Tata Curvv EV में मिलेगा आलीशान इंटीरियर डिजाइन, हुआ खुलासा, इसके सामने महंगी कारें भी फेल

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अगस्‍त महीने की 7 तारीख को नई एसयूवी Tata Curvv  को लॉन्‍च करने जा रही है। थी। लेकिन अब Tata Curvv EV Interior Design का भी खुलासा हो गया है।

Tata Curvv EV will have luxurious interior design, revealed, even expensive cars fail in front of it

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • इसमें मिलेगा एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ
  • मिलेगा 12.3 इंच का इफोटेनमेंट सिस्‍टम
  • पेट्रोल,  डीजल और इलैक्ट्रिक वेरिएंट के साथ होगी लॉन्‍च

Tata Curvv EV Interior Design : टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अगस्‍त महीने की 7 तारीख को नई एसयूवी Tata Curvv  को लॉन्‍च करने जा रही है। इसकी डिटेल के बारे में कम्‍पनी समय-समय पर टीजर वीडियो जारी कर रही है। और अभी तक Tata Curvv एसयूवी का बाहरी डिजाइन, कलर और फीचर्स के बारे में थोड़ी जानकारी हासिल हो चुकी है।

लेकिन अभी तक इंटीरियर (Tata Curvv Interior design) के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी। लेकिन अब इसके इंटीरियर डिजाइन का भी खुलासा हो गया है। टाटा कर्व एसूयवी का आंतरिक डिजाइन लगभग सबकॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी मिलता जुलता दिखाई देता है।

बता दें कि टाटा मोटर्स इस एसयूवी के लिए ICE और EV मॉडल को लॉन्‍च करने जा रही है, जिसके अन्‍तर्गत पेट्रोल, डीजल और इलैक्ट्रिक एसयूवी शामिल होंगी। वहीं इसकी कीमत (Price) की बात करें तो यह 18 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की कीमत में मार्केट उपलब्‍ध हो सकती है।

इन्‍हें भी पढ़े… बिना खरीदें 69 लाख की Kia EV6 कार लीज पर ले जायें घर, देने होंगे 1 लाख 29 हजार रुपये, कम्‍पनी लाई नई स्‍कीम

इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स (Tata Curvv EV Interior Design And Features)

Tata Curvv EV फैमिली के लिए काफी परफेक्‍ट होगी। इसका बूटा स्‍पेस काफी बड़ा दिया गया है। इसमें एडवांस तकनीक और और काफी शानदार Interior Design लुक मिलता है। इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।  

Tata Curvv EV Interior Design

टाटा मोटर्स की यह नई इलैक्ट्रिक एसयूवी के आंतरिक फीचर्स (Features) नेक्‍सन ईवी के जैसा प्रतीत होते हैं। नेक्‍सन ईवी में 12.3 इंच फ्लोटिंग टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍ मिलता है। कर्व ईवी में भी कुछ ऐसा ही इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍ दिखाई दे रहा है।

Tata Curvv EV Interior में डिजिटल कंसोल, ऑटोमेटिक क्‍लाइमेंट कंट्रोल और एसी वेंट उपलब्‍ध कराया गया है, साथ ही इसमें कनेक्‍ट कार तकनीक मिलती है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें और वायरलेस एप्‍पल कारप्‍ले भी दिया गया है।

इन्‍हें भी पढ़े… पल्‍सर को औकाद दिखाने लॉन्‍च हुई 2024 Hero Xtreme 160R 4V बाइक, नए फीचर्स के साथ कई बड़े बदलाव

Tata Curvv EV बाहरी डिजाइन

टाटा Electric Car में ज्‍यादा ग्राउंड क्‍लीयरेंस उपलब्‍ध कराया गया है, इससे माध्‍यम आप किसी भी तरह के रास्‍ते पर गाड़ी आसानी से चला सकते हैं और इसमें बड़े व्‍हील दिये गये हैं। इसका एयरोडायनामिक काफी अलग दिखाई देता है। Tata Curvv Electric दो कलर शेड के साथ उपलब्‍ध होगी, जिसमें पेट्रोल वेरिएंट के साथ गोल्‍ड एससेंस थीम होगी और वहीं ईवी वेरिएंट के लिए वर्चुअल सनराइज थीम उपलब्‍ध होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Tata Curvv EV Rear Design

टाटा कर्व एसयूवी 6 कलर के साथ लॉन्‍च होगी, जिसमें न्‍यू गोल्‍ड, प्‍योर ग्रे, फ्लेम रेड, ओपेरा ब्‍लू, पिस्‍टाइन वहाइट और डेटोना ग्रे कलर को शामिल किया जायेगा और यह सभी कलर सिंगल टोन के साथ होंगे। वहीं सम्‍भावना यह भी है कि कम्‍पनी इन सभी कलर्स में से डुअल टोन कलर भी दे सकती है।

इन्‍हें भी पढ़े… MG Comet EV Price : सस्‍ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्‍जरी कार जैसी सुविधा

Tata Curvv पावरट्रेन

टाटा कर्व ईवी पेट्रोल, डीजल और इलैक्ट्रिक वेरिएंट के साथ पेश किया जायेगा। लेकिन अभी तक इंजन डिटेल के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सम्‍भावित तौर माना जा रहा है कि इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक ईवी में एक बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है, जो फास्‍ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।

पेट्रोल इंजन1.2 लीटर पेट्रोल
डीजल इंजन1.5 लीटर डीजल
इलैक्ट्रिक कार
______सम्‍भावित पावरट्रेन डीटेल

Tata Curvv electric Car की रेंज को लेकर माना जा रहा है कि यह ईवी लगभग 452 किलो मीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। और साथ ही वर्तमान समय में मौजूदा कई इलैक्ट्रिक कारों को टक्‍कर देगी।

Leave a comment