Skoda जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई Sub 4 Meter SUV और स्कोडा पहली बार Enyaq iV Electric Car लॉन्च करने जा रही है।
- Sub 4 Meter SUV के नाम के लिए जनता से मांगा सुझाव
- Enyaq iV की टेस्टिंग भारत में जारी
Skoda ने भारतीय बाजार में भविष्य में लॉन्च होने वाली कारों के सेगेमेंट के लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। इसी के चलते SKODA Sub 4 Meter SUV की ओर कदम रखने जा रही है। कम्पनी कुशाक और स्लाविया को बाजार में पहले ही लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही कारो के सेगमेंट में इलैक्ट्रिक कारें शामिल कर बाजार में उतारने जा रही है। Skoda पहली बार Enyaq iV Electric Car को शामिल करेगी।
Sub 4 Meter SUV Car 2025 में हो सकती है लॉन्च
स्कोडा ज्ल्द अपनी नई कार Sub 4 Meter SUV भारतीय बाजार में लॉन्च् करने जा रही है। यह लॉन्चिंग 2025 में मार्च के महीने में हो सकती है, जिसका डिजाइन काफी प्रीमियम बताया जा रहा है। नई Sub 4 Meter SUV Car कुशाक कॉम्पेक्ट एसयूवी के जैसी एमक्यूबी-ए-इन प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इसका इंजन फाफी शक्तिशाली दिया जायेगा और वहीं यह कार फीचर्र लोडेट कार के समान होगी।
आपकों बता दें कि Skoda कम्पनी ने अभी तक इसका नाम तय नहीं किया गया है, इसके नाम के लिए कम्पनी ने आम जनता से एक सर्वे के माध्यम से सुझाव मांगे हैं। कंम्पनी द्वारा ऑप्शन के तौर पर दिये गये नामों में स्कोडा क्विक, स्कोडा कारिक, स्कोडा कीमैक, स्कोडा कायलक और स्कोडा कीरॉक आदि है। मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी लुक वाइज काफी अच्छी और इंजन के मामले काफी दमदार होने वाली है। हांलाकि सोशल मीडिया पर इस न्यू कार के डिजाइन की झलक सामने आ गई हैं।
Enyaq iV कार स्कोडा के लिए होगी पहली इलेक्ट्रिक कार
वहीं यदि बात करें स्कोडा के इलैक्ट्रिक कार मॉडल की तो Enyaq iV स्कोडा के लिए पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। Enyaq iV के Launch Date कीं बात करें तो यह भारत में 2024 में Launch की जायेगा। अब वहीं बात आती है कीमत की तो यह 60 लाख रुपये के आसपास होगी। अभी Enyaq iV की सभी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आये हैं। Enyaq iV की टेस्टिंग भारत में ही जारी है और जानकारी मिली है कि इसे भारत में इम्पोर्ट करके बेचा जायेगा।
भारत में नहीं आयेगी kushaq explorer
Skoda ने kushaq explorer एडिशन के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इसके डिजाइन में बदलाव किये गये हैं, जिसमें इसके एक्टीरियर पर मैट ग्रीन फिनिशिंग दी गई है और ऑरेंज कलर के हाईलाइट्स जोड़े गये हैं, 5 स्पोक ब्लैक रिम्स पर बड़े ऑल टेरेन टायर के साथ रूफ रेक दिया गया है और क्रोम एलिमेंट को ब्लेक एक्सेंट्स से बदल दिया गया है।
वहीं कम्पनी द्वारा जानकारी दी गई है कि कुशाक एक्सप्लोरर एडिशन भारत में शायद ही उतारे, क्योंकि एसयूबी के 1.5 लीटर टर्बो वेरिएंट पर यह मॉडल कुशाक कॉम्पैक्ट पर आधारित था। लेकिन स्कोडा कुशाक एक्सप्लोरर वर्जन में कुछ छोटे मोटे बदलाव करके दूसरा वेरियंट भारत के बाजार में ला सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
दिल ललचाने जल्द आ रही Hyundai Alcazar Facelift Car, गदर लुक के साथ बेहतरीन माइलेज और लक्जरी फील