BYD Seal Review: 37 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज, 3 ड्राइविंग मोड से मिलता अलग-अलग एक्‍सपीरियंस

BYD Seal Review: चीनी कार निर्माता कम्‍पनी BYD अपनी नई ईवी BYD Seal Sedan EV को कर चुकी है। आज हम इसकी पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं।

  • BYD सील की कीमत 41 लाख रुपये से शुरू
  • BYD Seal EV तीन वेरिएंट में उपलब्‍ध
  • Seal Electric Car ई-प्‍लेटफार्म 3.0 सेटअप पर आधारित
  • 37 मिनट में होती 10 से 80 प्रतिशत चार्ज
BYD Seal Review

BYD Seal Review: BYD एक चीन की इलैक्ट्रिक कार निर्माता कम्‍पनी है। कम्‍पनी ने अपनी शुरूआत इलैक्ट्रिक बसें बनाने से की थी। उसके बाद में कम्‍पनी ने 2021 में भारत में अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार E6 लेकर आई थी और बाद में BYD Atto 3 लॉन्‍च हुई थी। वहीं अब कम्‍पनी अपनी तीसरी EV लेकर आई है। कम्‍पनी की तीसरी कार BYD Seal सेडान है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाहरी डिजाइन BYD Seal Review

BYD Seal Sedan का पीछे का व्‍यू।

BYD Seal Review: BYD सील सेडान का एक्‍सटीरियर डिजाइन ओसियन एक्‍स कॉन्‍सेप्‍ट पर आधारित है। इस इलैक्ट्रिक सेडान में 0.21CD के ड्रैग गुणांक के साथ एक एयरोडायनामिक बॉडी उपलब्‍ध होती है।

इसके फ्रंट में स्प्लिट लाइटिंग दी गई है। BYD Seal की हैडलाइट बम्‍पर के कोने पर है और LED डीआरएल बम्‍पर के नीचे लगाये हैं। इसके अलावा इसके टेल लाइट की बात करें तो कार के रियर में फूल एलईडी लाइटबार मिलता है।

Side View

वहीं इसमें 19 इंच के अलॉय व्‍हील मिलते हैं और बोनट के नीचे 50 लीटर फ्रंट चार्जिंग के लिए उपलब्‍ध कराया गया है। इसके अलावा में इस कार के डिजाइन को और भी शानदार इसका रूफ बनाता है, जो कूपा जैसे कांच का बना हुआ है और यह गर्मी से भी दूर रखता है। इस इलैक्ट्रिक कार के रियर में एलईडी टेललाइट मिलती है जो बूट की लम्‍बाई तक फैली हुई है। 

BYD सील सेडान इंटीरियर डिजाइन

Cabin View And Front Seat

BYD Seal इलैक्ट्रिक कार के केबिन (Cabin) में 400 लीटर का बूट स्‍पेस दिया गया है। इस के इंटीरियर का डिजाइन काफी शानदार और लक्‍जरी है। पूरी सेडान में हाई क्‍वालिटी लेदर का प्रयोग किया गया है, इसके साथ ही ट्रिम पीसेज मेटल फिनिश मिलता है।

Sunroof Interior

वहीं इसकी फ्रंट सीटे वेंडिलेटेशन के साथ मिलती हैं। इसके रियर की सीटे पीछे की तरफ झुकी हुई हैं जिससे पेसेंजर का लम्‍बे सफर के दौरान थकावट महसूस नहीं होती है।    

BYD सील सेडान केबिन फीचर और सेफ्टी

इस इलैक्ट्रिक कार के फीचर्स (Feature) में 15.6 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम है जो एडजस्‍टमेंट के हिसाब से घूम भी सकता है और आप चाहे तो इसे लैंडस्‍केप या पोर्ट्रेट में एडजस्‍ट कर सकते हैं। BYD द्वारा बड़े इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के चलते सब मैन्‍यू में एयर कंडीशनिंग सिस्‍टम के साथ अधिकतर कंट्रोल को हटा गया गया है।

feature

इसके साथ ही इसमें 10.25 इंच का डिजिटल डिस्‍प्‍ले स्‍टीयरिंग के पीछे दिया गया है और इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इसमें 2 वायरलेस चार्जिग पैड, 3 स्‍पोक मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टीयरिंग और पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है। साथ ही, इसके सेफ्टी फीचर्स (Safety) में 9 एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इस कार ने सुरक्षा के मामले में NCAP से 5-स्‍टार रेटिंग प्राप्‍त की है।

