Tesla Cybertruck Fail Video Viral: पहली धुलाई करने पर साइबर ट्रक खराब हो गया। कई बार प्रयास करने पर वह चालू न हो सका। इसके लेकिन साइबर के मालिक ने सोशल मीडिया पर एक शेयर किया है और गाड़ी मालिक अपनी आपबीती सुना रहा है।
- कई बार प्रयास करने के बाद भी नहीं चालू हुआ साइबर ट्रक
- साइबरट्रक के मालिक ने सुनाई आपबीती, वीडियो हुआ वायरल
- वर्तमान समय में इसकी कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा
- इसकी बॉडी किसी भी गन की झेल सकती गोली

Tesla Cybertruck Fail Video Viral: पिछले वर्ष टेस्ला के इलैक्ट्रिक साइबरट्रक का टोयोटा की कार से टक्कर का मामला देखने को मिला था। इन दोनों गाडि़यों की काफी तेज टक्कर हुई थी। इस टक्कर में टेस्ला के साइबर ट्रक ने टोयोटा की कार छक्के छुड़ा दिये थे, यानी साइबर ट्रक का कुछ भी नहीं बिगड़ा और टोयोटा (Toyota) कार के परखच्चे उड़ गये। इसके बाद साइबर ट्रक ने काफी तारीफे बटोरी थीं।
वहीं अब एक मामले का वीडियो (Video) और सामने आया है, जिसमें व्यक्ति दावा कर रहा है कि उसने Tesla के साइबरट्रक की पहली बार धुलाई की, उसके बाद गाड़ी की हालत बहुत खराब हो गई, यह साइबर ट्रक चालू नहीं हुआ।
हिन्दुस्तान समाचार वेबसाइट पर छपी खबर ऐसा ही मामला आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें टेस्ला के साइबर ट्रक के मालिक (cybertruck Onwer) गाड़ी से सम्बन्धित अपनी समस्या को बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जब उन्होंने पहली कार को पानी से धोया तो गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी को कई बार स्टार्ट करने वह स्टार्ट नहीं हुई और गाड़ी में अजीब तरह की आवाजे आने लग गई, स्क्रीन भी बंद हो गई। इसके साथ ही, टेस्ला द्वारा बताये गये तरीकों को आजमाने के बाद भी गाड़ी शुरू नहीं हो पाई।
$TSLA Cybertruck owners ..
— Stonk King (((🌕))) (@StonkKing4) April 16, 2024
1) do NOT wash your car in sunlight and
2) do NOT tell Tesla SCs that you drove it through a car wash (like this guy) even if you turned on Car Wash Mode. They will void your warranty. 💀 pic.twitter.com/eXpaxlm2X6
साइबरट्रक रिसेट करने पर आने लगी अजीब आवाजें
साइबरट्रक के मालिक ने बताया है कि, उन्होंने साइबर ट्रक को चालू करने के लिए कई प्रयास किये पर वह चालू नहीं हुआ। अंतिम बार उन्होंने गाड़ी का रिसेट करने का प्रयास किया, उसके बाद गाड़ी शुरू नहीं हुई, लेकिन उसमें से अजीब तरह आवाजें आने लगी। जब सभी प्रयास करने के बाद वह असफल रहा तो हार-थककर वह सो गया।
इन्हें भी पढ़ें … Ford Territory: भारत में नई एसयूवी के साथ फोर्ड की वापसी, धाकड़ SUV से होगा इसका मुकाबला
दूसरे दिन साइबरट्रक हुआ चालू
जब उसने सुबह उठा, तो उसके दोबारा से चालू करने का प्रयास किया तो साइबर ट्रक रिबूट होने के बाद चालू हो गया। पहली बार ऐसा किस्सा सामने आया है लेकिन बात करें इसकी मजबूती की तो, यह स्ट्रॉंगनेश के मामले में काफी फिट है।

Tesla Cybertruck स्पेशिफिकेशन
EXTERIOR: कम्पनी ने इस साइबरट्रक को 2019 में पेश किया था। वहीं टेस्ला की इस गाड़ी के मार्केट में तीन वेरिएंट मौजूद हैं, जिसमें ऑल् व्हील ड्राइव, साइबरबीस्ट और रियर व्हील ड्राइव शामिल है। इस cybertruck की बॉडी को स्टेनलेस स्टील सुपर एलॉय मेटल से बनाया गया है।
इन्हें भी पढ़ें … Mahindra Bolero Neo Plus दो वेरिएंट में Launch, बोलेरो नियो से ज्यादा ताकवर Engine
BULLET PROOF: इसके साथ ही इस गाड़ी को ‘बुलट प्रूफ’ भी बनाया गया है। इसी के चलते पॉइंट 45 कैलिबर टॉमी गन के साथ-साथ हैंडगन और एक सबमशीन गन से इस पर फायर करके टेस्टिंग भी हो चुकी है।
STORAGE: इसका पूरा डिजाइन बॉक्सी है। यह कार इलैक्ट्रिक होने की वजह से इसमें इंजन नहीं है जिस कारण बोनट के नीचे एक ‘फ्रंक’ दिया गया है। यह ‘फ्रंक’ सामान कैरी करने के लिए जगह है।

Tesla Cybertruck इंटीरियर
इसका इंटीरियर (Interior) वाइट और ग्रे थीम पर आधारित है और इसका डैशबोर्ड डिजाइन बिल्कुल सिम्पल रखा गया है। वहीं इसमें 18.5 इंच एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इसका स्टीयरिंग व्हील क्वायर शेप डिजाइन में मिलता है। इसके साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक, सेंट्री मोड, वॉश मोड, हैंडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें पेसेंजर के लिए 9.4 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है।
Tesla Cybertruck की कीमत
वहीं Tesla Cybertruck Price की बात की जाये तो, कम्पनी ने जब 2019 में इस साइबरट्रक को लॉन्च किया था तो इसकी कीमत 33 लाख रुपये थी। लेकिन अब वर्तमान समय में इसकी कीमत (Price) 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है।
वहीं बता दें कि इस साइबर ट्रक को अभी तक लगभग 19 लाख लोगों द्वारा बुक कराया जा चुका है और साथ ही अब नये खरीदारों को गाड़ी बुक करने के बाद लगभग 5 साल का डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।