Toyota ने लॉन्‍च किया नया Rumion G AT वेरिएंट लॉन्‍च, जाने खासियत

Toyota Rumion G AT Variant Launch: टोयोटा ने रुमियन का नया G AT वेरिएंट लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। यह वेरिएंट भी दो वेरिएंट G AT और AT में उपलब्‍ध होता है।

Toyota Rumion G AT Variant Launched

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • टोयोटा रुमियन देती 20.51 का माइलेज

Toyota Rumion G AT Variant Launched: टोयोटा भारत की मशहूर कार निर्माता कम्‍पनी है। टोयोटा की कारें भारतीय देश में अपने शानदार डिजाइन और इंजन परफॉमेंस के कारण काफी लोकप्रिय मानी जाती हैं। वहीं भारतीय लोगों में फॉर्च्‍युनर, रुमियन और इनोवा क्रिस्‍टा जैसी कारों के प्रति जबरदस्‍त लोकप्रियता देखी जाती है। इसी के चलते कम्‍पनी ने Toyota Rumion G AT पेश किया है। यह मॉडल पहले से तीन वेरिएंट S, G और V मौजूद हैं।

Toyota Rumion G AT के कीमत (Price) की बात करें तो यह 13 लाख रुपये की कीमत (एक्‍स शोरूम) पर मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

अभी तक बाजार में छह स्‍पीड का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्‍स सिर्फ एंट्री लेवल एस और टॉप स्‍पेक वी ट्रिम्‍स में मौजूद था। वहीं नया G AT वेरिएंट AT के ऑप्‍शन में भी मिलता है। वहीं बता दें कि Toyota Rumion G AT वेरिएंट की डिलीवरी 5 मई से शुरू हो सकती है।

नए रुमियन वेरिएंट को लेकर बुकिंग की शुरू कर दी गई है। ग्राहक मात्र 11,000 रुपये से इसकी बुकिंग करक सकता है। वहीं इसके बाहरी डिजाइन में प्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍प और एलईडी टेललाइटस शामिल हैं।

Toyota Rumion G AT फीचर्स

टोयोटा रुमियन कार में 7 लोगों के बैठते की व्‍यवस्‍था है और सभी लोग आराम से सफर इंजोय कर सकते हैं। इसमें 6 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइट ऑटो, एप्‍पल कारप्‍ले, टोयोटा आई कनेक्‍ट टेक्‍नोलॉजी और इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसी सुविधा (Features) मिलने वाले हैं।

इसके अलावा इसकी सेफ्टी (Safety) के मामले में काफी बेहतरीन सुविधाओं के साथ इस कार को जो़ड़ा गया है। इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, ईंबीडी (इलैक्‍ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्‍ट्रीब्‍यूशन), 6 एयरबैग, हिल होल्‍ड कंट्रोल और इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं।  

Toyota Rumion G AT इंजन

टोयोटा रुमियन MPV G AT वेरिएंट में 1.5 लीटर, 5-सिलेण्‍डर K-सीरीज इंजन दिया गया है। यइ इंजन (Engine) 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 102 bhp की पावर देता है। इसके साथ ही 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। वहीं इसके माइलेज (Mileage) की बात करें तो यह 20.51 किलो मीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि TOYOTA RUMION MPV कार की मार्केट में काफी अच्‍छी डिमांग चल रही है। इस कार को टोयोटा और मारुति सुजुकी के आपसी साझेदारी के साथ अगस्‍त 2023 में लॉन्‍च किया था। इस कार मुकाबला (Rivals) महिन्‍द्रा की मराजो और किआ कैरेंस जैसी कारों से होता है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

अब THAR जैसा धाकड़ अवतार लेगी Mahindra Bolero New 2024, जल्‍द होगी Launch, जानें पूरी जानकारी  

New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी   

अब Thar का खेल खत्‍म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास

Leave a comment