Maruti Dzire खरीदने को लग गई भारी भीड़, मिल रही बम्‍पर छूट

There is a huge crowd to buy Maruti Dzire, getting bumper discounts

  • एक लीटर पेट्रोल में मिलता 22 किलोमीटर का माइलेज
  • 6.56 लाख रुपये शुरूआती कीमत

Maruti Dzire : भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की Dzire पॉपुलर सेडान है। और जल्‍द भारत में मारुति इसका अपडेट मॉडल भी लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कम्‍पनी नई डिजायर को मार्केट में लाने से पहले मौजूदा डिजायर पर बड़ा डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स और मैनुअल गियरबॉक्‍स पर मिल रहा है। लेकिन यह छूट डिजायर की सीएनजी वेरिएंट पर उपलब्‍ध नहीं है। यदि आप मौजूदा Maruti Dzire लेने के इच्‍छुक है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। यह आपको बेहद कम कीमत पर उपलब्‍ध हो जायेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Dzire पर कितना मिल रहा डिस्‍काउंट ऑफर

मारुति सुजुकी अपनी मौजूदा डिजायर पर अधिकतम 30 हजार का रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है। यह छूट मैनुअल वेरिएंट 25 हजार रुपये है और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 30 हजार रुपये हैं। पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर कैश डिस्‍काउंट 15 हजार रुपये और एक्‍सचेंज बोनस 15 हजार रुपये का है। वहीं पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर एक्‍सचेंज बोनस 15 हजार रुपये और कैश डिस्‍काउंट 10 हजार रुपये का मिल रहा है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्‍जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्‍च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट

Maruti Dzire कीमत

मारुति डिजायर की कीमत (Price) की बात करे तो यह 6.56 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की शुरूआत कीमत में आती है। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 9.39 लाख रुपये तक जाती है।

maruti dezire features

Maruti Dzire फीचर्स

मारुति की इस कार में स्‍टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पावर विंडोज, इलैक्ट्रिक पावर स्‍टीयरिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंड्राइट ऑटो और एप्‍पले कार प्‍ले कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा जैसे कई फीचर्स उपलब्‍ध होते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… Range Rover का धाकड़ Sport EV  का डिजाइन आया सामने, मिलेगा पावरफुल बैटरी पैक

Maruti Dzire

Maruti Dzire इंजन

Maruti Dzire सेडान में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। और इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट का भी विकल्‍प मिलता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशल विकल्‍प उपलब्‍ध है। और वहीं एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

इन्‍हें भी पढ़े… MG Comet EV Price : सस्‍ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्‍जरी कार जैसी सुविधा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment