
- दो चार्जिंग विकल्प उपलब्ध
- आकर्षक डिजाइन के साथ 12 कलर विकल्प
Storie Epic Electric Scooter: भारतीय देश में दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बैट्रे (Battre) ने स्टोरी एपिक (Storie Epic Electric Scooter) नामक Electric स्कूटर लॉन्च किया है।
भारत में बढ़ती इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग के चलते कई कम्पनियां दोपहिया और चार पहिया वाहनों को पेश कर रही हैं। इलैक्ट्रिक स्कूटर में मेंटेनेंस का खर्चा भी कम आता है। यदि आप भी इलैक्ट्रिक स्कूटर का शौक रखते हैं और इलैक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, मार्केट में एक नया इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Launched) किया गया है। भारतीय देश में दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बैट्रे (Battre) ने स्टोरी एपिक (Storie Epic Electric Scooter) नामक Electric स्कूटर लॉन्च किया है।
Storie Epic Electric Scooter कीमत
भारतीय मार्केट में Storie Epic इलैक्ट्रिक स्कूटर 84,999 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत (Price) में मिल रहा है।

Storie Epic बैटरी और रेंज
स्टोरी एपिक EV में 60V, 40 Amp लिथियम आयरन बैटरी पैक (Battery Pack) उपलब्ध कराया गया है, जिसकी क्षमता 2.3 kwh है। वहीं इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने में 103 किलोमीटर तक दौड़ाया (Range) जा सकता है और इसकी अधिकतम चाल 65 kph की मिलती है। वहीं Storie Epic स्कूटर में फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसे मात्र 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वहीं बैटरी को चार्ज करने के लिए कम्पनी ने दो विकल्प उपलब्ध कराये हैं, जिसमें पहला, इसे चार्जिंग पोर्ट के द्वारा चार्ज किया जा सकता है और दूसरा सिस्टम, बैटरी को अलग से निकाल कर चार्ज कर सकते हैं।
बैटरी | 2.3 kwh लीथियम |
रेंज | 103 किलोमीटर |
स्पीड | 65 kph |
चार्जिंग टाइम | 5 घंटे |
Storie Epic फीचर्स और कलरर विकल्प
कम्पनी ने Storie Epic Electric Scooter में कई शानदार और स्टाइलिश कलर विकल्प पेश किए हैं, जिसके अन्तर्गत कुल 12 कलर को शामिल किया गया है। कलर्स में मिडनाइट ब्लैक, कैंडी रेड, पर्ल व्हाइट, इक्रे येलो, ब्लेजिंग ब्रान्ज, हंटर ग्रीन, कॉस्मिक ब्लू, गोल्ड रश, स्टार ब्लू, स्टॉर्मी ग्रे और गनमेटल ब्लेक शामिल है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बैटरी टैम्प्रेचर, चार्जिंग टाइम, और डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ जोड़ा गया है।
Storie Epic ईवी वारंटी
Battre कम्पनी अपने इलैक्ट्रिक स्कूटर में विशेष निर्धारित शुरूआती समय के लिए वारंटी प्रदान कर रही है। जिससे ग्राहक निश्चिन्त होकर इस स्कूटर को खरीद सकता है। इसमें कम्पनी 30,000 किलोमीटर तक स्कूटर चलाने तक की वारंटी दे रही है या इसके अलावा 3 साल तक की वारंटी है। अपने इस स्कूटर को लेकर कम्पनी का कहना है कि इसका निर्माण हमार ग्राहकों को सामर्थ्य, प्रदर्शन और शैली का मिश्रण देने के लिए किया गया है।