Samsung Galaxy Z Flip 6 के डिजाइन के साथ फीचर्स का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy Z Flip 6 के मॉडल की झलक वेबसाइट ‘गीकबेंच’ पर देखी गई है। इसमें इस फोन के स्‍पेशिफिकेशन डिटेल दी गई है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 design and features revealed

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy Z Flip 6: सैमसंग स्‍मार्टफोन कम्‍पनी अपने प्रीमियम फोल्‍ड और फ्लिप स्‍मार्टफोन को पेश करने की तैयारियों में लगा हुआ और अगले महीने ही इसे लॉन्‍च (Launch Date) भी कर सकता है। Samsung Galaxy Z Flip 6 के मॉडल की झलक वेबसाइट ‘गीकबेंच’ पर देखी गई है। इसमें इस फोन के स्‍पेशिफिकेशन डिटेल दी गई है। तो चलित जानते है कैसा होगा  Samsung Galaxy Z Flip 6 स्‍मार्टफोन।

Camera50M
Display6.7 Inch
Processorक्‍लाकॉम स्‍नैप ड्रैगन 8 Gen 3
Ram12GB रैम
Battery4000 mAh
___________Features Highlight

गीकबेंच लिस्टिंग से मिली जानकारी

गीकबेंच डेटाबेस से मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन में ‘SM-F741B’ मॉडल नम्‍बर दिया जा सकता है। वहीं डिवाइस में मल्‍टी कोर टेस्‍ट में 6,857 और सिंगल कोर राउंड में 2,247 का स्‍कोर प्राप्‍त किया है। यह फोन क्‍वालकॉम चिपसेट के साथ पाइनएप्‍पल मदर बोर्ड के साथ उपलब्‍ध कराया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6  में 12GB रैम दी जाने वाली है। गीकबेंच के डेटाबेस में क्‍लाकॉम स्‍नैप ड्रैगन 8 Gen 3 मेड फॉर गैलेक्‍सी Soc प्रोसेसर होने की जानकारी मिलती है, जिसमें 3.4 GHz की हाई स्‍पीड मिलती है। और ग्राफिक्‍स हेतु Adreno 750 GPU मिलने की सम्‍भावना है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्‍पेशिफिकेशन

सम्‍भावित तौर पर इस नए फोल्‍डेबल मोबाइल फोन में काफी हाई फीचर्स (Features) मिल सकते हैं। Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन में 6.7 इंच की स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले दी जा सकती है और 3.4 इंच की डायनामिक Amoled 2x स्‍क्रीन, FHD रेजोल्‍यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6

इसमें पावरफुल प्रोसेसर क्‍वॉलकॉम स्‍नेपड्रेगन 8 जनरेशन 3 चिप, 8GB से लेकर 12GB रैम के साथ 510 जीबी इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। साथ ही, कैमरा 50MP के साथ काफी पावरफुल होने जा रहा है और सेल्‍फी हेतु 10 MP का फ्रंट कैमरा (Camera) मिल सकता है। और वहीं बैटरी (Battery) 4000 mAh होने का अनुमान है, जो 25 वाट की चार्जिंग पावर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip 6 Mobile में AI तकनीक फीचर्स का भी ध्‍यान रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मची लूट ! वाटर प्रूफ OPPO F27 Pro+ 5G में मिल रहा 64MP कैमरा और पावरफुल बैटरी, हुआ लॉन्‍च

Leave a comment