Tata Nexon SUV के धड़ाधड़ आ रहे वैरिएंट, जल्‍द होगी Tata Nexon CNG Launch

टाटा मोटर्स अपनी Top Second Car टाटा नेक्‍सोन का सीएनजी वेरिएंट Tata Nexon CNG  जल्‍द ही Launch कर सकती है। हाल ही में कम्‍पनी द्वारा Tata Nexon CNG का परीक्षण किया गया है।

Tata Nexon CNG

TAta Motors की Tata Punch और Tata Nexon बिक्री के मामले में इस समय टॉप पोजिशन पर चल रही है। वहीं Tata Motors टाटा नेक्‍सोन की बिक्री को और बढ़ाने के लिए अलग-अलग वेरिएंट लॉन्‍च कर रहा है। पहले कम्‍पनी ने Tata Nexon Facelift Dard Edition वेरिएंट लॉन्च किया था, वहीं हाल ही में टाटा नेक्‍सोन फेसलिफ्ट के पांच वेरिएंट लॉन्‍च हुए है। लेकिन अब टाटा मोटर्स ने Tata Nexon CNG Varient का परीक्षण किया है। और जल्‍द ही Tata Nexon CNG Car मार्केट में लॉन्‍च हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि टाटा मोटर्स टाटा नेक्‍सोन के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी भारत में लॉन्‍च कर चुकी है। टाटा मोटर्स कारों के सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री सबसे ज्‍यादा होती है और इसकी हिस्‍सेदारी 70 प्रतिशत तक है। वहीं टाटा मोटर्स की सीएनजी वेरिएंट कारों का मार्केट में अच्‍छा प्रदर्शन देखा जा सकता है। वहीं भारतीय बाजार में Tata Nexon CNG का कॉम्‍पटीशन मारुति की सुजुकी की ब्रेजा सीएन से होने वाला है।

___Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG भारत में कीमत

मौजूद समय Tata Nexon कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 8.15 लाख्‍ रुपये से लेककर 15.80 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। जानकारी के अनुसारए टाटा नेक्‍सोन के पुराने वेरिएंट से लगभग 1 लाख रुपये तक की धनराशि इसकी कीमत में बढ़ाई जा सकती है।

Tata Nexon CNG सेफ्टी और फीचर्स

टाटा नेक्‍सोन सीएनजी वेरिएंट के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नही मिलीं है। एक रिपोर्ट्स के आधार पर Tata Nexon के टॉप मॉडल में मौजूद फीचर्स जैसी सुविधाएं मिलने की सम्‍भावना है।

 Features Available
वायरलेस एंड्राइड ऑटो कार कनेक्टिविटीYes
10.25 इंच का बड़ा टच स्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टमYes
10.25 डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टरYes
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोलYes
वायरलेस मोबाइल चार्जिंगYes
क्रूज कंट्रोलYes
हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीटेंYes
360 डिग्री कैमरा Yes

सेफ्टी फीचर्स

FeaturesAvailable
सिक्स एयर बैगYes
हिल हॉल एसिस्टYes
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टमYes
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टमYes
ABS के साथ EBDYes
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टमYes
ISOFIX चाइल्ड सेट एंकरYes
___Tata Nexon CNG SUV

Tata Nexon CNG पावरट्रेन

Tata Nexon CNG के इंजन पावर से सम्‍बन्धित आंकडों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन एक अनुमान के आधार पर देखा जाये तो Tata Nexon CNG Engine की पावर क्षमता पेट्रोल से कम होती है, इसलिए पेट्रोल इंजन के आधार सीएनजी इंजन की क्षमता का आंकलन किया जा सकता है। सीएनजी वेरिएंट में टैगोर सीएनजी और टियागो के समान इसमें AMT गियरबॉक्‍स मिलने की सम्‍भावना है। और साथ ही इसे पांच स्‍पीड मैनुअल टांसमिशन के साथ उलब्‍ध कराया जा सकता है।

वहीं इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो Tata Nexon में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हुआ है जो 170Nm का टॉर्क और 120Bhp पावर की क्षमता के साथ आता है। साथ ही आपको बता दें कि टाटा नेक्‍सोन का सीएनजी वेरिएंट SUV के मामले में पहली गाड़ी होने वाली है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

निशान ने पेश की धांसू New Nissan Kicks 2024 SUV, स्‍पोर्टी डिजाइन और फीचर्स से घबराई XForce

वॉल्‍क्‍सवैगन ने किये Taigun GT Line and GT Plus Sport कार वैरिएंट पेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment