Skoda Kodiaq Discount Offer: स्कोडा कम्पनी ने अपनी Kodiaq कार कीमत कम करते हुए होली से पहली अपने ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया है।

Skoda Kodiaq Discount Offer: यदि आप SKODA कम्पनी की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो होली से पहले खरीद लें। स्कोडा ने Kodiaq SUV कार की कीमत में बदलाव किया है। पहले Skoda Kodiaq SUV Price 41.99 लाख रुपये था वहीं अब कम्पनी ने इसके प्राइस को 2 लाख रुपये घटाते हुए 39.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कर दिया है।
Skoda Kodiaq Discount Offer: वहीं स्कोडा ने Skoda Kodiaq Line Up वैरिएंट में कुछ बदलाव शामिल किया गया है। कोडियाक पहले स्पोर्टलाइन, L&K और स्टाइल ट्रिम्स में आती थी लेकिन अब कम्पनी ने इसे बंद कर दिया है और अब यह सिर्फ टॉप स्पेक में उपलब्ध होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने यह बदलाव किया गया है।

Skoda Kodiaq Features
कार के फीचर्समें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम्, 6 एयर बैग, बेहतरीन साउण्ड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट पावर विंडो जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं।
ये भी पढ़ें… Hyundai i20 N Line FaceLift का आया नया धांसू Update version, और भी ज्यादा Sporty अंदाज के साथ Launch
Skoda Kodiaq Engine
Skoda Kodiaq के इंजन की बात करें तो यह 2.0 लीटर पेट्रोल टर्बो में उपलब्ध होता है जो 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और 190 एचपी की पावर देता करता है। इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन साथ से जोड़ा गया है और इसमें चार सिलेंडर मिलते हैं। स्कोडा कोडियाक का इंजन काफी मजबूत है और यह कार के चारों पहियों को संचालित करता है।

वर्तमान समय में बाजार में किआ सोनेट, टाटा नेक्सन अैर हुंडई वेन्यू जैसी कई बेहतरीन कारें बाजार में मौजूद हैं। वहीं Skoda इन कारों का मुकाबले करने के लिए नई एसयूवी की तैयारी में लगी हुई है। हाल ही में स्कोडा की सब 4 मीटर कार टेस्टिंग करती हुई पाई गई थी, जिससे इसके डिजाइन के बारे में पता चला था। वहीं माना जा रहा था कि इसका इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन और तीन सिलेंडर के साथ पेश की जायेगा। यदि इसकी कीमत की बात करें तो 9 लाख से 14 लाख रुपये तक यह खरीदारी के लिए उपलब्ध हो सकती है।
वहीं यह कार MQB A0 IN प्लेटफार्म पर आधारित होंने वाली है। वहीं इस कार के बाजार में उपलब्ध होने की बात करें तो यह कार 2025 बाजार में बिक्री के लिए आ सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
अब THAR जैसा धाकड़ अवतार लेगी Mahindra New Bolero 2024, जल्द होगी Launch, जानें पूरी जानकारी
World Car Awards 2024: Kia की इस कार ने सभी के पछाड़ा, बनी दुनिया की बेस्ट Electric Car