
Naga Chaitanya Buy Porsche 911 GT3 RS: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने नई कार पोर्श 911 जीटी 3 आरएस (Porsche 911 GT3 RS) को खरीद (Buy) कर अपने सेगमेंट में शामिल किया है। कार खरीदने की तस्वीरों कार कम्पनी ने सोशल मीडिया साझा की है।
Naga Chaitanya Buy Porsche 911 GT3 RS: नागा चैतन्य साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं और ज्यादातर लोग उनसे वाकिफ ही होंगे। वह लक्जरी कार रखने का काफी शौक रखते है, जिसके चलते नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के पास लक्जरी कारों के सेगमेंट में लैंड रोवर डिफेंडर और बीएमडब्ल्यू के साथ अन्य कारें भी हैं। लेकिन अब उन्होंने अपनी कारों के सेगमेंट में एक और धाकड़ लक्जरी कार को शामिल कर लिया है।
Actor Naga Chaitanya ने पोर्श 911 जीटी 3 आरएस (Porsche 911 GT3 RS) को खरीदा (Buy) है। वहीं कार डीलरशिप कम्पनी ने नागा चैतन्य को कार सौंपते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। डीलरशिप द्वारा सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर लिखा कि ‘हम एक्टर नागा चैतन्य को पोर्श परिवार में लाकर खुश हैं।‘ तो चलित जानते Naga Chaitanya Buy Porsche 911 GT3 RS के बारे में और अधिक।

Naga Chaitanya Buy Porsche 911 GT3 RS Car Price
Naga Chaitanya द्वारा खरीदी गई काफी खूबसूरत है। वहीं बात करें इसकी कीमत (Price) की तो यह भारत के बाजार में 3.51 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध होती है।
ये भी पढ़ें… 32 kmpl माइलेज के साथ पेश होगा Swift CNG 2024 वेरिएंट, जानें पूरी जानकारी
Naga Chaitanya Buy New Car Engine
नागा चैतन्य द्वारा खरीदी गई कार में कम्पनी द्वारा 4 लीटर और 6 सिलेंडर के साथ इंजन उपलब्ध कराया जाता है। यह इंजन 518 बीएचपी की पावर और 468 का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और साथ ही नैचुरली एस्पिरेटेड भी है। यह कार 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स के उपलब्ध होती है। इस Porsche 911 GT3 RS लक्जरी कार में 296 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है और यह कार 0-100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है।
Porsche 911 GT3 RS Features
पोर्श 911 जीटी3 आरएस के रियर में बड़े स्पॉइलर और कई एयरोडायनामिक फीचर्स उपलब्ध होते हैं, यह कार को मजबूती से जमीन पर चिपकाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही कार के वजन को संतुलित करने और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कई बॉडी कार्बन फाइबर से बने होते हैं।

साथ ही इसमें बड़े इंयर इंटेक, आक्रामक फ्रंट बंपर, एक बड़ा रियर विंग और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा कार को स्किडिंग से रोकन हेतु इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी पहियों का समान मात्रा में पावर देने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल और शक्तिशाली स्टॉपिंग पावर देने हेतु छह पिस्टन ब्रेम्बो ब्रेक उपलब्ध होते हैं।
ये भी पढ़ें…
New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी
अब Thar का खेल खत्म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास