Tesla EV Car in India: टेस्‍ला की भारत में एंट्री, भारत की EV मॉडल-2 के नाम से जानी जायेगी

Tesla EV Car in India, Tesla's entry in India, India's EV will be known as Model-2
  • अप्रैल माह के अन्‍त तक प्‍लांट की जगह देखने आ सकती है टेस्‍ला की टीम
  • टेस्‍ला के द्वारा भारत में बनाई जायेंगी सस्‍ती कारें

Tesla EV Car in India: भारत की ईवी पॉलिसी आने के बाद Tesla कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कम्‍पनी का भारत में प्रवेश लेने का रास्‍ता साफ हो गया है। टेस्‍ला के अधिकारी अप्रैल माह के अन्‍त तक भारत में प्‍लांस के लिए जगह देखने को आ सकते हैं।  

अमेरिका की Electric Car मैन्‍युफैक्‍चरिंग कम्‍पनी टेस्‍ला (Tesla) काफी समय से अपनी ईवी को बेचने के लिए  भारत (India) के बाजार में आने का प्रयास कर रही थी। लेकिन अब टेस्‍ला की सारी मुश्किलें खत्‍म हो गई हैं। Tesla की भारत देश में एंट्री हो गई है और यह देश में रहकर अपनी कारों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tesla EV Car in India: भारत की नई ईवी पॉलिसी आने के बाद टेस्‍ला सरकार सरकार से हंरी झंडी (Permission) मिल गई है। अब टेस्‍ला हर साल 15 प्रतिशत आयात शुल्‍क की कम कीमत पर 8000 EV को आयात कर पायेगी। इस पॉलिसी के अनुसार Tesla को शर्तों का पालन करना होगा, उसे कम से कम भारत में 4150 करोड़ रुपये का निेवेश (Investment) करना होगा और इसके साथ ही, भारत में ही 25% पार्ट का निर्माण किया जायेगा। वहीं कुछ खबरों के अनुसार, टेस्‍ला अपने जर्मनी प्‍लांट में भारत-स्‍पेक राइट-हैंड ड्राइव मॉडल का उत्‍पादन शुरू कर चुकी है।

Tesla EV Car in India

Tesla को EV Policy का करना होगा पालन

वहीं, जैसे ही टेस्‍ला की कारों का पहला सेट भारत पहुंचेगा, कम्‍पनी को ईवी पॉलिसी (EV Policy) का पालन करना होगा। पॉलिसी के तहत, कम्‍पनी 8000 कारों को 15% तक की छूट पर आयात (Import) कर पायेगी। भारत में आने वाली टेस्‍ला की कारों के मॉडल अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, जानकारी मिली है कि टेस्‍ला कम्‍पनी के आलाधिकारी फैक्‍ट्री के लिए जगह देखने को अप्रैल माह के अन्‍त तक आ सकते हैं। बता दें कि टेस्‍ला की कार फैक्‍ट्री का निर्माण लगभग 3 बिलियन डॉलर से होने जा रहा है।

फैक्‍ट्री के लिए समुद्र के आसपास जगह तलाश सकती है Tesla

वहीं रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है। Tesla Electric Car in India निर्माण फैक्‍ट्री के लिए तमिलनाडु, महाराष्‍ट्र और गुजरात राज्‍य पर फोकस कर रही है। साथ ही टेस्‍ला के अधिकारी की भारत की राजधानी दिल्‍ली पर भी निगाह बनाये हुए हैं। लेकिन साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कम्‍पनी उन राज्‍यों को प्राथमिकता देगी जो राज्‍य समुद्र के नजदीक होंगे, जिस कारण कम्‍पनी को बंदरगाहों का फायदा मिलेगा।

Tesla भारत में बनायेगी कम बजट वाली कारें

Tesla कम्‍पनी की माने तो, वह भारत में ऐसी कारों का निर्माण करेगी जो भारतीय ग्राहकों के बजट में हो, क्‍योंकि अन्‍य देशों में बेची जाने वाली टेस्‍ला की कारों की कीमत काफी ज्‍यादा होती है। भारत में बनाई जाने वाली टेस्‍ला कार को ‘मॉडल-2’ के नाम से जाना जायेगा। माना जा रहा है कम्‍पनी इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये के आासपास रख सकती है। और टेस्‍ला भारत में बनाई Model-2 कारों को अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी यूरोप और खाड़ी जैसे देशों के बाजारों में इनका एक्‍सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढें…

Vishal Mishra New Car: एनिमल फिल्‍म के सिंगर के घर आई 3.5 करोड़ की ये Mercedes कार

Kangana Ranaut New Car: कंगना रनौत ने खरीदी नई Mercedes कार, जाने 3 करोड़ की कार के फीचर्स   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment