टोयोटा की इस प्रीमियम सेडान को नहीं मिल रहे ग्राहक, एक साल में मात्र 126 यूनिट कार ही बेची

टोयोटा की कैमरी सेडान (Toyota Camry Sedan) है, जिसे जुलाई 2024 में सिर्फ 33.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ मात्र 126 ग्राहक ही मिल पाये हैं।

Toyota Camry premium sedan is not getting customers, only 126 units of the car were sold in a year

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • इसमें मिल रहा 9 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
  • सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग से लैस

Toyota Camry : भारत में कुछ वर्षों से लगातार सेडान सेगमेंट की मांग बढ़ती जा रही है। सेडान सेगमेंट के अन्‍तर्गत हुंडई ऑरा, होंडा अमेज, हुंडई वरना और मारुति डिजायर जैसी एसयूवी मार्केट में अपना लोहा मनवाती है। लेकिन कुछ प्रीमियम सेडान को भारत में कम ग्राहक मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सेडान के मामले में जुलाई 2024 में मारुति की डिजायर कार ने कुल 11,647 कारों की बिक्री की, जिससे यह कार अपने सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर टोयोटा की कैमरी सेडान (Toyota Camry) है, जिसे जुलाई 2024 में सिर्फ 33.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ मात्र 126 ग्राहक ही मिल पाये हैं। अब यह सेडान सेगमेंट में 10वें स्‍थान पर है। वहीं पिछले वर्ष जुलाई माह में इस कार ने 190 यूनिट कारों की बिक्री की थी। तो चलिए जानते है, Toyota Camry के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़े… जानें, किफायती दाम में Thar Roxx, 3 डोर थार से कितनी अलग ?, मिल रहे 10 वेरिएंट और शानदार फीचर्स

Toyota Camry Sedan इंजन

टोयोटा कैमरी सेडान (Toyota Camry Sedan) कार में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया गया है। यह इंजन 218 बीएचपी की पावर देता है। इसमे तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसके अन्‍तर्गत ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट मोड शामिल हैं। वहीं यह सेडान सीबीटी गियरबॉक्‍स के साथ आती है।

Toyota Camry Side And Front View

Toyota Camry फीचर्स और सेफ्टी

Toyota Camry की फीचर्स (Features) की बात की जाये तो इसमें 9 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 9 स्‍पीकर जेबीएल साउंड सिस्‍टम, वायरलेस फोन चार्जर और 10 तारीकों से एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधा दी गई है। साथ ही थ्री जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, टे्क्‍शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और 9 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी इसमें जोड़ा गया है।

Toyota Camry कीमत

भारत में यह कार 46.17 की कीमत (Price) में उपलब्‍ध होती है। और वहीं प्रतिद्वंदी की बात करें इसका भारत में इसका किसी भी कार से मुकाबला नहीं होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment