2024 Kawasaki Ninja 300 Bike: धांसू अंदाज में लॉन्‍च हुई ‘निंजा 300’ की दो बाइकें, इंजन और फीचर्स में किये गए नए बदलाव

Kawasaki Ninja 300 Bike: कावासकी मोटर ने दो नए रंग विकल्‍पों के साथ ‘निंजा 300’ बाइक को पेश किया है। यह ‘कैंडी लाइम ग्रीन और मैटेलिक मूनडस्‍ट ग्रे’ कलर के साथ लॉन्‍च (Launched) हुई है।

2024 Kawasaki Ninja 300 Bike: Two bikes of Ninja 300 launched in a stunning style, new changes made in engine and features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  •  बाइक की शुरूआती कीमत (Price) 3.43 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम)

2024 Kawasaki Ninja 300 : भारतीय बाजार में साल 2013 से पॉपुलर रही कावासकी (Kawasaki) की मोटर साइकिल आज भी काफी पॉपुलर हैं। वर्ष 2013 से कई बार नियामक मानकों के चलते इसमें बदलाव किेये गये। लेकिन अब कावासकी मोटर ने दो नए रंग विकल्‍पों के साथ ‘निंजा 300’ बाइक (Kawasaki  Ninja 300 Bike) को पेश किया है। यह ‘कैंडी लाइम ग्रीन और मैटेलिक मूनडस्‍ट ग्रे’ कलर के साथ लॉन्‍च (Launched) हुई है। इस बाइक की शुरूआती कीमत (Price) 3.43 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

नई बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्‍स को पेश किया गया है। और साथ ही लाइम ग्रीन कलर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ट्विन हैडलैम्‍प और शार्प स्‍टाइल वाली फेयरिंग को ज्‍यों की त्‍यों रखा गया है। बता दें कि निंजा 300 के अपडेट वर्जन में साड़ी गार्ड और ग्रैब रेल को पीछे बैठने वाले की सुरक्षा के लिए शामिल किया गया है।
2024 Kawasaki Ninja 300

2024 Kawasaki Ninja 300  इंजन

अपडेट वेरिएंट के साथ लॉन्‍च की गई दो नई बाइकें काफी शानदार दिखाई देती हैं। साथ ही इसका इंजन भी काफी दमदार बनाया गया है। Ninja 300 Bike इंजन में 296 पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है। यह 38.8 बीएचपी और 26.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा बाइक में स्‍पीड गियरबॉक्‍स उपलब्‍ध कराया गया है। राइडिंग के दौरान मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस का बेहतर बनाने के लिए टेलिस्‍कोपिक फार्क और मोनोशॉक सेंस्‍पेंशन को इसमें जोड़ा गया है और असिस्‍ट और स्लिपर क्‍लच की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है।

2024 Kawasaki Ninja 300

2024 Kawasaki Ninja 300 Bike फीचर्स

कावासकी निंजा 300 काफी स्‍पोर्टी लुक के साथ आती है और साथ ही इसमें स्‍पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए काफी अच्‍छे फीचर्स (Features) भी उपलब्‍ध कराये गये हैं। इसमें ट्यूबलर डायमंड टाइप चेसिस मिलता है। इस निंजा बाइक में दोनों ओर सिंगल डिस्‍क का इस्‍तेमाल किया गया है जो कि ब्रेक के लिए काम आता है।

इसके ब्रेक में डुअल चैनल ABS स्‍टेंडर्ड शामिल है। इसके रियर साइड सस्‍पेंशन के लिए मॉनोशॉक और फ्रंट साइड में टेलिस्‍कोपिक फोर्क्‍स दिये गये हैं। इसके अलावा पहियो में अलॉय धातु के साथ आकर्षक लुक भी प्रदान किया गया है।

बता दें कि, 2024 Kawasaki Ninja 300 बाइक  अपनी ट्विन सिलिंडर मोटरसाइकिल और किफायती दाम के चलते लोकप्रियता के मामले में उच्‍च श्रेणी के अन्‍तर्गत आती है। वहीं ग्राहकों के पास Yamaha R3, Aprilia RS457, TVS Apache RR 310 और KTM RC 390 जैसी बाइकों को खरीदने का विकल्‍प मौजू है, लेकिन कावासकी Ninja 300 की ग्राहकों के लिए अलग ही पहचान बनी हुई है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए अवतार के साथ लॉन्‍च हुई Yamaha R15 V4 2024, पहले से ज्‍यादा धांसू लुक और शानदार माइलेज

Leave a comment