भारत में लॉन्‍च हुआ Samsung नया फोल्‍डेबल Galaxy Z Flip 6 फोन, 12GB रैम के साथ दो मैमोरी विकल्‍प

Samsung Galaxy Z Flip 6 launched in india

  • 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्‍पले
  • सेल्‍फी और रील्‍स बनाने हेतु 10MP का कैमरा

Samsung Galaxy Z Flip 6 : लम्‍बे समय से ‘गैलेक्‍सी जेड’ सीरीज की नई जनरेशन फोन इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्‍म हो गया है। सैमसंग का मुड़ने वाला स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 भारत के बाजार में लॉन्‍च हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फोन को कई शानदार कलर के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें सिल्‍वर सैडो, यल्‍लो, मिन्‍ट और ब्‍लू कलर शामिल हैं। साथ ही, जेड फ्लिप मोबाइल फोन को 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज में खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते है Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन के बारे में औ‍र अधिक जानकारी।

Samsung Galaxy Z Flip 6 कीमत

सैमसंग का यह फोल्‍डेबल मोबाइल फोन 12जीबी रैम + 256 जीबी मैमोरी और 12जीबी रैम + 512जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है। 12जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला फोन 1,09,999 रुपये की कीमत (कीमत) में उपलब्‍ध हो रहा है। वहीं 12जीबी रैम + 512जीबी मैमोरी वाला फोन 1,21,999 रुपये में मिलेगा।

12जीबी रैम + 256 जीबी मैमोरी1,09,999 रुपये
12जीबी रैम + 512जीबी मैमोरी 1,21,999 रुपये
____Price Highlights

Samsung Galaxy Z Flip 6 front and back
इन्‍हें भी पढ़ें… Samsung Galaxy S24 Ultra एक और नए कलर ‘टाइटेनियम यल्‍लो’ के साथ लॉन्‍च, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 6  डिस्‍प्‍ले  

सैमसंग के जेड फ्लिप 6 फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्‍पले (Display) उपलब्‍ध कराई गई है। इसका रेजोल्‍यूशन 2640 x 1080 पिक्‍सल का मिलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। कम्‍पनी द्वारा इसकी डिस्‍प्‍ले को infinity Flex Display नाम से पुकारा जाता है।

Galaxy Z Flip 6  प्रोसेसर

Z Flip 6 फोन 6 एंड्रॉयड 14 आधारित One Ui 6.1.1 पर काम करता है। वहीं क्‍वालकॉम स्‍नेपड्रेगन 8 जन 3 ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर उपलब्‍ध कराया गया है। यह 3.3 गीगा हर्ट्ज की क्‍लॉक स्‍पीड पर काम करता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… OnePlus Ace 3 Pro लॉन्‍च तारीख का ऐलान, मिलेगा 16 Mp सेल्‍फी कैमरा और पावरफुल बैटरी, जानें पूरी डिटेल

Galaxy Z Flip 6  रैम और मैमोरी

सैमसंग के यह फोन 12जीबी की रैम (RAM) के साथ दो इंटरनल स्‍टोरेज विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है, जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम के साथ 512जीबी मैमोरी (Memory) उपलब्‍ध हो रही है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 foldable phone

Galaxy Z Flip 6  रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा

इस फोल्‍डेबल फोन के रियर कैमरे के लिए डुअल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50Mp Wide Angle OIS सेंसर कैमरा (Camera) मिलता है। जिसके साथ 2.2 अपर्चर 12MP Ultra Wide Angle लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्‍फी हेतु 10MP Camera दिया जा रहा है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्‍हें भी पढ़ें… Vivo Y58 5G फोन 8GB रैम के साथ लॉन्‍च, मिल रहा 6000mAh बैटरी और 8MP सेल्‍फी कैमरा

Galaxy Z Flip 6  बैटरी

फोन में अच्‍छा बैकअप बनाए रखते हेतु Galaxy Z Flip 6  में 4000 mAh की बैटरी (Battery) दी गई है। साथ ही इस फोन को फास्‍ट चार्ज करने के लिए 25 वाट चार्जर का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्‍टम मिलता है।  

Galaxy Z Flip 6  अन्‍य फीचर्स

सैमसंग के Foldable मोबाइल फोन में 5.3 ब्‍लूटूथ, वाईफाई 6E और सिक्‍योरिटी के लिए सैमसंग Knox और Knox Vault की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यह फोन गैलेक्‍सी Z Flip 6 IP48 रेटिंग के साथ आता है।  

Leave a comment