Tata Altroz New Variant में मिलेगे 10.25 टच स्‍क्रीन और छह एयरबैग जैसे अन्‍य शानदार फीचर्स, जल्‍द होंगे 3 वेरिएंट लॉन्‍च

Tata Altroz ​​New Variant will have 10.25 touch screen and other great features like six airbags, will be launched soon

नए वेरिएंट के टॉप स्‍पेक में मिलेगा बड़ा टच स्‍क्रीन और निम्‍न स्‍तर वेरिएंट में छोटा टच स्‍क्रीन
टाटा अल्‍ट्रोज रेसर भी जल्‍द होने जा रही लॉन्‍च

Tata Altroz New Variant: टाटा मोटर्स जल्‍द अल्‍ट्रोज हैचबैक में नई वेरिएंट शामिल करने जा रही है। नए अपडेटेड Altroz में कई नए केबिन फीचर्स के साथ सेफ्टी तकनीक मिलने जा रही है। टाटा मोटर्स Alroz के लिए कार के लिए तीन नए वेरिएंट पेश कर रही है, जिसमें XZ Lux, XZ+ Lux और XZ+ S Lux Dark वेरिएंट शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Altroz New Variant Features

Tata Altroz के नए वेरिएंट में हेरियर, नेक्‍सन जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसमें 10.25 इंच का बड़ा टच स्‍क्रीन सिस्‍टम मिलेगा, लेकिन 10.25 इंच टच् स्‍क्रीन सिस्‍टम्‍ अल्‍ट्रोज के उच्‍च वेरिएंट में ही मिलेगा, जो कि XZ Lux वेरिएंट के अन्‍तर्गत आता है। वहीं दूसरी ओर निम्‍न और मध्‍यम स्‍तर के वेरिएंट में 7 इंच का टच्‍ स्‍क्रीन उपलब्‍ध कराया जायेगा।

Tata Altroz Rear Side

इसके अलावा नए Tata Altroz XZ Lux वेरिएंट में ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनीटर के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दिया जायेगा। इसके साथ ही नए XZ+ S Lux वेरिएंट में छह एयरबैग और 7 इंच TFT इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर उपलब्‍ध होगा। वही नए वेरिएंट की कीमत (Price) की बात करें तो अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। बता दें, टाटा कम्‍पनी ने अपनी अल्‍ट्रोज से लेदरेज सीटों को हटा लिया है। लैदरेट सीटें अब सिर्फ आगामी अल्‍ट्रोज रेसर में ही मिलेगी।

इन्‍हें भी पढ़ें… 2024 Thar 5 Door: नए डिजाइन के साथ और भी धाकड़ होगी महिन्‍द्रा THAR, 10.25 इंच स्‍क्रीन के साथ नए तकनीक के फीचर्स

Tata Altroz Side View

Tata Altroz New Variant Engine

Tata Altroz New Variant में मौजूदा अल्‍ट्रोज का इंजन ही उपलब्‍ध कराया जायेगा, जिसमें 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन, जो 88 hp की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल+ CNG जो 74 hp पावर, 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 90hp पावर और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 110 hp की पावर देता है और यह इंजन I- टर्बो वेरिएंट के साथ मिलता है। ये सभी इंजन विकल्‍प के तौर पर उपलब्‍ध होते हैं।

इंजन पावर
1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन 88 hp
1.2 लीटर पेट्रोल+ CNG 74 hp
1.5 लीटर डीजल इंजन90hp
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन110 hp
______Engine Highlights

Tata Altroz Racer Launch Date

टाटा मोटर्स अल्‍ट्रोज रेसर वेरिएंट जल्‍द मार्केट में लॉन्‍च होने जा रहा है और कम्‍पनी द्वारा इसकी बुकिंग भी खोल दी गई है। Altroz Racer मार्केट में लॉन्‍च होने के बाद हुंडई I20 N लाइन और मारुति फ्रोंस dks टक्‍कर देने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment