Tata Nexon Facelift Car New Varient : टाटा मोटर्स ने नेक्सोन फेसलिफ्ट कार की बिक्री को बढ़ाने के लिए पांच नये वेरिएंट लॉन्च किये हैं। इन वैरिएंट में थोड़ें बहुत बदलाव देखने को मिलते हैं।

Tata Nexon Facelift Car New Varient : टाटा मोटर्स के 2024 के कार बिक्री आंकड़़ों के अनुासर कम्पनी ने Tata Punch को सबसे ज्यादा बेचा है और वहीं दूसरे नम्बर पर बिक्री के मामले में Tata Nexon कार रही है। टाटा मोटर्स नेक्सोन कार की बिक्री को और बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते कम्पनी ने टाटा नेक्सोन फेसलिफ्ट के पांच नये वेरिएंट लॉन्च किये हैं। नये वेरिएंट के अन्तर्गत ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें… फोन जितनी जल्दी होगी फुल चार्ज ये Hyundai Kona Electric Car, जल्द होगी Launch
Tata Nexon Facelift Car New Varient के डीजल इंजन मॉडल में प्योर एस और लोअर प्योर को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ शामिल किया गया है। और वहीं पेट्रोल इंजन मॉडल में स्मार्ट प्लस, प्योर और प्योर एस वेरिएंट मौजूद हैं जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराये गये हैं। ऑटोमेट्रिक गियर वाली गाडी को खरीदने के लिए ग्राहक को मैनुअल गाड़ी की तुलना में 70 हजार से 80 हजार रुपये (Price) ज्यादा चुकाने होंगे।

Tata Nexon Facelift Specification And Interior Design
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में स्प्लिट हैंडलैंप सेटअप लगाया गया है और साथ ही इसमें एलईडी डीआरएस मौजूद हैं जो ऊपरी ग्रिल पर टाटा मोटर्स के लोगों के साथ दिखाई देता है। वहीं बम्पर के बीच में नम्बर प्लेट दी गई है। इसमें नये डिजाइन का 16 इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। टेल लाइन के लिए एक पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइन देखने को मिलती है और रिवर्स लाइट को बम्पर के साथ जोड़ दिया गया है। Tata Nexon Facelift Car New Varient को कर्व और कार हैरियर EV जैसा ही लुक दिया गया है।

वहीं Tata Nexon Facelift Car New Varient Interior Design की बात की जाये तो यह कर्व कान्सेप्ट पर आधारित है। इसके कंट्रोलर में फिजिकल बटन काफी कम दिये गये हैं। साथ ही यह कार स्लिमर और एंगुलर एसी वेंट्स के साथ मिलती है। वहीं डैशबोर्ड पर कार्बन फाइबर फिनिशिंग और लेदर इंसर्टर दिखाई देने वाला है।
Tata Nexon Facelift Dimension
फेसलिफ्ट नेक्सोन में डायमेंशन या साइज में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं। इसकी ऊंचाई 14mm और लम्बाई 2mm बढ़ा दी गई हैं और वहीं 7mm चौड़ाई को कम कर दिया गया है। साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm एवं व्हीलबेस 2498mm दोनों पहले के जैसे ही हैं। लेकिन कम्पनी ने गाड़ी के अन्दर स्पेस का ध्यान रखने हुए 32 लीटर की बढ़ोत्तरी की है।

Tata Nexon Facelift Feature And Safety
टाटा नेक्सोन फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का फ्लोटिंग बड़ा टचस्क्रीन मिलता है और साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो कि टच स्क्रीन के समान आकार का है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग नेविगेशन जानने के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही एक वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटीलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर सिस्टम और वॉयस असिस्टेंट सनरूफ जैसे फीचर्स में देखने को मिलते हैं।
वहीं इसकी Safety Feature की बात की जाये तो पैसेंजर के लिए तीन पॉइन्ट का सीट बेल्ट मिलता है और साथ में 6 एयरबैग, ईएससी, ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट और ISOFIX शामिल हैं।
Tata Nexon Facelift Engine
Tata Nexon Facelift 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें 170Nm टॉक और 120php पावर मिलेगा। और साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के रूप में भी उपलब्ध होगा, जिसका 260Nm का टॉर्क और 115hp का पावर जनरेट होता है।
इसके पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड डुअल क्लब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड मैनुअल ऑप्शन के साथ मिलता है। और वहीं बात करें इसके डीजल इंजन की तो 6 स्पीड एएमटी और 6 स्पीड मैनुअल के साथ् मिलेगा जो कि मौजूद समय में भी उपलब्ध है।
बता दें कि टाटा मोटर्स द्वारा X-XE, XM, XZ+Lux, XM+ और XZ+ को अपने पुराने वैरिएंट में से हटा दिया गया है। अब टाटा मोटर्स ने नेक्सोन फेसलिफ्ट के सेंगमेंट में Smart+ , Trim Smart, Smart+ S, Pure, Pure S, Creative, Creative+, Creative+S, Fearless, Fearless S, Fearless+S शामिल किये हैं।