PRANA 2.0 Electric Bike लॉन्‍च, मिलेंगी 150 किलोमीटर की रेंज

PRANA 2.0 Electric Bike launched, will get a range of 150 kilometers

  • PRANA  2.0 बाइक के साथ PRANA Elite बाइक भी लॉन्‍च

अमेरिका में NASDAQ से सूचीबद्ध श्रीवरू होल्डिंग लिमिटेड (Srivaru Holding Ltd.) ने PRANA 2.0 Electric Bike को लॉन्‍च किया है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत 2,55,150 (एकस शोरूम चेन्‍नई) है। वहीं इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने में 150 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा कम्‍पनी ने PRANA Elite इलैक्ट्रिक बाइक को भी लॉन्‍च किया है, जो 3,20,250 रुपये (एक्‍स शोरूम) की कीमत (Price) में आती है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने में 250 किलोमीटर की रेंज देती है।  

बता दें कि इस कम्‍पनी की पहली इलैक्ट्रिक बाइक PRANA थी, जिसका वर्ष 2021 में लॉन्‍च किया था। कम्‍पनी ने इस बाइक के निर्माण में लगभग $15 मिलियन का निवेश किया था। वहीं ने PRANA 2.0  Electric Bike, 2021 में लॉन्‍च की गई प्रेना बाइक का अपडेट मॉडल है।

इन्‍हें भी पढ़े… 75000 की शुरूआती कीमत के साथ तीन OLA Electric Bike लॉन्‍च, मिलेगी 248 km की अधिकतम रेंज

PRANA  2.0 इलैक्ट्रिक बाइक स्‍पेशिफिकेशन

FeatureEliteGrand
Price₹3,20,250₹2,55,150
Top Speed*123 Km/h123 Km/h
Certified Range*250 Km150 Km
ModesPractice, Drive, Sports, ReversePractice, Drive, Sports, Reverse
Colours
Charging Time8 Hrs5 Hrs
Peak Power10 kW10 kW
Instrument DisplaySmart DigitalSmart Digital
PRANA 2.0 Electric Bike with red colour

दो साल तक कई परीक्षण के बाद PRANA  2.0 Electric Bike हुई लॉन्‍च

कम्‍पनी के संस्‍थापक और सीईओ मोहनराज रामासामी द्वारा बताया गया है कि हमने इस इलैक्ट्रिक बाइक का दो साल तक कई परीक्षण किए हैं और आज हम इसे लॉन्‍च कर रहे हैं। वहीं कोयंबटूर स्थित कम्‍पनी का लक्ष्‍य लगभग 10 हजार इलैक्ट्रिक बाइकों को बेचने का है।

अपडेटेड PRANA  2.0 में 100 से ज्‍यादा घटक शामिल किए गए

सीईओ ने बताया कि PRANA  2.0 बाइक को मौजूदा बाइक की तुलना में कई बदलाव किए गए है और 100 से अधिक नए घटक शामिल किए गए हैं। इलैक्ट्रिक बाइक का निर्माण कोयंबटूर स्थि‍त प्‍लांट में हो रहा है और कम्‍पनी लगभग 2 हजार यूनिट का उत्‍पादन एक महीने में करने में सक्षम है। उन्‍होंने आगे कहा कि कम्‍पनी एशियन देशों में इलैक्ट्रिक बाइकों का विस्‍तार करने से पहले घरेलू बाजार को प्राथमिकता देगी और बाद में सिंगापुर और मलेशिया जैसे एशियन देशों में अपनी बाइकों की बिक्री करेगी।

 इन्‍हें भी पढ़ें… 19.5 लाख रुपये में Ducati Hypermotard 950 SP बाइक मॉडल लॉन्‍च, कावासाकी Z900RS, सुजुकी हायाबुसा से होगा मुकाबला

कम्‍पनी लगभग 100 शाखाएं खोलने पर विचार कर रही है, जिसमें फ्रेंचाइजी और कम्‍पनी के स्‍वामित्‍व वाली शाखाएं शामिल होंगी। शुरूआत में कम्‍पनी बड़े शहरों पर ध्‍यान केन्द्रित कर रही है और कम्‍पनी को 1 या 2 साल में 100 शाखाएं खुलने की उम्‍मीद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि, श्रीवरू मोटर्स अपने उत्‍पाद लाइनअप में बढ़ोत्‍तरी करने में लगी हुई और साथ ही अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्‍यान केन्द्रित कर रही है। भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए तमिलनाडु महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। तमिलनाडु में इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग देश की कुल मांग का 40% प्रतिशत हिस्‍सा है।

इन्‍हें भी पढ़े… जल्‍द आयेगा दुनिया का पहला TVS Jupiter CNG Scooter, इस दिन होगा लॉन्‍च

Leave a comment