सभी कम्‍पनियों के छक्‍के छुड़ाने आया Tata Nexon Dark Edition, कीमत मात्र इतनी

Tata Nexon Dard Edition

Tata Nexon Dark Edition Launch: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने अपनी नई SUV कार टाटा नेक्‍शन का दूसरा वर्जन का लॉन्‍च कर दिया है। यह टाटा मोटर्स का डार्क एडिशन है। और साथ ही कम्‍पनी ने टाटा नेक्‍शन डार्क एडिशन को इलैक्ट्रिक वर्जन में भी मार्केट में उतार है। टाटा मोटर्स ने सब कॉम्‍पेक्‍ट एसयूबी टाटा नेक्‍शन की कीमत (Price) 11.45 लाख रुपये से शुरूआत की है जो कि एक्‍स शोरूम प्राइस है। बता दें कि भारतीय ग्‍लोबल मोबिलिटी एक्‍सपोर्ट में नेक्‍शन कार को पेश किया गया था। वहीं अब इसे लॉन्‍च कर दिया गया है।

Tata Nexon Dark Edition Exterior & Interior Specifications

इस कार के डार्क एडिशन के एक्‍सटीरियर को ब्‍लैक रंग दिया गया है। वहीं इसके रियर में डार्क एडिशन के बैच को  लगाया हुआ है और 16 इंच का एलॉच व्‍हील मौजूद है। डार्क एडिशन काफी शानदार और रिच लुक में दिखाई देता है। साथ ही नेक्‍शन कार के इलेक्ट्रिक एडिशन पर कई जगह पर ब्‍लू एलिमेंट्स और डार्क एडिशन का बैंच मार्क मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं केबिन के इंटीरियर की बात करें तो कबिन को ब्‍लैक थीम लुक दिया गया है और साथ ही कार की सीट को लैदर के साथ् निर्माण किया गया है और ब्‍लैक रंग दिया गया है। वहीं केबिन के फ्रंट में हैड्रेस्‍ट पर डार्क एडिशन की बैंचिंग देखने को मिलेगी।  

Tata Nexon Dark Edition Specefic Feature’s And Safety Feature’s  

कार के फीचर्स की बात करें तो, इसमें वायरलैस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्‍पल कार प्‍ले कनेक्टिविटी, 12.3 इंच टच स्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट सिस्‍टम, ड्यूल जोन क्‍लाइमेंट कंट्रोल, इलेक्‍ट्रॉनिक सनरूफ, पेसेंजर के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और 10.25 इंच डिजीटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे आधुनिक फीचर्स कार को बेहतरीन बनाते है। और वहीं बात करें इसके इलेक्‍ट्रोनिक वर्जन की तो इसमें व्‍हीकल टू व्‍हीकल लोड फंक्‍शन दिया है जो कार को खास बनाता है।

वहीं पेसेंजर सेफ्टी को ध्‍यान में रखते टाटा मोटर्स ने कई फीचर्स दिये है।

  • 6 एयर बैग
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम
  • हिल डीसेंट कंट्रोल
  • इलेक्‍ट्रोनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल
  • हिल हॉल एसिस्‍ट
  • ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग सिस्‍टम
  • 360 डिग्री कैमरा

Tata Nexon Dark Engine Specification’s

टाटा नेक्‍सोन में संचालित किया जाने वाला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 170 एनएम का टॉर्क और 120 बीएचपी जनरेट करता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सिक्‍स स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7 स्‍पीड डीसीए ट्रांसमिशन, 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सिक्‍स स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्‍ध कराया गया है। साथ ही बात करें इसके डीजल इंजन कि तो यह 1.5 लीटर इंजन है जो 260 एनएम का टॉर्क एवं 115 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन एवं सिक्‍स मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्‍ध कराया गया है।   

EnginePower
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल 170 एनएम का टॉर्क और 120 बीएचपी
1.2 लीटर पेट्रोल
1.5 लीटर इंजन260 एनएम का टॉर्क एवं 115 बीएचपी का टॉर्क
______Engine Highlight
इन्‍हें भी पढ़ें…

Zomato CEO Car Collection: जोमाटो के CEO ने खरीदी इतनी महंगी कार, हर कोई हैरान

Maruti Suzuki Celerio Car: कार खरीदने का है मन, लेकिन बजट है कम, तो खरीदें ये Car जो देगी Luxury एहसास

Leave a comment