Ranbir Kapoor New Car: रणवीर कपूर ने हाल ही में अपनी लग्जरी कारों के सेगमेंट में एक और New Car Bentley Continental GT को शामिल कर लिया है। सोशल मीडिया कार के साथ उनकी वीडियो वायरल हो रही है।
Ranbir Kapoor New Car Bentley Continental GT: महंगी-महंगी गाडि़यों का शौक ज्यादातर सभी बड़े लोग रखते हैं, चाहे कोई बड़ा सेलिब्रिटी हो या कोई राजनेता। सभी महंगी गाडि़यों से अपना स्टेटस शोअप करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे ही यहां रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) जोकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बड़ी फिल्मे दी हैं। Ranbir Kapoor को महंगी-महंगी लग्जरी गाडि़यां रखने के शौक है।
अभिनेता रणवीर कपूर ने अपनी लग्जरी गाडि़यों के खेमे में अब एक और नई लग्जरी कार को शामिल कर लिया है। उन्होंने हाल के समय में एक New Bentley Continental GT Car Buy की है। Ranbir Kapoor को मुम्बई शहर में इस कार को चलाते हुए देखा गया है और उन्होंने अपनी कार के साथ कई फोटो शूट भी करायें हैं। रणवीर कपूर के कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। सोशल मीडिया पर रणवीर कपूर के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की कारों की नम्बर प्लेटों पर ज्यादातर देखा गया है कि सभी कारों पर नम्बर ‘8’ या ‘8000’ अंकित होता है। जानकारी के अनुसार यह नम्बर उनकी मां की जन्मतिथि का नम्बर है।
इन्हें भी पढ़ें… Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार
Ranbir Kapoor New Car Bentley Continental GT Specification & Feature
अभिनेता रणवीर के द्वारा खरीदी गई कार शेफायर ब्लू रंग के डार्क शेड में है। इसमें अलॉय व्हील दिये गये हैं। वहीं, इस कार के केबिन में पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और मल्टी स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसके अलावा इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध कराया गया है।
Ranbir Kapoor New Car Bentley Continental GT Price
रणवीर कपूर के पास जितनी भी लग्जरी कारें मौजूद उनकी कीमत करोड़ो में होती है। हाल ही में रणवीर कपूर के द्वारा खरीदी गई नई कार की कीमत (Ranbir Kapoor New Car Price) भारतीय बाजार में 5.22 करोड़ रुपये है।
Bentley Continental GT Engine Specification
Ranbir Kapoor New Car में 4.0 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 770 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 542 Bhp की पावर देता है। साथ ही, इस इंजन को 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, यह कार दूसरे इंजन में भी उपलब्ध होती है, यह 6.0 लीटर W12 इंजन के विकल्प में मौजूद है। यह 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और 650 का पावर देता है। वहीं Bentley Continental GT Car Mileage लगभग 12.9 kmpl का रहता है।
Ranbir Kapoor Car Collection
रणवीर कपूर कार कलेक्शन में कई कारें मौजूद हैं। उनके गैराज में कई लग्जरी कारों को देखा गया है। हाल ही में रणवीर कपूर ने अपनी कार सेगमेंट में नई कार Land Rover Range Rover LWB Autobiography शामिल की है। इसके साथ ही रणवीर कपूर के पास Mercedes-AMG G63, Audi A8L और Audi जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा Land Rover Range Sport Car भी उनके पास है।
इन्हें भी पढ़ें…
Kangana Ranaut New Car: कंगना रनौत ने खरीदी नई Mercedes कार, जाने 3 करोड़ की कार के फीचर्स
Lexus NX 350h Overtrail: लेक्सस की धांसू कार लॉन्च, THAR जैसा कलर, फीचर्स कर देंगे हैरान