भारत में जल्‍द लॉन्‍च होने जा रही 7 सीटर Upcoming SUV, मिलेगा बड़ा बूट स्‍पेस और दमदार इंजन

7 Seater Upcoming SUV : भारत में कई वाहन निर्माता कम्‍पनियां 7 सीटर SUV को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इन एसयूवी दमदार इंजन के साथ नए फीचर्स उपलब्‍ध होंगे।

7 seater Upcoming SUV is going to be launched in India soon, will get big boot space and powerful engine

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में 7 सीटर एसयूवी की डिमांग में बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है।  7 सीटर एसयूवी को ज्‍यादा फैमिली मैम्‍बर वाले परिवार भी काफी पसंद करते हैं। वहीं भारत में इन एसयूवी की रेस में मारुति अर्टिगा सबसे आगे दिखाई देती है। इसके साथ ही भारत में महिन्‍द्रा बोलेरो, मारुति ईको, टोयोटा इनोवा और महिन्‍द्रा स्‍कॉर्पियो की भी बिक्री अच्‍छी खासी होती है।

7 सीटर एसयूवी में बूट स्‍पेस ज्‍यादा होने के कारण पेसेंजर को किसी भी प्रकार दिक्‍कत नहीं होती है और वह आराम से सफर कर सकते हैं। इसी के चलते भारत में चार पहिया निर्माता कम्‍पनियों 7 सीटर एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी ही तीन 7 Seater Upcoming SUV के बारे में, जो जल्‍द भारत में लॉन्‍च होने जा रही हैं। और साथ ही यह एसूयवी पावरफुल इंजन के साथ आधुनिक तकनीक के फीचर्स से लैस होगी।  

Nissan Compact MPV – 7 Seater Upcoming SUV

चार पहिया वाहन निर्माता निसान इंडिया जल्‍द ही भारतीय मार्केट को एक और नई एसयूवी देने जा रही है, जिसका नाम ‘निसान कॉम्‍पैक्‍ट एमपीवी’ है। यह एसयूवी रेनो ट्राइबर पर आधारित एसयूवी होगी। माना जा रहा है Nissan Compact MPV एसूयवी का इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स मैग्‍नाइट एसयूवी से लिया जा सकता है और साथ ही कुछ अन्‍य नई तकनीक के फीचर्स इसमें शामिल किए जा सकते हैं।  इसके अन्‍तर्गत 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 71 बीएचपी की पावर साथ 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Kia Carens EV

भारत में किआ इंडिया कम्‍पनी किफायती दाम में ‘किआ कैरेंस’ ईवी को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कम्‍पनी किआ कैंरेस के साथ साइरोस ईवी को भी लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं। कम्‍पनी इन दोनों कारों सम्‍भावित तौर पर वर्ष 2025 में लॉन्‍च कर सकती है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग 22 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 26 लाख रुपये की कीमत में उपलब्‍ध हो सकती है। बता दें कि अभी फीचर्स व अन्‍य डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है।

Maruti Suzuki Compact MPV

मारुति सुजुकी इंडिया भी अपने सेगमेंट में 7 सीटर कॉम्‍पैक्‍ट MPV एसयूवी को शामिल करने जा रही है। माना जा रहा है यह एसयूवी जापान स्‍पेक स्‍पैसिया पर आधारित हो सकती है। वहीं जेड सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि यह इंजन स्विफ्ट हैचबैक में दिया गया है। वहीं गैसोलीन यूनिट को कम्‍पनी अपनी हाइब्रिड सिस्‍टम्‍ के साथ पेश कर सकती है। Suzuki Compact MPV की कीमत की बात करें तो यह एसयूवी 10 से लेकर 12 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में पेश हो सकती है।

ये भी पढ़े…

Mahindra XUV 3XO का जल्‍द होगा EV वर्जन लॉन्‍च, टाटा नेक्‍सोन को देगी चुनौती

टोयोटा के सुपर हाईब्रिड मॉडल Innova Hycross की बुकिंग हुई चालू, मिल रहा लम्‍बा Waiting Period

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में Audi Q8 Facelift लॉन्‍च, डिजाइन और फीचर्स में किया बदलाव

धाकड़ अवतार में आ रही New Hyundai Alcazar एसयूवी, इस दिन होगी लॉन्‍च, हुआ परीक्षण

Leave a comment