BYD Seal Electric EV बैटरी पैक और रेंज

BYD की Seal EV को तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें प्रीमियम रेंज, परफॉर्मेंस वेरिएंट और डायनामिक रेंज वेरिएंट उपलब्‍ध होते हैं। Seal के प्रीमियम और डायनामिक वेरिएंट में को सिंगल मोटर और रियर व्‍हील ड्राइव सेटअप के साथ आती है। इसके अलावा कम्‍पनी ने इसका तीसरा परफॉर्मेंस वेरिएंट ऑल्‍ व्‍हील ड्राइव और दो इलैक्ट्रिक मोटर्स के साथ उपलब्‍ध कराया गया है।    

Exterior sunroof

Seal Electric Car ई-प्‍लेटफार्म 3.0 सेटअप पर आधारित है। इसमें 800V का इलैक्ट्रिक आर्किटेक्‍चर मिलता है और इसमें ब्‍लैड LFP की सुविधा भी दी गई है।

वहीं इसके बैटरी पैक (Battery Pack) इसके डायनामिक वेरिएंट में 61.44 kwh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी रेंज (Range) 510 किलोमीटर तक है। साथ ही, इसके अन्‍य वेरिएंट परफॉर्मेंस वेरिएंट और प्रीमियम वेरिएंट 82.56 kwh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 580 kmph और 650 kmph का रेंज देती है।

इसके बैटरी पैक 150Kw तक के DC फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है। जो 10 से 80 प्रतिशत तक की बैटरी को 37 मिनट में चार्ज कर देता है। वहीं इस कार को फुल चार्ज करने में 8.6 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा यह BYD Electric Car मात्र 6 सेकेंट में 0-100 kwph रफ्तार बना सकता है।   

     

BYD Seal Electric EV पावर ट्रेन

प्रीमियम और डायनामिक वेरिएंट जो सिंगल इलैक्ट्रिक मोटर से चलता है। यह 360 एनएम का टॉक जनरेट करता है और 308 बीएचपी का पावर देता है। वहीं इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट जो दो इलैक्ट्रिक मोटरों से संचालित होता है, जो संयुक्‍त रूप से 670 एनएम का पीर्क टॉक जनरेट करता है और 523 बीएचपी की पावर देता है।

बता दें कि, BYD Seal के सभी वेरिएंट में ड्राइविंग के तीन मोड आते हैं, जिसमें नॉर्मल, ईको, स्‍पोर्ट शामिल है। तीनों ड्राइविंग मॉड में अलग-अलग ड्राइविंग एक्‍सपीरियंस मिलता है।

इस कार की स्‍पीड काफी अच्‍छी जो 0-100 किमी की स्‍पीड 3.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसके अलावा ड्राइविंग अगर चेंज कर दिया जाता है तो स्‍टीयरिंग व्‍हील का फील और डंपिंग लेवल भी बदल जाता है। वैसे तो इसका स्‍टीयरिंग काफी स्‍मूद है।

BYD Seal Electric EV Price

VariantPrice
Seal DynamicRs. 41.00 Lakh
Seal PremiumRs. 45.55 Lakh
Seal PerformanceRs. 53.00 Lakh
इन्‍हें भी पढ़ें…

Kia Partnership with Body Deol: किआ ने कार कनेक्‍टेड टैक्‍नोलॉजी के लिए Body Deol से की पार्टनरशिप

Mahindra XUV 3XO: मिलेगा अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ, Teaser Video जारी

Mahindra Bolero Neo Plus दो वेरिएंट में Launch, बोलेरो नियो से ज्‍यादा ताकवर Engine

Leave a comment