
- में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प
- निसान मैग्नाइट एसयूवी सभी आधुनिक फीचर्स से लैस
Nissan Magnite Discount Offer: निसान इंडिया कम्पनी ने अपनी एकमात्र SUV निशान मैग्नाइट पर इस महीने बड़ी छूट (Discount) दे रही है। इस डिस्काउंट के अन्तर्गत ग्राहक को 87000 रुपये तक का फायदा मिलने वाला है। डिस्काउंट से सम्बन्धित जानकारी कम्पनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Nissan Magnite Discount Offer: इस ऑफर के अन्तर्गत कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कैश डिस्काउंट के अलावा अन्य बेनिफिट भी मिलने वाले हैं। यदि ग्राहक इस कार की ऑनलाइन बुकिंग करता है तो उसे एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जायेगा।

Nissan Magnite एसयूवी की कीमत (Price) की बात करें तो इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरूआत होती है। बता दें कि निशान मैग्नाइट एसयूवी देश में अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती कारों में से एक है।
इन्हें भी पढ़ें… 2024 New Mini Aceman EV: ऐसमैन ईवी से पर्दाफाश, भौंकाल इंटीरियर के साथ ड्यूअल बैटरी पैक विकल्प
Nissan Magnite Discount offer जानकारी
Nissan Magnite पर मिलने वाले Discount Offer में 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 35 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही 2 साल का प्रीपेट सर्विस पैक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कम्पनी कम ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध करा रही है, जिसमें 3.93 लाख रुपये का लोन 2 साल के लिए लेने पर 6.99 ब्याज चुकानी पड़ेगी। कम्पनी की ओर से यह ऑफर अप्रैल महीने के आखिरी तारीख तक है।

Nissan Magnite ने सेंसर में खराबी के कारण किया था रिकॉल
बता दें कि कम्पनी ने निशान मैग्नाइट में कुछ खराबी आने के कारण इसका रिकॉल किया था। निशान ने इस बारे में बताया था कि कार सेंसर में खराबी थी, जिस कारण कम्पनी फ्रंट होड हैंडल सेंसर को चेक करके उसे दोबारा से फिट करेगी। कम्पनी की ओर से ये स्वैच्छिक रिकॉल है इसके लिए किसी भी ग्राहक को फोर्स नहीं किया गया है।
कम्पनी ने आगे कहा कि इससे ड्राइववेबिलिटी फैक्टर पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। निशान मैग्नाइट के ग्राहक इस एसयूवी का प्रयोग जारी रख सकते हैं। और इसके नये सेंसर को हमारी कम्पनी द्वारा मुफ्त में बदला जायेगा। इस रिकॉल के अन्तर्गत 2020 से लेकर 2023 तक के एंट्री लेवल XE और मिड स्पेक XL वेरिएंट को इस कार मॉडल में शामिल किया गया है।

Nissan Magnite एसयूवी स्पेशिफिकेशन
निशान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, एयर प्यूरिफायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, और हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ-साथ EBD, ABS, HAS और HBA जैसी सुविधा मिलती है।
इन्हें भी पढ़ें… 1.20 करोड़ रुपये में BMW i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार
वहीं इसके सेफ्टी में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, डुअल ऐयरबैग्स, अराउंट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलतें हैं।
इसके अलावा इंजन में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 160 एनएम का टॉर्क और 100एचपी की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है जो 96 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और 71 एचपी की पावर देता है। वहीं इसमें 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के जोड़ा है।
Nissan Magnite कीमत
Variants | Prices |
MAGNITE MT XE | 5,99,900 |
MAGNITE MT XL | 7,04,000 |
MAGNITE MT XV | 7,82,000 |
MAGNITE MT XV PREMIUM | 8,60,000 |
MAGNITE TURBO MT XV | 9,19,000 |
MAGNITE TURBO MT XV PREMIUM | 9,79,900 |
MAGNITE MT SV GEZA EDITION | 7,39,000 |
MAGNITE MT SV KURO EDITION | 8,28,000 |
MAGNITE TURBO MT SV KURO EDITION | 9,65,000 |