
- स्कोडा सुपर्व की कीमत 54 लाख रुपये एक्स शोरूम
- पहले भारत में बिक्री कर दी गई थी बंद, दोबारा हुई शुरू
Skoda Superb March Sales: स्कोडा कम्पनी की सेडान सुपर्व लग्जरी कार के रिलॉन्च के बाद मार्च माह में कम्पनी 15 कार ही सेल कर सकी हैं। कम्पनी को इसका रिलॉन्च की शुरूआत में अच्छा रिस्पांस देखने को नहीं मिला है। वहीं यह सेडान कार टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में 11वें स्थान पर आ गई है।
हाल ही में रिलॉच हुई Skoda Superb की कीमत (Price) 54 लाख रुपये एक्स शोरूम है। सेडान सुपर्व की बिक्री कम होने का एक कारण यह भी हो सकता है कि इसकी कीमत ज्यादा है। वहीं सेडान कारों की टॉप-10 बिक्री में मारुति डिजायर 15,894 यूनिट कारों की बिक्री कर नम्बर 1 पोजिशन पर चल रही है।
Skoda Superb के पिछले साल के रिकॉर्ड की बात करें तो इसने साल 2023 के मार्च माह 104 कारों को बेचा था। वहीं हिन्दुस्तान समाचार वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, इस साल के मार्च माह में स्कोेडा कम्पनी ने सिर्फ 15 कारें ही सेल करने में सफल रही है। इससे जाहिर होता है कि कम्पनी की सालाना ग्रोथ में 85.58 प्रतिशत की कमी आई है। साल 2023 के मार्च महीने में कम्पनी ने इस सेडान की 104 यूनिट को बेचा था।

बता दें कि किसी कारणवश पहले स्कोडा सुपर्व को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया था। लेकिन अब दोबारा से कम्पनी ने इस कार को रिलॉन्च किया है।
Skoda Superb का बाहरी डिजाइन
स्कोडा सुपर्व एक्सटीरियर डिजाइन (Design) में एलईडी हैडलैम्प, एलईडी फॉग लैंप, सिग्नेचर स्कोडा रेडिएटर ग्रिल के साथ फ्रंड बम्पर पर निचेल एयर डेम मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्रिस्टल एलिमेंट के साथ एलइडी टेल लैंप, 18 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ इसके रियर में भी फॉग लाइट दी गई है।

स्कोडा सुपर्व पावरट्रेन
स्कोडा सुपर्व इंजन (Engine) की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर इंजन के साथ टीएसआई गेसोलीन मोटर और फोर सिलेंडर मिलते हैं। यह इंजन 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और 187 बीएचपी की पावर देता है। साथ इसमें 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
इन्हें भी पढ़े… Zomato CEO Car Collection: जोमाटो के CEO ने खरीदी इतनी महंगी कार, हर कोई हैरान
Specification | Value |
Fuel Type | Petrol |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 187.74bhp@4200-6000rpm |
Max Torque | 320Nm@1500-4100rpm |
Transmission Type | Automatic |
Seating Capacity | 5 |
Engine Displacement | 1984 cc |
स्कोडा सुपर्व फीचर्स
Skoda Superb कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मोबाइल कनेक्टिविटी, लैदर रेप्ड गियर नॉब और थ्री- जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स (Feature) इस Skoda Superb कार में देखने को मिलते हैं। वहीं इसके अन्य फीचर्स में ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, विंडो और विंडस्क्रीन के लिए रोल अप सन वाइजर और 12 स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स इस कार को खास बनाते हैं। इसके अलावा, इसके सेफ्टी फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट, ABS, हिल होल्ड कंट्रोल एक्टिव TPMS, 9 एयरबैग के साथ इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दी गई है।
इन्हें भी पढ़े…
आ गई 7 सीटर सबका बाप New Generation Maruti Ertiga 2024, कीमत, माइलेज और डिजाइन बनायेगा इसे खास