samsung galaxy s24 FE का डिजाइन का हुआ खुलासा, 50Mp कैमरा के साथ पावरफुल बैटरी बैकअप

samsung galaxy s24 FE design revealed, powerful battery backup with 50Mp camera

किफायती दाम में होगा सेमसंग का यह फोन  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

samsung galaxy s24 FE Design: सैमसंग कम्‍पनी एक बार फिर अपने नए मोबाइल फोन को लेकर चर्चाओं में है। जी हां,  Samsung  जल्‍द भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों को किफायती दाम पर बेहद खूबसूरत स्‍मार्टफोन देने जा रही है। जिसका नाम ‘सेमसंग गैलेक्‍सी एस24 एफई’ (samsung galaxy s24 FE) है। हाल ही में इस के डिजाइन की जानकारी सामने आई है। हालांकि यह जानकारी सेमसंग कम्‍पनी की ओर आधिकारिक नहीं है।

अफवाह या लीक में सामने आई जानकारी के चलते इस स्‍मार्टफोन में ब्‍लैक और ग्रीन का कलर का इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे फोन काफी शानदार लुक (Design) में दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की ओर तीन कैम (Camera) लगे हुए है, जिससे लगता है कि कैमरे में उच्‍च पिक्‍सल दिया होगा। इसका डिजाइन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्‍सी S24 Plus और S24 से मेल खाता है। तो चलिये जानते हैं samsung galaxy s24 FE के स्‍पेशिफिकेशन के बारे में।

samsung galaxy s24 FE Design (डिजाइन)

हाल ही में खुलासा किए गए ‘सेमसंग गैलेक्‍सी एस24 एफई‘ का लुक बेहतरीन नजर (Design) आ रहा है। यह मोबाइल ब्‍लैक और हरे रंग में है, जो पीछे की साइड, तिरछे तरीके से दो भागों में अलग-अलग कलर का दिखाई देता है। साथ ही फोन के पीछे एक जैसे तीन कैमरे दिखाई दे रहे है।

samsung galaxy s24 FE Design

वहीं फोन के साइड की बात करें तो साइड में ‘ग्रे’ रंग दिया हुआ है, जिससे लगता है कि यह मैटल बॉडी के साथ है। साथ ही फ्रेम के दाहीने ओर वॉल्‍यूम रॉकर और पावर बटन उपलब्‍ध कराया गया है और वहीं थोड़ा नीचे की ओर यूएसबी सी पोर्ट, प्राइमरी स्‍पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और सिम ट्रे दी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट से जानकारी है कि इस स्‍क्रीन 6.65 इंच की है और इसमें एमोलेड पैनल मिलने वाला है।

SpecificationFeatures
कैमरा50 MP (Rear)
बैटरी 4500mAh
चिप सेट Exynos 2400
चार्जिग स्‍पीड 25W
__________Features Highlights

samsung galaxy s24 FE प्रोसेसर कैमरा और बैटरी

माना जा रहा है कि सम्‍भवत: samsung galaxy s24 FE फोन में Exynos 2400 चिप सेट (Processor) मिल सकता है। जिसमें प्राइम कोर्टेक्‍स X4 कोर के लिए 3.11 गीगाहट्स की ग्‍लॉक स्‍पीड होगी। वहीं इसमें एड्रायड 14 पर आधारित OneUI 6.1 उपलब्‍ध होगा और साथ ही इसे कई AI फीचर्स प्रोग्राम से लैस किया जायेगा।

फोन की जारी तस्‍वीरों में पीछे की ओर 3 तीने कैमर (samsung galaxy s24 FE Camera) उपलब्‍ध कराये गये हैं। जिससे माना जा रहा है यह 50 मेगा पिक्‍सल, 12 मेगा पिक्‍सल अल्‍ट्रावाइड लेंस और 10 मेगा पिक्‍सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं सेमसंग galaxy s24 FE बैटरी पावर (Battery) की बात करें तो इसमें उम्‍मीद जताई जा रही है कि 4500mAh की बैटरी का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। और साथ ही इस फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग और 25 वाट फास्‍ट चार्जिंग मिलने वाली है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Vivo X Fold 3 Pro फोल्‍डेबल फोन 32 Mp सेल्‍फी कैमरा और 5700 mAh की बैटरी के साथ लॉन्‍च, जानें कीमत के साथ सभी फीचर्स   

भारत का पहला वाटरप्रूफ OPPO F27 Pro+ 5G इस दिन होगा लॉन्‍च, फीचर्स का हुआ खुलासा

Leave a comment