25000 रुपये में घर ले जायें Royal Enfield Bullet 350, जानें EMI प्‍लान और ऑन रोड कीमत

Royal Enfield Bullet emi: Take home Royal Enfield Bullet 350 for Rs 25,000, know EMI plan and on-road price

  • कई कलर वेरिएंट में मिल रही बुलट बाइक
  • तीन साल तक के लिए उपलब्‍ध ईएमआई प्‍लान

भारत में रॉयल एनफील्‍ड बुलट 350 (Royal Enfield Bullet 350) काफी लोकप्रिय बाइक है। खासकर युवाओं के पास इस बाइक को ज्‍यादातर देखा जाता है। लेकिन जिन लोगों के पास यह बाइक नहीं है और वो इसकों खरीदना चाहते हैं तो वह इसकी कीमत को लेकर कन्‍फ्यूजन में दिखाई देते हैं। इस लेख में हम Royal Enfield Bullet 350 ऑन रोड कीमत (On Road Price), ईएमआई प्‍लान्‍स (Emi Plans) और बाइक के स्‍पेशिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रॉयल एनफील्‍ड बुलट 350 कीमत और ईएमआई प्‍लान (Royal Enfield Bullet 350 On Road Price And EMI Plans)

Military Black And Red Variant: रॉयल एनफील्‍ड बुलट 350 बाइक कलर वेरिएंट के आधार पर कीमत अलग-अलग हो सकती है। Royal Enfield Bullet 350 मिलिट्री ब्‍लैक और मिलिट्री रेड की ऑन रोड (On Road Price) कीमत की बात करें तो यह 1,99,152 रुपये है। यह कलर वेरिएंट 25 हजार रुपये के डाडन पेमेंट देकर इसे खरीदा जा सकता है और आपको इसके लिए 9.7 प्रतिशत की ब्‍याज चुकानी होगी। बुलट 350 का मासिक 5,595 EMI, तीन साल तक चुकाना होगा।

Royal Enfield Bullet side View

Black Colour Variant: Bullet 350 के तीसरे कलर वेरिएंट ‘ब्‍लैक गोल्‍ड’ को आप 2,50,351 के On Road Price में पा सकते हैं। इसका मासिक EMI 7,240 का चुकाना पड़ेगा जो कि 3 वर्ष के लिए होगा। वहीं 25 हजार रुपये का डाउन पेंमेंट चुकाकर इसे आप घर ले जा सकते हैं। इसकी इस वेरिएंट पर ब्‍याज दर 9.7 की रहेगी।

Military Silver Red And Silver Black: रॉयल एनफील्‍ड की बाइक के सिल्‍वर रेड और मिलिट्री सिल्‍वर ब्‍लैक को कलर को 2,09,801 रुपये की कीमत (ऑन रोड) पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है। इसका मासिक EMI प्‍लान 5,937 रुपये और ब्‍याज दर 9.7 प्रतिशत है। 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर आप इसे अपना बना सकते हैं।

नोट: शहरों के हिसाब से ऑन रोड कीमत अलग-अलग हो सकती है। हमारे द्वारा बताई गई की ऑन रोड कीमत दिल्‍ली एनसीआर की है।

कलर वेरिएंट डाउन पेंमेंट मासिक EMIवर्ष
मिलिट्री ब्‍लैक25,0005,5953 साल
मिलिट्री रेड25,0005,5953 साल
‘ब्‍लैक गोल्‍ड25,0007,2403 साल
मिलिट्री सिल्‍वर रेड25,0005,9373 साल
मिलिट्री सिल्‍वर ब्‍लैक25,0005,9373 साल
Royal Enfield Bullet Engine

Royal Enfield Bullet 350 इंजन पावर

रॉयल एनफील्‍ड 350 की इंजन (Engine) क्षमता की बात करें तो यह बाइक काफी पावरफुल इंजन के साथ आती है। इसमें 34cc एयर कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर J- सीरियस पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध कराया जा रहा है, जो 20.4 Ps की पावर और 27nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही इसमें 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है। वहीं Bullet 350 Bike एक लीटर पेट्रोल में 37 किलोमीटर का माइलेज (Mileage) मिलता है।

इंजन हाईलाइट…

  • Engine Capacity – 349 cc
  • Mileage – 35 kmpl
  • Transmission- 5 Speed Manual
  • Kerb Weight- 195 kg
  • Fuel Tank Capacity- 13 litres
  • Seat Height- 805 mm

Royal Enfield Bullet 350 फीचर्स और स्‍पेशिफिकेशन  

बुलट 350 का वजन 195 kg का है। वहीं इसमें फ्यूल टेंक क्षमता 13 लीटर की है। इसमे टैल लाइट, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और हैलोजन हैंडलाइट जैसे फीचर्स (Features) मिलते है। अधिक जानकारी कम्‍पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment