टोयोटा की अपनी कारों के सर्टिफिकेशन टेस्ट (Toyota Certification Test) धोखाधड़ी हुई है और इसके खुलासे के बाद Toyota Motors क्म्पनी के चेयरमैन अकियो टोयोडा (Chairman Akio Toyoda) ने मांफी मांगी है।

रियर सीट और एयरबैग से सम्बन्धित दिये अधूरे दस्तावेज चेयरमैन अकियो टोयोटा ने मांगी माफी टोयोटा की ग्रुप कम्पनियों की भी जांच शुरू
Toyota Certification Test: दिग्गज कार निर्माता कम्पनी टोयोटा (Toyota) अपनी कार की लोकप्रियता के लिए जानी जाती है। कम्पनी अपनी कारों में मजबूती के साथ दमदार इंजन भी देती है। लेकिन हाल ही में टोयोटा कम्पनी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कम्पनी के गले की फांस बन गया है।
जी हां, टोयोटा की अपनी कारों के सर्टिफिकेशन टेस्ट (Toyota Certification Test) धोखाधड़ी हुई है और इसके खुलासे के बाद Toyota क्म्पनी के चेयरमैन अकियो टोयोडा (Chairman Akio Toyoda) ने मांफी मांगी है। इसके साथ ही, कम्पनी ने जापान के टोयोटा शहर में किए जा रहे 3 मॉडल का प्रोडक्शन रोक दिया है। जिन कारों का प्रोडक्शन रोका है उनमें कोरोला एक्सियों, यारिस क्रॉस और कोरोला फील्डर हैं।
सेफ्टी परीक्षण के दौरान पेश किया अधूरा डाटा और मांगी माफी
समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माण कम्पनी Toyota ने क्रेश टेस्ट (Crash Test) में आधे-अधूरे या पुराने डाटा का इस्तेमाल किया गया था।

डाटा के अन्तर्गत रियर सीट (Rear Seat) और एयरबैग् (Airbags) डैमेज होने की सम्भावनाएं थी, जिसके चलते कार में बैठे पेंसेंजर को जान-माल को नुकसान होने का खतरा था। लेकिन टोयोटा कम्पनी द्वारा लोगों कार के पूरी तरह से सुरक्षित होने का विश्वास दिलाया था। टोयोटा कम्पनी ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी है।
इन्हें भी पढ़ें…Toyota ने लॉन्च किया Fortuner Leader Edition, आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, जाने कीमत
टोयोटा की ग्रुप कम्पनियों में भी गड़बड़ी समस्या, जांच शुरू की
कंज्यूमर सेटिसफेक्शन की देखरेख करने वाले टोयोटा कार्यकारी शिंजी मियामोतो ने यह खुलासा किया है। टोयोटा की ग्रुप कम्पनियां, जिसके अन्तर्गत हिनो मोटर्स और दाइहात्सु मोटर कम्पनी आती है, इसमें भी इसी तरह की समस्याएं आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि जनवरी माह में जापान सरकार में जांच शुरू की थी, जिसमें इन सभी मामलों का खुलासा हुआ है। इन खुलासो से टोयोटा कम्पनी को बड़ा नुकसान हुआ है।
इन्हें भी पढ़ें…2024 Thar 5 Door: नए डिजाइन के साथ और भी धाकड़ होगी महिन्द्रा THAR, 10.25 इंच स्क्रीन के साथ नए तकनीक के फीचर्स
टोयोटा प्रतिद्वंदी कम्पनी में भी सामने आया ऐसा ही मामला, प्रोडक्शन पर रोक
दूसरी ओर, एक दूसरी कम्पनी की ओर से सर्टिफिकेशन (Certification Test) गड़बड़ी जानकारी सामने आई। इसमें Toyota की प्रतिद्वंदी कम्पनी माजदा मोटर कॉर्प का नाम शामिल है। सोमवार के दिन टेस्ट में टोयोटा जैसी गड़बड़ी की सूचना दी। इसके चलते कम्पनी ने दो मॉडल रोडस्टर और माजदा 2 का निर्माण पर रोक लगा दी। निर्माण रोकने में माजदा मोटर कॉर्प ने परीक्षणों में गलत इंजन कंट्रोल सॉफ्टवेयर के उपयोग करने का कारण बताया।