Tata Motors announced increase price: टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल वाहनों कीमतों में 1 अप्रैल 2024 से बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है। टाटा मोटर्स के इस फैसले से कॉमर्शियल वाहन सेक्टर को ब़ड़ा झटका लगा है।
Tata Motors announces increase price of commercial vehicles: टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपने वाहनों कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है, कीमतों में बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल 2024 से की जायेगी। commercial vehicles कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह इन्पुट कॉस्ट बढ़ना बताया जा रह है। टाटा मोटर्स कम्पनी वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोत्तरी करेगी। कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के कारण कॉमर्शियल वाहन सेक्टर परेशान है, अब वहीं दोबारा से रेटों में बढ़ोत्तरी के बाद कॉमर्शियल वाहन सेक्टर को बड़ा झटका लगा है।
Tata Motors, India’s largest commercial vehicle manufacturer, announced that it will increase the price of its commercial vehicles effective 1st April 2024, up to 2%. The price increase is to offset the residual impact of the past input costs. While the price increase will vary as per individual model and variant, it will be applicable across the entire range of commercial vehicles.
वाहनो के मॉडल और वेरिएंट के आधार पर होगी कीमतों में बढ़ोत्तरी
वहीं कम्पनी ने बताया कि Tata Motors announced increase price का फैसला रेगुलेटरी सिस्टम एवं इनपुट लागत में इजाफा होने के कारण लिया गया है। वहीं कम्पनी वाहनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी गाडि़यों के वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से करेगी।
अक्टूबर 2023 में बढ़ाई गई थी 3 फीसदी कीमत
टाटा मोटर्स के द्वारा लगातार commercial vehicles की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। पहले कम्पनी ने अक्टूबर 2024 कीमतों में इजाफा किया, जो 3 फीसदी तक इजाफा था और फिर 1 जनवरी 2024 को कीमतें बढ़ाई गई। वाहनों की कीमतों को लेकर यह भी माना जा रहा है कि increase आगे भी जारी रह सकती है, जोकि कॉमर्शियल वाहन सेक्टर के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
वाणिज्यिक वाहनों की मांग में आ सकती है कमी
रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि जिस तरह कीमतों की बढ़ोत्तरी हो रही है उससे भारतीय वाणिज्यिक वाहनों की मांग में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं कम्पनी अब अपने पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों को डिमर्ज करने जा रही है। बता दें कि, टाटा मोटर के कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है लेकिन वहीं कम्पनी की पेसेंजर व्हीकल SUV की डिमांग लगातार बढ़ती जा रही है।]
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रॉनिक वाहनों सेगमेंट में बढ़़ रही आगे
बतातें चलें कि, टाटा मोटर्स लिमिटेड कम्पनी लगातार Electric vehicle के सेगमेंट में आगे बढ़ रही है। साथ् ही नई नई टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए अत्याधुनिक वाहनों का निर्माण भी कर रही है। कम्पनी इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में अभी तक कई इलेक्ट्रिक कारों को शामिल कर चुकी है। इसी के चलते हाल में कम्पनी ने अपनी नई Tata Punch का अनावरण किया है।
Tata Moter Limited भारतीय बाजार में commercial vehicles की श्रृंखला में प्रथम स्थान और वर्ल्ड मार्केट में तीसरा स्थान है। टाटा मोटर्स बसों, ट्रकों, एसयूबी, पिकअप जैसे वाहनों का निर्माण करती है। वहीं यह इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। टाटा मोटर्स इटली, लंदन, अमेरिका, दक्षिणं कोरिया और भारत जैसे देशों में नई-नई तकनीक पर काम करती है और साथ ही अत्याधुनिक वाहनों के निर्माण में भी कम्पनी किसी पीछे नहीं है। वहीं थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीक, लंदन और इंडोनेशिया जैसे कई देशों में भी टाटा मोटर्स अपने वाहनों की सप्लाई करती है।