600 km की रेंज में शानदार एसयूवी Tata Curvv EV भारत में हुई लॉन्‍च, ADAS फीचर्स से लैस

Tata Curvv EV, a great SUV with a range of 600 km, launched in India, equipped with ADAS features

  • दो बैटरी पैक उपलब्‍ध
  • ईवी से ईवी चार्ज करने की सुविधा
  • सभी सीटों के लिए एयरबैग

Tata Curvv EV Launched : भारत की दिग्‍गज चार पहिया वाहन निर्माता कम्‍पनी टाटा मोटर्स ने नई इलैक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। इस एसयूवी के लिए लोग लम्‍बे समय से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही यह Electric SUV शानदार डिजाइन और नए तकनीक के फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह एसयूवी 17.49 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की शुरूआती कीमत में मिलना शुरू हो जाती है। SUV दो बैटरी पैक के साथ उपलब्‍ध होती है, जिसमें अधिकतम 55 kwh का बैटरी पैक मिलता है। साथ ही यह एसयूवी कई कलर विकल्‍प के साथ आती है। तो चलिए जानते हैं Tata Curvv EV के बारे में ।

Tata Curvv EV पावरट्रेन

टाटा मोटर्स अपनी इस नई ईवी को दो बैटरी पैक (Battery Pack) के साथ पेश कर रही है। जिसमें 55 kwh और 45 kwh का बैटरी पैक उपलब्‍ध होता है, जिसमें 45 kwh की 465 किलोमीटर और 55kwh का बैटरी पैक 600 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें फास्‍ट चार्जिंग तकनीक भी मिलने जा रही है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Range Rover का धाकड़ Sport EV  का डिजाइन आया सामने, मिलेगा पावरफुल बैटरी पैक

tata curvv ev design

आप इसकी बैटरी को 70 KW के चार्जर से 10-80 प्रतिशत तक की बैटरी को मात्र 40 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। वहीं Tata Curvv EV में लिक्विड कूल्‍ड पर्मानेंट मैग्‍नेट मोटर उपलब्‍ध होती है, जिसकी क्षमता 123 KW की है और 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 8.6 सेकेंड में बना लेती है।

SpecificationsMedium RangeLong Range
Battery Pack45 kWh55 kWh
No of electric motor11
Power150 PS167 PS
Torque215 Nm215 Nm
ARAI-claimed Range502 km585 km

इन्‍हें भी पढ़ें… Tata Altroz Racer किफायती दाम में दे रही गदर का स्‍पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचर्स, तीन कलर वेरिएंट विकल्‍प

Tata Curvv EV कलर

  • Pristine White (प्रिसटाइन व्‍हाइट)
  • Flame Red (फ्लेम रैड)
  • Empowered Oxide (एम्‍पावर्ड ऑक्‍साइड)
  • Pure Grey (प्‍यौर ग्रे)
  • Virtual Sunrise (वर्चुअल सनराइज)
tata curvv ev rear view

ईवी से ईवी चार्ज करने की सुविधा भी मिलेगी

टाटा कर्व इलैक्ट्रिक कार में व्‍हीकल टू लोड (V2L) और व्‍हीकल टू व्‍हीकल (V2V) दो शानदार फीचर्स उपलब्‍ध  कराये गये हैं। इसके अन्‍तर्गत V2L के माध्‍यम से किसी भी अप्‍लाइसेंस को अपनी कार से पावर सप्‍लाई देकर उसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं वहीं V2V के द्वारा आप एक अपनी इलैक्ट्रिक कार को दूसरी इलैक्ट्रिक कार से चार्ज कर सकते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… Mahindra Thar Roxx शानदार इंटीरियर और बाहरी डिजाइन आया सामने, मिलेगा सनरूफ, इस दिन होगी लॉन्‍च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Curvv EV फीचर्स

टाटा कर्व ईवी फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें 6 तरीकों से पावर एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, केबिन मून लाइटिंग, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग सिस्‍टम, जेबीएल कम्‍पनी के 9 स्‍पीकर और कार को मल्‍टी वॉयस कमांड सिस्‍टम से भी जोड़ा गया है, जिसके अन्‍तर्गत कई भाषाओं के द्वारा कमांड दी जा सकती है।

साथ ही इसमें Arcade.ev फीचर्स भी मिलता है, यहं फीचर्स कई OTT प्‍लेटफार्म को सपोर्ट करता है। इसके अलावा टाटा कर्व ईवी में प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट, डिजिटल 6 स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील, पावर टेलगेट, वायरलेस और पैडल शिफ्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Tata Curvv EV सेफ्टी फीचर्स

Curvv Electric Car की सेफ्टी में सभी सीटों के लिए एयरबैग उपलब्‍ध होते हैं और साथ ही ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्‍ट सिस्‍टम्‍) जैसे फीचर्स को कार में जोड़ा गया है। और साथ ही ISOFIX चाइल्‍ड सीट एंक, 360 डिगी कैमरा, सराउंड व्‍यू कैमरा, स्‍टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), 3 प्‍लाइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम देखने को मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्‍जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्‍च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट

इसके अलावा कम्‍पनी ने पैदल यात्रियों की सेफ्टी को ध्‍यान में रखते हुए एक नया फीचर्स भी इस कार में उपलब्‍ध कराया है। अकॉस्टिक व्‍हील अलर्ट सिस्‍टम्‍ (AVAS) फीचर्स एक ऐसा फीचर्स है जब कार 20 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे कम की स्‍पीड पर होगी तो सामने आने वाले व्‍यक्ति को एक साउंड सुनाई देगा, जिससे वह अलर्ट हो सकता है। लेकिन यदि कार की स्‍पीड 20 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्‍याद होगी तो यह साउंड अपने आप बंद हो जायेगा। 

Leave a comment