
- एम्बिशन 1.0 TSI AT वेरिएंट से 2.35 लाख रुपये सस्ता है ऑनिक्स वेरिएंट
- सेफ्टी के लिए भी कई आधुनिक सुविधाएं शामिल
Skoda Kushaq onyx Automatic Variant: कुशाक के सेगमेंट सबसे सस्ती कारों में स्कोडा कुशाक ओनिक्स 1.0 TSI AT वेरिएंट (Skoda Kushaq onyx Automatic Variant) शामिल है। और इसे हाल ही में लॉन्च (Launch) किया गया है। वहीं इसकी कीमत ज्यादा नहीं है यह मात्र 13.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध होती है।
कुशाक कम्पन ने Skoda Kushaq onyx का पुराना मॉडल साल 2023 में लॉन्च किया था। 1.0 TSI AT मॉडल कुशाक कम्पनी का बेस मॉडल और एम्बिशन के बीच का मॉडल है। बता दें कि कम्पनी पहले इसे 1.0 लीटर TSI इंजन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराती थी। वहीं अब कम्पनी ने इसे 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध करा रही है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेश्क पेट्र जेनेबा द्वारा बताया गया है ऑनिक्स वेरिएंट में ऐसे फीचर्स को शामिल किये गये हैं, जो एक महंगी गाडि़यों में देखने को मिलते हैं। कम्पनी लक्जरी के साथ-साथ ऑटोमेटिक कार की चाह रखने वाले लोगों को कम दाम में कार उपलब्ध करा रही है।
Skoda Kushaq onyx Automatic Engine (इंजन)
कुशाक का Skoda Kushaq onyx का नया वेरिएंट 13.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत (Price) में उपलब्ध हो रहा है। इस वेरिएंट की कीमत एम्बिशन 1.0 TSI AT से 2.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कम है। एम्बिशन 1.0 TSI AT कार 15.84 लाख रुपये में उपलब्ध हो रही है।

स्कोडा कुशाक ओनिक्स फीचर्स (Features)
Skoda Kushaq onyx Automatic के फीचर्स की बात करें तो क्रिस्टलीन एलईडी हैडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। और Climatronic के नाम एक ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें कई जगह पर औनिक्स बैजिंग शामिल की गई है जिसमें कपडे़ से बने मैट, बी पिलर और दरवाजे के नीचे धातु प्लेट आदि जगह शामिल है।
वहीं सेफ्टी (Safety) की बात की जाये तो इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इस कार में एबीएम के साथ ईबीडी, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलिशन ब्रेकिंग, और हिल्ड कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, एयरबैग्स, टायर प्रेसर मॉनिटरिगं सिस्टम, पार्किग कैमरा और एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ कई सेंसर मिलते हैं।
स्कोडा कुशाक ओनिक्स कीमत (Price)
स्कोडा कुशाक ओनिक्स 1.0 TSI AT वेरिएंट में में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि 114 बीएचपी की पावर के साथ 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस इंजन में 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध होता है।