Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike आकर्षक लुक के साथ लॉन्‍च, रेसिंग का शौक करने वालों के लिए अच्‍छा विकल्‍प, पावरफुल इंजन और आकर्षक फीचर   

Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike launched with attractive looks, a good option for racing enthusiasts, powerful engine and attractive features

  • ZX 4RR बाइक में मिलते 4 ड्राइविंग मोड
  • रेसिंग का शौक रखने वालों के लिए काफी बेहतरीन

Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike: भारतीय बाजार में कावासाकी ने अपनी नई स्‍पोर्ट्स बाइक को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। Kawasaki की यह नई निंजा ZX 4RR Z900 बाइक है जो कि काफी ज्‍यादा स्‍पोर्टी लुक में आई है। 400cc इंजन के साथ यह बाइक भारत की महंगी बाइकों में शामिल है। यह Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike मॉडल काफी स्‍पोर्टी और नई तकनीकी फीचर्स के साथ लॉन्‍च की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए मॉडल ZX 4RR का लुक काफी आकर्षक है। रेसिंग से प्‍यार करने वाले लोगों के लिए यह बाइक काफी बेहतर साबित हो सकती है। इससे आप तेज रफ्तार ड्राइविंग का मजा भी ले सकते हैं। तो चलिये जानते हैं Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike की पूरी जानकारी के बारे में।

Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike Design

कावासाकी की ZX 4RR Z900 Bike का डिजाइन काफी आकर्षक और स्‍पोर्टी बनाया गया है। यह बाइक रेसिंग ग्रीन कलर के साथ आती है और साथ ही इसमें कावासाकी और निंजा का लोगो (Logo) लगाया गया है। Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike का रेसिंग लुक फेयरिंग की आक्रामक स्‍टाइलिंग, एयरोडायनामिक फीचर्स और तीखी रेखाओं से प्रमाणित होता है। 

Kawasaki ZX 4RR Z900 Bike With Running Road

Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike Engine And Suspension

Kawasaki निंजा बाइक में 399cc का लिक्विड कूल्‍ड, इन लाइन फोर इंजन उपलब्‍ध होता है। यह इंजन 14,500 rpm पर 77 bhp की पावर देता है और 13000 rpm पर 39nm का टॉर्क पैदा करता है। यह रैम‍ एयर इनटेक पीक पावर को बढ़ाकर 80 bhp तक कर देता है। वही इंजन को अपनी पूरी क्षमता इस्‍तेमाल करने के लिए उच्‍च रेव्‍स की आवश्‍यकता होती है।  

Specification Value
इंजन 399cc का लिक्विड कूल्‍ड, इन लाइन फोर इंजन
ड्राइव मोड4
इधनपेट्रोल
पावर और टॉर्क14,500 rpm पर 77 bhp , 13000 rpm पर 39nm
____Highlights

Kawasaki Ninja ZX 4RR बाइक ZX-4RR स्‍टैंडर्ड ZX-4R के फ्रेम में आती है और साथ ही इसका सस्‍पेंशन सिस्‍टम को भी बेहतर बनाया गया है। ZX-4RR के पीछे के मोनोशॉक को कम्‍पलीट एडजस्‍ट किया जा सकता है और इसके फ्रंट के फोर्क को भी एडजस्‍ट भी हो सकता है। इसके दोनों साइड में क्‍विक शिफ्टर स्‍टैंडर्ड भी मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें…मात्र 2900 रुपये घर ले जायें TVS Raider 125 Bike, जानें on Road Price के साथ EMI

Kawasaki ZX 4RR Z900 Bike Front Look

Kawasaki Ninja ZX 4RR Features

ZX 4RR में नई तकनीके फीचर्स का इस्‍तेमाल किया गया है। इसमें 4 राइडिंग मोड दिये गये हैं जो कि इसकी इलै‍क्‍ट्रॉनिक प्रणाली का हिस्‍सा हैं। राइडिंग मोड में रोड, रेन, राइडर और स्‍पोर्ट शामिल हैं। यह मोड बाइक को अलग-अलग जगहों पर ड्राइव करने में मदद करते हैं और यह पावर सेटिंग्‍स, ABS और ट्रैक्‍शन को कंट्रोल करते हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Kawasaki ZX 4RR Z900 Bike side View

Kawasaki Ninja ZX 4RR Bike Price

कावासाकी Ninja ZX 4RR Bike की कीमत भारतीय मार्केट में 9.18 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं मौजूदा बाइक ZX-4RR की तुलना में ZX 4RR Z900 61 हजार रुपये महंगी है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment