Tata Altroz Racer किफायती दाम में दे रही गदर का स्‍पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचर्स, तीन कलर वेरिएंट विकल्‍प  

Tata Altroz Racer : टाटा कम्‍पनी अपनी स्‍पोर्ट कार ‘अल्‍ट्रोज रेसर’ को शानदार स्‍पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्‍ध करा रही है। और कम्‍पनी इसे किफायती दाम में दे रही है।

Tata Altroz ​​Racer offers sporty looks and premium features of Gadar at an affordable price, three color variant options

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन
  • सभी सीटों के लिए एयर बैग भी उपलब्‍ध
  • सुरक्षा के लिए कई फीचर्स मौजूद

यदि आप स्‍पोर्ट कारों के शौकीन है और खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम टाटा की एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी स्‍पोर्टी लुक के साथ आती है और बहुत ही किफायती दाम में उपलब्‍ध हो रही है।

इस कार का नाम Tata Altroz Racer है,  इस कार को इसी साल टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्‍च किया गया था। यह स्‍पेार्ट कार प्रेमियों के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकती है। Tata Altroz Racer को प्रीमियम फीचर्स और शानदार लुक के साथ पेश किया गया था। तो चलिए जानते है टाटा अल्‍ट्रोज रेसर के बारे में पूरी जानकारी।

Tata Altroz Racer कीमत

टाटा कम्‍पनी अल्‍ट्रोज रेसर कार में किफायती दाम के साथ बेहतरीन इंजन और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इस कार को कम्‍पनी तीन वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध करा रही है, जिसमें R1, R2 और R3 विकल्‍प शामिल हैं और इसमे कई कलर ऑप्‍शन भी मिलते हैं। वहीं इसकी शुरूआती कीमत (Price) 9.49 लाख रुपये है और अधिकतम कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्‍जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्‍च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट

Tata Altroz Racer Rear Design

Tata Altroz Racer स्‍पेशिफिकेशन

टाटा Altroz Racer तीन डुअल टोन कलर विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध होती है, जिसमें प्‍योर ग्रे, एटॉमिक ऑरेंज और एवेन्‍यू व्‍हाइट कलर शामिल हैं। इस कार का केबिन काफी बड़ा है, जिसमें 345 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता है और इसमें पांच लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। बूट स्‍पेस बड़ा होने के चलते इसमें सफर आराम से किया जा सकता है।

इन्‍हें भी पढ़े… MG Comet EV Price : सस्‍ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्‍जरी कार जैसी सुविधा

Tata Altroz Racer इंजन

टाटा की इस कार में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया गया है, जिसकी पावर 120 पीएस है और 170 एनएम का पीर्क टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। और इसमें सिर्फ 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स ही प्राप्‍त होता है। वहीं Tata Altroz Racer 0-100  किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड 11.3 सेकेंड में आसानी से पकड़ लेती है। बता दें कि टाटा अल्‍ट्रोज रेसर के रेगुलर कार में पेट्रोल, डीजल के साथ सीएनजी इंजन ऑप्‍शन भी उपलब्‍ध होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इंजन 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन
बूट स्‍पेस 345 लीटर
सीट 5
पावर120 पीएस
एयरबैग6
______ Engine Specification

Tata Altroz Racer फीचर्स और सेफ्टी

अल्‍ट्रोज रेसर के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 10.25 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलता है और साथ ही एप्‍पल कार प्‍ले, 8 स्‍पीकर साउंड सिस्‍टम, एम्बिएंट ला‍इटिंग, और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 7 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्‍यूरी फायर और क्रूज कंट्रोल फीचर्स भी शामिल हैं।

इन्‍हें भी पढ़े.. भारत में लॉन्‍च हुआ Mini CountryMan EV, तीसरी पीढी का क्‍लासिक डिजाइन, 9.4 डिस्‍पले से होती पूरी कार कंट्रोल

Tata Altroz Racer Cabin and Features

वहीं सेफ्टी का भी इसमें पूरा ख्‍याल रखा गया है। सेफ्टी के अन्‍तर्गत इस कार को 6 एयरबैग से लैस किया गया है। और साथ ही एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, EBD, 360 डिग्री कैमरा, ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटरिंग सिस्‍टम और इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

Tata Altroz Racer इंजन

टाटा की इस कार में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया गया है, जिसकी पावर 120 पीएस है और 170 एनएम का पीर्क टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। और इसमें सिर्फ 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स ही प्राप्‍त होता है। वहीं Tata Altroz Racer 0-100  किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड 11.3 सेकेंड में आसानी से पकड़ लेती है। बता दें कि टाटा अल्‍ट्रोज रेसर के रेगुलर कार में पेट्रोल, डीजल के साथ सीएनजी इंजन ऑप्‍शन भी उपलब्‍ध होता है।

Leave a comment