Toyota Sales April 2024: टोयोटा कम्पनी ने अप्रैल 2024 का डाटा जारी कर दिया है। कम्पनी ने लगातार बढ़त बनाते हुए अप्रैल माह में 32 प्रतिशत की ग्रोथ की है।
- कम्पनी सेल बढ़ाने को अपनी कारों के ला रही अलग-अलग वेरिएंट
- अप्रैल में मेंटेनेंस कार्य होने के बावजूद भी अच्छी ग्रोथ

टोयोटा कम्पनी लगातार भारतीय बाजार में अच्छा परफॉर्म करते हुए तेजी के साथ ग्रोथ कर रही है। कम्पनी ने साल 2024 में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखा हुआ है। टोयोटा कम्पनी में पिछले साल की तुलना में इस साल 32 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।
Toyota Sales April 2024: कम्पनी ने अपनी बिक्री का अप्रैल 2024 का डाटा जारी कर दिया है। Toyota India ने बताया है कि पिछले साल के मुकाबले अप्रैल 2024 में कम्पनी को 32% की ग्रोथ (Growth) हासिल हुई है, जिसके चलते 20,494 यूनिट की बिक्री (Sales) की है। वहीं साल अप्रैल 2023 में कम्पनी ने 15,510 गाडि़यों को बेचा था।
वहीं टोयोटा कम्पनी की गाडि़यों की डिमांड (Dimand) लगातार बढ़ रही है, इस कारण Toyata India व्हीकल्स का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है।

मैंटेनेंस कार्य के बावजूद हुई ग्रोथ
टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने एक बयान में कहा है, कि परिचालन क्षमता, सुरक्षा और उत्पादकता को बनाए रखने के चलते 6 अप्रैल (April) से एक सप्ताह का रखरखाव कार्य हुआ, बावजूद अप्रैल माह में ग्रोथ बराकरार रहते हुए 32 प्रतिशत की इजाफा हुआ।
इन्हें भी पढ़ें… Toyota ने लॉन्च किया नया Rumion G AT वेरिएंट लॉन्च, जाने खासियत
प्रोजेक्ट स्ट्रैटजी सेगमेंट के कारण मजबूती को दिखाती
Toyota ने इसके पिछले महीने 18700 यूनिट की बिक्री (March Sales) की थी और भारत के बाहर अन्य देशों (March Export) में बिक्री 1794 यूनिट रही। टोयोटा कम्पनी प्रेसिडेंट सबरी मनोहर ने बताया कि प्रोजेक्ट स्ट्रैटजी सेगमेंट के दम पर बाजार के साथ मजबूती को दिखाती है।
मार्च के महीने में टोयोटा कम्पनी ने ‘टी ग्लॉस’ ब्रांड के साथ मिलकर डिटेलिंग सॉल्यूशन बिजनेस में कदम रखा है। नई टोयोटा टी ग्लॉस अपनी तरह की पहली OEM नेतृत्व वाली पहल में कुशल कर्मचारियों के जरिए कार केयर सर्विस में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं कम्पनी ने फॉर्च्यूनर, रुमियन और हाईक्रॉस के मॉडल्स को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग कीमतों पर विभिन्न वेरिएंट भी शामिल कर रही है।

ये कारें कर रही ब्रांड में बढ़त बनाने का काम
कम्पनी ने कार बिक्री के मामले में बताया कि टोयोटा के यूटिलिटी व्हीकल फॉर्च्यूनर, लीजेंडर, यूसी हाईडर, इनोवा रेंज के अलावा हिलक्स और LC300 जैसी कारें ब्रांड के लिए बढ़ोत्तरी बरकरार रखी हुई है और इसी के साथ वेलफायर, रुमियन, ग्लेंजा और हाईब्रिंड जैसी कारों का भी ब्रांड के लिए बढ़त बनाने में काफी योगदान रहा है।
वहीं कम्पनी ने अब लाइनअप में नई अर्बन क्रूजर टेसर को भी शामिल कर लिया है, जिस करण एक एंट्री लेवल सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी उसके पोर्टफोलियों में शामिल हो गई है।
इन्हें भी पढ़ें…
Toyota ने लॉन्च किया Fortuner Leader Edition, आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, जाने कीमत
New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी