75000 की शुरूआती कीमत के साथ तीन OLA Electric Bike लॉन्‍च, मिलेगी 248 km की अधिकतम रेंज

Three OLA Electric Bikes launched with a starting price of Rs 75,000, will get a maximum range of 248 km

  • तीन मॉडल के होंगे अलग-अलग वेरिएंट
  • टॉप वेरिएंट 2.50 लाख रुपये तक में मिलेगा
  • वेरिएंट के हिसाब से मिलेंगे आधुनिक फीचर्स

ओला इलैक्ट्रिक (OLA Electric) दोपहिया इलैक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्‍पनी ने संकल्‍प 2024 इवेंट में अपनी तीन OLA Electric Bike को लॉन्‍च (Launched) किया है। इस दौरान OLA Electric ने डिलीवरी प्‍लानिंग को बताया कि वह पहले ‘रोडस्‍टर एक्‍स’ को लॉन्‍च करेगी। दूसरे नम्‍बर पर ‘रोडस्‍टर’ और फिर ‘रोडस्‍टर प्रो’ को मार्केट में उतारेगी। तो चलिए जानते हैं OLA Electric Bike के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roadster X Ola Electric Bike

Ola Roadster X

ओला कम्‍पनी ने आगामी इलैक्ट्रिक बाइकों की सीरीज की घोषणा कर दी है। इसके अन्‍तर्गत स्‍केलेबल प्‍लेटफार्म पर आधारित तीन बाइकें होने वाली हैं। ओला सबसे पहले जो बाइक मार्केट में लायेगी उसका नाम रोडस्‍टर एक्‍स (Ola Roadster X) है। यह ओला बाइकों में बेस वेरिएंट होगा, जिसकी शुरूआती कीमत 75000 रुपये होगी। इसमें 2.5 kwh, 3.5 kwh और 4.5 kwh के बैटरी विकल्‍प मिलेंगे। जिसकी कीमत क्रमश: 75000 रुपये, 85000 हजार रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये होगी।

इन्‍हें भी पढ़ें… 19.5 लाख रुपये में Ducati Hypermotard 950 SP बाइक मॉडल लॉन्‍च, कावासाकी Z900RS, सुजुकी हायाबुसा से होगा मुकाबला

वहीं इसका टॉप वेरिएंट 4.55 kwh बैटरी पैक 0-40 किलोमीटर प्रतिघंट की स्‍पीड 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। साथ ही टॉप स्‍पीड 124 kph की है और इसकी रेंज 200 किलोमीटर मिलता है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन और तीन राइडिंग मोड (स्‍पोर्ट, नॉर्मल ओर इको) शामिल है। इसकी डिलीवरी साल 2025 की पहली छमाही में होने की सम्‍भावना है।

Ola Roadster स्‍पेशिफिकेशन

Ola Roadster

ओला रोडस्‍टर के अन्‍तर्गत कम्‍पनी ने तीन वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें बेस वेरिएंट 3.5kwh, मिड स्‍पेक वेरिएंट 4.5kwh और टॉप स्‍पेक वेरिएंट 6kwh बैटरी पैक शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 1.05 लाख रुपये, 1.20 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट 1.40 लाख रुपये में मिलेगा। वहीं इसका टॉप वेरिएंट मात्र 2 सेंकेंड में 0-40 kph की स्‍पीड पकड़ सकता है और इसकी रेंज 248 किलोमीटर की होगी। साथ ही टॉप स्‍पीड 126 kph की मिलने वाली है।

इन्‍हें भी पढ़े… जल्‍द आयेगा दुनिया का पहला TVS Jupiter CNG Scooter, इस दिन होगा लॉन्‍च

इसके फीचर्स में चार राइडिंग मोड उपलब्‍ध होंगे और यह 6.8 इंच टीएफटी टचस्‍क्रीन साथ मिलने जा रही है। इसके अलावा Ola Roadster Bike AI फीचर्स से लैस होगी और इसमें स्‍मार्ट वॉच ऐप इंटीग्रेशन, क्रूज कंट्रोल, सिंगल चैनल ABS और कॉर्नरिंग ABS जैसी सुविधा मिलने जा रही है। इस बाइक की डिलीवरी 2025 की पहली छमाही के दौरान हो सकती है।

Ola Roadster Pro स्‍पेशिफिकेशन

Ola Roadster Pro

ओला इलैक्ट्रिक का तीसरा वेरिएंट Roadster Pro दो वेरिएंट 8kwh और 16kwh के बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 2.50 लाख रुपये है। रोडस्‍टर प्रो की अधिकतम रफ्तार 194 किलोमीटर प्रतिघंटा की है और यह बाइक 0-60 kph की सपीड 1.9 सेकेंड में पकड़ सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़ें… 2025 Ducati Panigale V4 सुपर बाइक की जानकारी आई सामने, शानदार डिजाइन के साथ तकनीक रूप से होगी काफी बेहतर, जानें कीमत और फीचर्स

वहीं इसमें 10 इंच की टीएफटी टचस्‍क्रीन, डुअल चैनल, ट्रेक्‍शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और स्‍टॉपी कंट्रोल जैसी सुविधा इसमें मिलने जा रही है। कम्‍पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक की डिलीवरी 2026 की पहली छमाही में हो शुरू हो सकती है।

Leave a comment