इतने से Price में मिलने जा रहा VinFast VF 3 EV का तोहफ, मिलेेेगी 210 की रेंज, फीचर्स का हुआ खुलासा

VinFast VF 3 EV Price, VinFast VF 3 EV is going to be available at this price, open poll strip, will get a range of 210,

  • बिना बैटरी के लिए 7.86 लाख में मिलेगी ईवी
  • भारत में भी  जल्‍द होगी लॉन्‍च

VinFast VF 3 EV Price: इलैक्ट्रिक कार निर्माता कम्‍पनी विनफास्‍ट (VinFast) ने अपनी ईवी VF 3 एसयूवी की जानकारी का खुलासा (Revealed) कर दिया है। बता दें कि कम्‍पनी द्वारा इस महीने से इस ईवी की बुकिंग शुरू कर दी गई थी। साथ ही, कम्‍पनी द्वारा जानकारी मिलती है कि मात्र 66 घंटे में ही कम्‍पनी 27 हजार एसूयवी की बुकिंग स्‍वीकार कर ली गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VinFast VF 3 EV SUV यदि भारत में प्रवेश करती है तो यह Baojun Yep की इलैक्ट्रिक एसयूवी को मात दे सकती है। Baojun Yep  EV अगले महीने में भारत में लॉन्‍च होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं VinFast VF 3 EV Price और जानकारी के बारे में।

VinFast VF 3 EV side view

इन्‍हें भी पढ़ें… अब सभी खरीद पायेंगे Yep Plus EV कार, मात्र 10.8 लाख रुपये में लॉन्‍च

VinFast VF 3 EV डायमेंनशन

VinFast VF 3 EV SUV को दो दरवाजे और चार सीटों के साथ पेश किया जा रहा है। यह एसयूवी 3190 मिमी लम्‍बी, 1622 मिमी ऊंची, 1679 चौड़ी है और इसका व्‍हील बेस 2075 मिमी का है। वहीं इस एसयूवी को आकार में छोटा होने के कारण इसे मिनी SUV माना जा रहा है। VF 3 EV में 191 मिमी का ग्राउंड क्‍लीयरेंस मिलता है और साथ ही, इसमें 16 इंच के अलॉय व्‍हील मिलते हैं।

VinFast VF 3 EV Rear View

पावरट्रेन, बैटरी और रेंज (Powertrain, Battery And Range)

इस मिनी एसयूवी में पावरट्रेन की बात करें तो इसमें रियर माउंटेड इलैक्ट्रक मोटर मिलती है, यह मोटर 43.5 एचपी पावर और 110 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह EV 0-50 kph की स्‍पीड मात्र 5.3 सेंकेंड में पकड़ सकती है और इसकी रेंज ( VinFast VF 3 Range) 210 किलोमीटर तक है। यह ईवी कार 18.64kwh लिथियम आयन बैटरी से संचालित होती है। वहीं VinFast VF 3 Charging Speed की बात करें तो 10 से लेकर 70 प्रतिशत तक बैटरी मात्र 36 मिनट में चार्ज कर देती है।

Range210 km
Battery Pack18.64 kwh
VinFast VF 3 EV

VinFast VF 3 EV Price

VinFast VF 3 EV Price की बात करें तो यह लगभग 10.54 लाख रुपये में उपलब्‍ध कराई जा सकती है। कम्‍पनी इस कार को बैटरी पैक के बिना भी उपलब्‍ध करा रही है, जिसकी कीमत 7.86 लाख रुपये होगी।

इन्‍हें भी पढ़ें…MG Cloud EV की कीमत का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स, बैटरी पैक और रेंज

लॉन्‍च तारीख (Launch Date)

VinFast कम्‍पनी अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी VF e34 और क्रॉसओवर हैचबैक VF 5 को भारतीय बाजार लाने के लिए तैयार कर ली गई है। कम्‍पनी इसे 2025 के मध्‍य में लॉन्‍च कर सकती है। लेकिन VinFast VF 3 की भारत में लॉन्चिंग तारीख को लेकर अस्‍पष्‍टता है। इस मॉडल के डिजाइन का हाल ही में भारत के लिए पेटेंट कराया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment