Range Rover SUV Price: रेंज रोवर खरीदने वालों का सपना होगा पूरा, 56 लाख रुपये तक घटेगी कीमत, जानें पूरी डिटेल

Range Rover Price India: The dream of those who buy Range Rover SUV will be fulfilled, the price will reduce by Rs 56 lakh, know the complete details.

  • रेंज रोवर स्‍पोर्ट की डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार

Range Rover SUV Price in India: टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली लक्‍जरी कार निर्माता ब्रांड जगुआर (Jaguar) अपनी रेंज रोवर एसयूवी (SUV) की कीमत का बड़ा हिस्‍सा कम करने जा रही है। जी हां, रेंज रोवर के लिए कम्‍पनी भारत (Range Rover SUV Price) में लगभग 56 लाख रुपये की कटौती की है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्‍योंकि जगुआर ने अपने प्रमुख लैंड रोवर और लैड रोवर Sport की असेंबलिंग लोकल स्‍तर पर होने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Range RoverSUV Price in India: यानी कम्‍पनी अपनी इन प्रमुख कारों को असेंबल भारत देश के अन्‍दर ही करेगी, जिसके चलते यह कार भारतियों को लगभग 56 लाख रुपये सस्‍ती मिलेगी। हालांकि इन मॉडलों का उत्‍पादन भारत बाहर के यूके में ही होगा। कम्‍पनी ने कहा है कि लोकल स्‍तर पर कारों के असेंबल होने से वेटिंग पीरियड बढ़ने की समस्‍या से छुटकारा मिलेगा, जिससे समय पर ग्राहकों को गाडि़यां उपलब्‍ध हो पायेंगी।  

Range Rover

JLR के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर लेनार्ड होर्निक द्वारा बताया गया कि कुछ वर्षों से भारतीय देश की बेहतरीन इकॉनॉमी रही है और यह देश स्थिर भारत रहा है। रेंड रोवर और रेंज रोवर स्‍पोर्ट एसयूवी के भारत में लोकल स्‍तर पर असेंबल से सबसे एडवांस लक्‍जरी एसयूवी फैमिली का अपनी स्थिति मजबूत करने में महत्‍वपूर्ण कदम होगा।   

Range Rover SUV डिलीवरी समय

बता दें कि जिन ग्राहकों ने Range Rover Sport के लिए बुंकिंग की है, उन लोगों को कार की डिलीवरी (Range Rover Sport Delivery Time) होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। कम्‍पनी इसकी डिलीवरी 16 अगस्‍त 2024 के बाद से ही शुरू कर सकती है। और वहीं बात करें Rang Rover की तो इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है।

Range Rover

Range Rover SUV Price

Range Rover की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत की शुरूआत 2.36 करोड़ रुपये (एकस शोरूम) से होती है। वहीं इसका दूसरा मॉडल रेंज रोवर बेलार की कीमत 87.90 लाख रुपये (एकस शोरूम) और रेंज रोवर स्‍पोर्ट मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपये है। इसके अजरवा रेंज रोवर इवो की कीमत 67.90 लाख रुपये (एकस शोरूम) है।

Range Rover SUV इंजन

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में वेरिएंट में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 394 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इसके दूसरे HSE वेरिएंट में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 346 बीएचपी पावर और 700 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। HSE वेरिएंट को कम्‍पनी डीजल और पेट्रोल विकल्‍प में डायनामिक SE वेरिएंट पेश करने वाली है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment