
Aprilia RS 457 Bike : इटालियन ऑटोमेकर अप्रिलिया की सुपर स्पोर्ट बाइक Aprilia RS 457 की भारत में डिलीवरी (Delivery) शुरू हो गई है। इस बाइक की पहली यूनिट की डिलीवरी हैदराबाद के एक व्यक्ति को दी गई है।
बाइक खरीदने वाले व्यक्ति ने इसका वीडिया (Video) सोशल मीडिया पर शेयर किया किया है। सुपर स्पोर्ट बाइक आरएस 457 को पिछले साल दिसम्बर माह में लॉन्च किया गया था और इसको इंडिया बाइक वीक इंवेंट में पेश किया गया था।
Aprilia RS 457 Bike का डिजाइन और इसका निर्माण दोनों अलग-अलग जगह किया गया है। भारत में पियाजियो के बारामती के प्लांट में इसका निर्माण हुआ है और इटली में इसको डिजाइन किया गया है। Aprilia RS 457 सुपरबाइक का मुकाबला Yamaha YZF-R3, Kawasaki Ninja 400, और KMT RC 390 से होने वाला है।

Aprilia RS 457 Bike Price
Aprilia RS 457 सुपर बाइक की कीमत (Price) 4.11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं इसकी बाइक ऑन रोड PRICE 4.95 लाख रुपये तेलंगाना और हैदराबाद में है। Aprilia RS 457 Bike की बिक्री का अधिकार प्रीमियम मोटोप्लेक्स डीलरशिप को दिया गया है।
Aprilia RS 457 Bike Design
Aprilia RS 457 Super Bike का लुक काफी आक्रामक दिखाई देता है। इस बाइक में स्प्लिट एलईडी हैडलाइट, शार्प बॉडी पैनल दिया गया है और इसमें स्प्लिट सीट सेटप और एयरोडायनेमिक्स के लिए कट मिलता है। इसके अलावा इस अप्रिलिया की सुपर बाइक में 5 इंट का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बैकलिट स्विच गियर और क्लिप ऑन हैंडलवार दिया गया है।
वहीं इसमें तीन स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर के साथ 3 राइडिंग मोड जैसी सुविधा इस बाइक में देखने को मिलेगी, साथ ही इसमें टू इन वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी मिलता है।

वहीं, इस बाइक के वजन की बात करें तो इसका वजन 175 किलोग्राम है। और इसका फ्यूल टैंक 13 लीटर का है। इसके अलावा यह बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें ओपलेसेंट लाइट, रेसिंग स्ट्राइप्स और प्रिज्मेटिक डार्क कलर शामिल है।
Aprilia RS 457 में व्हील्स की बात करें तो इसके रियर में 150 सेक्सन और इसके फ्रंट में 110 सेक्शन में टीवीएस यूरोग्रिप प्रोटॉर्क एक्सट्रीम टायर दिये गये हैं और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते है।
Aprilia RS 457 Bike Engine
यह सुपर बाइक 457cc के साथ पेरेलल ट्विन इंजन और लिक्विड कूल्ड इंजन से चलती है। Aprilia RS 457 बाइक का इंजन DOHC स्लिप, असिस्ट क्लच और छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होता है। यह इंजन 43.Nm का पीक टॉर्क 6700 rpm पर जनरेट करता है और 46 बीएचपी और 9400 आरपीएम देता है। इसके बाइक के संस्पेंशन सेटअप के रियर मे मोनोशॉक और इसके फ्रंट में 41एमएम इनवर्टेड संस्पेंशन और इसके साथ ट्विन स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है। इसके अलावा दोनों तरफ क्विकशिफ्टर के साथ-साथ स्लिपर क्लच भी दिया गया है।
Key Specs & Features of RS 457 Bike
FEATURE | VALUE |
Engine | 457 cc |
Mileage | 30 kmpl |
Power | 48.6 PS |
Kerb Weight | 175 kg |
Brakes | Double Disc |
Tyre Type | Tubeless |
Aprilia RS 457 Bike Breaks
इसके ब्रेक (Breaks) सिस्टम में 4 पिस्टन रेडियल कैलिपर्स के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क, 2 पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर्स दिया गया है और साथ ही इसके रियर में 2 पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर्स के साथ 220 मिमी डिस्क ब्रेक उपलब्ध होता है। इसके अलावा इसमें डुअल चैनल एबीएस असिस्ट की भी सुविधा देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें…
Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार