टाटा नेक्‍सोन का सबसे सस्‍ता Entry Lavel Variant लॉन्‍च, अब कांपेगा महिन्‍द्रा XUV 3XO, मिलेंगे शानदार फीचर्स  

Tata Nexon Entry Lavel Variant Launch

  • एंट्री लेवल में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्‍प
  • टाटा नेक्‍सोन के मौजूदा वेरिएंट के लगभग सभी फीचर्स को जोड़ा गया

Tata Nexon Entry Lavel Variant Launch: टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्‍सोन का सबसे सस्‍तो वेरिएंट ‘एंट्री लेवल’ SUV को लॉन्‍च कर दिया है। इसमें भी सभी सुविधाओं का ध्‍यान रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Nexon Entry Lavel Variant Launch: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में कार निर्माण के मामले में तहलका मचाने में लगी हुई। टाटा मोटर्स की टाटा नेक्‍सोन को भारतीय ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। अब कम्‍पनी ने टाटा नेक्‍सोन का अब तक का सबसे सस्‍ता वेरिएंट (एंट्री लेवल वेरिएंट) को भी लॉन्‍च (Launch) कर दिया है।

टाटा नेक्‍सोन के मौजूदा वेरिएंट में मिल रही बड़ी सुविधाओं को इस नए सस्‍ते वेरिएंट में भी बरकरार रखा गया है। अब लगता है कि भारतीय ग्राहक टाटा नेक्‍सोन के मौजूदा एसयूवी कारों को छोड़ इसी को खरीदने के उतारू हो जायेंगे। कम्‍पनी ने यह सस्‍ता वेरिएंट लॉन्‍च करने का कदम महिन्‍द्रा की XUV 3XO के लॉन्‍च के बाद उठाया है।

Tata Nexon Entry Lavel Variant
इन्‍हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

Tata Nexon Entry Lavel Variant Features

टाटा नेक्‍सोन के एंट्री लेवल में मौजूदा वेरिएंट के जैसे फीचर्स ही मिलने जा रहे हैं, इसमें कुछ ज्‍यादा बदलाव नहीं किया गया है। Entry Level Variant में 10.25 इंच का टचस्‍क्रीन, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड एंड हाइट एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, सबबूफर के साथ 9 स्‍पीकर्स जो कि जेबीएल साउंड सिस्‍टम हैं और साथ ही ड्राइवर डिस्‍प्‍ले और इलैक्ट्रिक सनरूफ भी मिलने जा रहा है।

वहीं इसमें सेफ्टी की बात करें तो एंटी लेवल वेरिएंट में 6 एयरबैग, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, ESP, 360 डिग्री कैमरा और TPMS के साथ बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।   

Tata Nexon Entry Lavel Variant

Tata Nexon Entry Lavel Variant Engine

नेक्‍सोन के इस एंटी लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 122 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और 1.5 लीटर डीजल यूनिट इंजन मिलता है। यह 117 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह दोनों इंजन विकल्‍प के रूप में उपलब्‍ध कराये गये हैं। इसके अलावा यह 5 सपीड और 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्‍पीड एएमटी और 7 स्‍पीड डुअल क्‍लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… अब Thar का खेल खत्‍म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास

Tata Nexon Entry Lavel Variant Price

मौजूदा टाटा नेक्‍सोन के पेट्रोल वेरिएंट 8 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आता है और इसका डीजल वेरिएंट 10 लाख रुपये में मिलता है। वहीं टाटा नेक्‍सोन का Entry Lavel Variant 15 हजार रुपये सस्‍ता मिलता है। एंटी लेवर वेरिएंट को स्‍मार्ट (O) भी बोला जा रहा है।

Tata Nexon Entry Lavel Variant Rivals

टाटा नेक्‍सोन के इस एंट्री लेवल वेरिएंट को पेश महिन्‍द्रा की XUV 3XO के लॉन्‍च के चलते किया गया है। महिन्‍द्रा XUV 3XO की वर्तमान कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसी को देखते कम कीमत पर नेक्‍सोन के एंट्री लेवर SUV को लॉन्‍च (Launch) किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment