- स्कोडा कुशाक को मिली है NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग
भारतीय बाजार में चार पहिया निर्माता कम्पनी में स्कोडा (Skoda) का नाम दिग्गज कम्पनियों में आता है। वहीं स्कोडा की कुशाक ने कम्पनी की कुल कारों में टॉप स्थान पाया है। इसके अन्तर्गत Skoda Kushaq ने बीते महीने 55.30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए 1070 यूनिट कारों की बिक्री की थी। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार कम कारें बेची हैं, साल 2023 में कम्पनी ने स्कोडा कुशाक की 2394 यूनिट कार बेची थी।
लेकिन पिछले साल के मुकाबले गिरावट के बावजूद भी इस बार स्कोडा की कुल कारों में टॉप पोजिशन बनी है। स्कोडा के कुल सेगमेंट में स्कोडा की हिस्सेदारी 50.88 प्रतिशत की रही है। तो चलिए जानते हैं Skoda Kushaq के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।
दूसरे नम्बर पर Skoda स्लाविया
वही स्कोडा कम्पनी कुल कारों में दूसरा नम्बर ‘स्लाविया’ का आता है। स्कोडा स्लाविया ने 793 यूनिट कारें बेची हैं। स्कोडा स्लाविया की जुलाई 2023 में 1654 यूनिट कारे बिकी थीं। वहीं वर्तमान समय में इस कार की बिक्री में 52 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं तीसरे नम्बर में स्कोडा कोडियाक कार आती है। इस कार ने जुलाई 2024 में 240 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 50.94 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है। साल 2023 में 159 कारों की बिक्री हुई थी। वहीं कम्पनी की कुल कार मार्केट शेयर की बात करें तो इसकी हिस्सेदारी 11.41 प्रतिशत की है।
Skoda Kushaq फीचर्स
स्कोडा कोडियाक में कई नई तकनीक के फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी हेतु 6 एयरबैग मिलते हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल और इंफोटेनमेंट के साथ ईएसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि स्कोडा की दो कारें स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक को NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
Skoda kushaq कीमत
भारतीय मार्केट के अन्तर्गत स्कोडा कुशाक 10.89 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलबध होती है। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 18.79 लाख रुपये है। साथ इसका भारत में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और हुंडई एलिवेट जैसी कारों से होता है।