I20 N की हवा खराब करने Tata Altroz Racer लॉन्‍च, शानदार लुक और फीचर्स के साथ मिल रहा पावरफुल इंजन

Tata Altroz Racer टाटा मोटर्स का यह स्‍पोर्टी वेरिएंट है। इस स्‍पोर्टी कार को बाहरी डिजाइन और इंटीरियर काफी शानदार है और इसके इंजन को और भी पावरफुल बनाया गया है।

Tata Altroz ​​Racer launched to spoil the hype of I20 N, powerful engine with great looks and features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • टाटा अल्‍ट्रोज रेसर में मिलता पावर फुल टर्बो इंजन
  • 10.25 इंच फ्लोटिंग टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम भी उपलब्‍ध

Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स कम्‍पनी ने भारतीय बाजार में अपने अल्‍ट्रोज रेसर एडिशन को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। Tata Altroz Racer टाटा मोटर्स का यह स्‍पोर्टी वेरिएंट है। इस स्‍पोर्टी कार को बाहरी डिजाइन और इंटीरियर काफी शानदार है और इसके इंजन को और भी पावरफुल बनाया गया है, जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया गया है।

इस नए वेरिएंट से टाटा मोटर्स को बिक्री में बढ़ोत्‍तरी होने की उम्‍मीद है। साथ ही कम्‍पनी ने इसकी कीमत में कटौती कर ग्राहकों को डिस्‍काउंट भी दे रही है। Tata Altroz Racer की बुकिंग कम्‍पनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नजदीकी डीलरशिप के माध्‍यम से कर सकते हैं।

Tata Altroz Racer का सीधा मुकाबला i20 N लाइन से होने जा रहा है और यह मारुति की फ्रोंक्‍स को भी टक्‍कर देगी।

Tata Altroz Racer Front Design

Tata Altroz Racer Price

भारतीय बाजार में टाटा अल्‍ट्रोज रेसर एडिशन की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से शुरू होती है और अधिकतम 11 लाख रुपये तक है।

Tata Altroz Racer Design

टाटा अल्‍ट्रोज का यह नया वेरिएंट R1, R2 और R3 के तीन ट्रिम्‍स में लॉन्‍च किया गया है। वहीं यह तीन कलर ऑप्‍शन के साथ आता है, जिसमें एवेन्‍यू व्‍हाइट, प्‍योर ग्रे और एटॉमिक ऑरेंज कलर शामिल हैं। अल्‍ट्रोज रेसर के बाहरी डिजाइन में रूफ, फ्रंट ग्रिल और बोनट को ब्‍लैक कलर के साथ फिनिश किया गया है साथ ही इसमें 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्‍हील मिलते हैं।

Tata Altroz Racer के फ्रंट फेंडर पर रेंसर की बैंजिंग की गई और साथ ही बूट लिड पर iTurbo+ की बैजिंग दी गई है। इस नई कार में शार्क फिन एंटीना, माउंटे स्‍पॉइलर के साथ अपडेट किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Altroz Racer Features

टाटा अल्‍ट्रोज रेसर के पहले की अल्‍ट्रोज की तुलना में इसे काफी अपडेट किया गया है। इसमें कई नई तकनीक के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 10.25 इंच फ्लोटिंग टच्‍ स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍ और 10.16 इंच फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसके अलावा इसमें वायररलेस एंड्राइड ऑटो एप्‍पल कारप्‍ले कनेक्टिविटी सिस्‍टम, पुश स्‍टार्ट स्‍टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेंट कंट्रोल के साथ पावर विंडो और स्‍मार्ट चाबी भी उपलब्‍ध कराई गई है।  

Tata Altroz Racer Design

 Tata Altroz Racer Engine

अल्‍ट्रोज रेसर में में 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध करा रही है। यह इंजन 120 hp की पावर पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो पहले अल्‍टोज की तुलना में 10hp और 30Nm टॉर्क अधिक है। अल्‍ट्रोज का यह नया एडीशन सिर्फ 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है। साथ ही इसमें स्‍पोर्टी साउंडिंग एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम्‍ भी मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment