2025 Volkswagen Tiguan L Pro का हुआ अनावरण, 5 और 7 सीटर के साथ होगी पेश

2025 Volkswagen Tiguan L Pro unveiled, will be offered with 5 and 7 seaters
  • वोक्‍सवैगन की नई 5 सीटर और 7 सीटर के अलग-अलग होंगे नाम
  • 2025 तक भारत का सकती टिगुआन एसूयवी

Volkswagen Tiguan L Pro And Tayron Unveiled: वोक्‍सवैगन ने बीजिंग ऑटो शो 2024 के दौरान अपनी नई एसयूवी Tayron SUV और Tiguan L Pro का अनावरण (unveiled) कर दिया है।

यह एसयूवी 5 सीटर होगी और कुछ बाजारों में इसे 7 सीटर के साथ भी उपलब्‍ध कराया जायेगा। 5 सीटर एसूयवी को Tiguan L Pro नाम दिया जायेगा और वहीं 7 सीटर एसयूवी को Tayron SUV कहा जायेगा। टिगुआन के 2025 भारत के आने की सम्‍भावनाएं जताई जा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इसकी कीमत (Price) की बात करें तो टिगुआन एल प्रो कीमत की शुरूआत 35 लाख रुपये शुरू हो सकती है और वहीं टेरॉल की कीमत की शुरूआत 50 लाख रुपये से की जा सकती है।

Volkswagen Tiguan L Pro, Tayron एक्‍टीरियर डिजाइन

Volkswagen की एसयूवी के बाहरी डिजाइन की बात करें तो Tayron लाइअप के साथ कई स्‍टाइलिंग डिजाइन देखने को मिलते है। नई Tiguan का गोलाकार लुक टेरौन जैसा ही दिखाई देता है। वहीं इसके टॉप स्‍पेक R वेरिएंट में ब्‍लैक फिनिश के साथ एक आक्रामक दिखने वाला बम्‍पर दिया गया है।

 इसके साइज की बात करें तो 7 सीटर एसयूवी 4735 मिनी लम्‍बी, 1859 मिमी चौड़ी और 1682 मिली इसकी ऊंचाई है। लेकिन वहीं 5 सीटर का साइट 7 सीटर की तुलना 197 मिमी लम्‍बाई, 17 मिमी चौड़ाई और 43 मिमी लम्‍बाई कम मिलती है। इसमें टेलगेट, कनेक्टिंग एलईडी लाइट बार के साथ रैपअराउंट टैल लैंप और एक ब्‍लेक आउट रियर बम्‍पर उपलब्‍ध कराया गया है।

Volkswagen Tayron, Tiguan L Pro इंटीरियर और फीचर्स

टेरॉन का इंटीरियर (Interior) डिजाइन नई 5 सीटर के समान लगता है। इस एसयूवी के केबिन में तीन स्‍क्रीन मोजूद है जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और एक पेंसेंजर के लिए रियर में स्‍क्रीन मिलता है। यह तीनों स्‍क्रीन VW के नए MIB4 डिजिटल इंटरफेस के द्वारा संचालित होती हैं। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के नीचे टिगुआन जैसा एक बैकलिट स्‍लाइडर कंट्रोलर दिया है। सेंटर कंसोल के नीचे सामान रखने के लिए एक बड़ा स्‍पेस मिलता है।

इसके अलावा इसके फीचर्स (Feature) में कॉर्नर पर नये डिजाइन के साथ एसी वेंट, सेंटर कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड, ड्राइवर मोड के लिए रोटरी डायरल, ऑडियो कंट्रोलर, 360 डिग्री कैम्‍रा, हैड अप डिस्‍प्‍ले, डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, पावर कंट्रोल के साथ ड्राइवर और पेंसेंजर सीटें उपलब्‍ध होती हैं। साथ ही इसमें ADAS तकनीक भी मिलती है।

Volkswagen Tiguan L Pro, Tayron SUV पावरट्रेन

Volkswagen Tayron Engine: वोक्‍सवैगन टेरॉन एसयूवी में 2.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन चार सिलेंडर के साथ उपलब्‍ध कराया गया है। इसके दोनों वेरिएंट 7 स्‍पीड डीसीटी गियरबॉक्‍स के साथ उपलब्‍ध कराये गये हैं। और इसके विकल्‍प के रूप में ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम भी दिया गया है। इसका उच्‍च स्‍पेक संस्‍करण 350 एनएम का टॉर्क और 217 एचपी पावर जनरेट करता है। वहीं एंट्री लेवल वेरिएंट 184एचपी और 320 एनएम का टॉक जनरेट करता है।  

Volkswagen Tiguan L Pro Engine: वहीं 5 सीटर टिगुआन 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल प्‍लग इन हाईब्रिड इंजन के विकल्‍प में उपलब्‍ध हो सकता है। जिसमें PHEV 19.7 kwh बैटरी पैक दिया जा सकता है। बैटरी पैक के बारे में कहा जा रहा है कि यह 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है। हालांकि भारत में किस इंजन की एसूयवी बिक्री के लिए आयेगा, यह स्‍पष्‍ट नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tayron SUV आ सकती है भारत

वोक्‍सवैगन के ब्रांड सीईटो थॉमस शेफर ने Tayron SUV को ग्‍लोबल मॉडल के तौर पर पेश करेगा और चीन के बाद इसका एसयूवी निर्माण जर्मनी और मेक्सिकों करेगा। Volkswagen Tayron SUV को भारत में सीकेडी किट के द्वारा असेंबल किया जा सकता है। वहीं इसका मुकाबला स्‍कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन जैसी एसयूवी से हो सकता है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

2024 Jeep Wrangler Facelift लॉन्‍च, ऑफ रोडिंग ड्राइविंग के लिए कई फीचर्स

Mercedes Benz ने किया G-Class Electric SUV का खुलासा, 116kwh का बैटरी

Toyota ने लॉन्‍च किया Fortuner Leader Edition, आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, जाने कीमत  

Leave a comment