मात्र इतने से Price में मिलेगा 5 Door Jimny Heritage Edition, हुआ अनावरण, जानें फीचर और इंजन की पूरी डिटेल

Suzuki 5 Door Jimmy Heritage Edition Price revealved

  • सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के बाजार में किया जायेगा लॉन्‍च

Suzuki 5 Door Jimny Heritage Edition Price: सुजुकी ने जिम्‍मी हैरिटेज संस्‍करण का अनावरण (Releaved) कर दिया है और यह एसयूवी 5 दरवाजा होगी। वहीं इसे सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के बाजारों में उतारा जायेगा। उसके बाद भारत का नम्‍बर लिया जायेगा। जिम्‍मी हैरिटेज (5 Door Jimny Heritage Edition ) को केवल 500 यूनिट तक ही सीमित रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 सुजुकी कम्‍पनी का कहना है कि जिम्‍मी एक्‍सएल हैरिटेज 70, 80 और 90 के दशक के ऑफ रोडर के 4×4 सिस्‍टम को ट्रिब्‍यूट है। इसके अलावा जिम्‍मी XL हैरिटेज वेरिएंट में यूनिक डिक्‍ल्‍स और रेड मड फ्लैप है और साथ ही यह सिर्फ 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। तो चलिये आपको बताते हैं 5 Door Jimny Heritage Edition Price और पूरी डिटेल के बारे में।

5 Door Jimny Heritage Edition Specification

बता दें कि 5 दरवाजा Jimny Heritage को ऑस्‍ट्रेलिया के बाजार में जिम्‍मी XL के नाम बिक्री किया जायेगा। दूसरे ओर, जिम्‍मी की 3 दरवाजा को गत वर्ष अलग वेरिएंट नाम के साथ मार्केट में उतारा गया था। 5-डोर के बाहरी डिजाइन में हैरिटेल लोगो के साथ बॉडी पर खास डिकल्‍स, लाल मिट्टी फ्लैप और एक यूनिक कार्गो ट्रे जैसे अपडेट को जोड़ा गया है। वहीं बात करें इसके कलर वेरिएंट की तो इसमें शिफॉन आइवरी, ब्‍लूश ब्‍लैक पर्ल रूफ, व्‍हाइट, ग्रेनाइट ग्रे मैटेलिक कलर, और ब्‍लूश ब्‍लैक पर्ल के साथ जंगल ग्रीन कलर शामिल होंगे।

5 Door Jimmy Heritage Edition

Jimny 5 Door Heritage Edition Engine

5 डोर जिम्‍मी हैरिटेज को भारत में मैन्‍युफैक्‍चर किया गया है। और इसकी बिक्री की शुरूआत ऑस्‍ट्रेलिया के मार्केट से की जायेगी। Suzuki Jimny Heritage मे 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध कराया गया है। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इन्‍हें भी पढ़ें… 5 Door Force Gurkha धाकड़ इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, कीमत 18 लाख

साथ ही, इसका एनएम टॉर्क जनरेट करने के लिए इसे अलग तरीके से ट्यून किया है जो भारत स्‍पेक मॉडल से 5 एचपी और 4 एनएम टॉर्क कम जनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ उपलब्‍ध जा रही है।

5 Door Jimny Heritage Edition Features

बात करें जिम्‍मी XL के फीचर्स (Features) के बारे में तो इसमें 9 इंच का बड़ा टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और वायरलेस एप्‍पल कारप्‍ले के साथ एंड्राइड ऑटो मिलने जा रहा है, और साथ ही हिल होल्‍ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग और ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल के साथ एलईडी हैड लाइट्स जैसे आधुनिक फीचर्स दिये जा रहे हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी     

5 Door Jimny Heritage Edition Price

भारतीय देश में जिम्‍मी हैरिटेज को 12.74 लाख रुपये शुरूआती कीमत (5 Door Jimny Heritage Edition Price) में बाजार में उतारा जायेगा। इसकी अधिकतम कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) होगी। बता दें कि मौजूदा कार MY2023 पर कम्‍पनी 1.50 रुपये की डिस्‍काउंट दे रही है। इसी के साथ MY2024 मॉडल पर 50 हजार रुपये कैश डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 Door Jimny Heritage Edition Launch Date In India

जिम्‍मी के पांच दरवाजा एडिशन को सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के बाजार में लॉन्‍च किया जायेगा। उसके बाद भारत में लॉन्‍च होगी।

Leave a comment