Porsche Macan EV के दो नए वेरिएंट लॉन्‍च, कीमत 1.23 करोड़ से शुरू

Two new variants of Porsche Macan EV launched, price starts at Rs 1.23 crore

  • पहले वेरिएंट की तुलना में अलग पावरट्रेन विकल्‍प
  • ऑफरोड के लिए ग्राउंड क्‍लीयरेंस बढ़ाया गया

Porsche Macan EV :  लक्‍जरी कार निर्माता पोर्श कम्‍पनी ने भारत में Porsche Macan EV  के दो नए वेरिएंट और उतार दिए हैं। शुरूआत में कम्‍पनी ने सिर्फ एक टर्बो ट्रिम इंजन को लॉन्‍च किया था। लेकिन अब कम्‍पनी इसकी कीमत में बढ़ोत्‍तरी कर दी है। वहीं Macan EV  के नए वेरिएंट की कीमत की शुरूआत 1.23 करोड़ रुपये से होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Porsche Macan EV स्‍पेशिफिकेशन और फीचर्स

मैकेन ईवी को नई पेंट स्‍कीम के तहत ‘स्‍लेट ग्रे नियो’ कलर में पेश किया गया है। ईवी में 20 इंच व्‍हील मिलते हैं। वहीं रोजमर्रा की उपयोगिता को देखते हुए ऑफरोड पैकेज के अन्‍तर्गत 17.4 डिग्री तक बढ़े हुए एप्रोच एंगल के साथ बम्‍पर को संशोधित किया गया है। साथ ही अडेप्टिव संस्‍पेंशन ग्राउंड क्‍लीयरेंस को 10 मिमी से बढ़ाकर 195 मिमी तक किया गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… मार्केट में जल्‍द आ रही लक्‍जरी BMW M5 SUV, मिलेगा हाईब्रिड इंजन, हुआ खुलासा
Porsche Macan EV Cabine

इसके अलावा इसके केबिन में 12.6 इंच का कर्व स्‍क्रीन इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल और 10.9 इंच डिस्‍प्‍ले पैसेंजर के लिए दिया गया है, साथ ही ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ हैडअप डिस्‍प्‍ले और एम्बिएंट ला‍इटिंग जैसे फीचर्स (Features) मिलते हैं।

Porsche Macan EV पावरट्रेन

इस ईवी के एंट्री लेवल वेरिएंट में सिंगल रियर माउंटेड इलैक्ट्रिक मोटर उपलब्‍ध कराई गई है। यह 360hp पावर देती है और 563 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और साथ ही इसकी टॉप स्‍पीड 220kph की है। एंट्री लेवल वेरिएंट पोर्श की रियर व्‍हील ड्राइव SUV है। साथ ही 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड 5.7 सेकेंड में बना लेती है।

इन्‍हें भी पढ़ें… BYD ATTO 3 ईवी के 3 नए वेरिएंट लॉन्‍च, किफायती दाम में मिल रहे कई फीचर्स
Porsche Macan EV

इसके अलावा इसका दूसरा वेरिएंट मिड लेवल Porsche Macan 4S EV है। इसमें दो इलैक्ट्रिक मोटर का इस्‍तेमाल किया गया है। जो कि मिलकर 516 hp की पावर के साथ 820 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होती है। 4S EV मात्र 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार बना लेती है। वहीं इसकी अधिकतम उच्‍चतम रफ्तार 240 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Porsche Macan EV बैटरी और रेंज

कम्‍पनी Macan ईवी अब तक कुल 3 तीन वेरिएंट के साथ पेश कर चुकी है। इसके तीनों वेरिएंट में 100 kwh की बैटरी (Battery) मिलती है। साथ ही चार्ज करने के लिए PPE प्‍लेटफार्म आधारित 800V चार्जिंग आर्किटेक्‍चर  उपलब्‍ध कराया गया है। यह 270kw तक की डीसी चार्जिंग क्षमता बनाता है। यह 10 से 80 प्रतिशत तक चा‍र्ज मात्र 21 मिनट में कर देता है।    

इन्‍हें भी पढ़ें.. तहलका मचाने आ रही Bugatti Tourbillon कार, कीमत 39 करोड़, कम्‍पनी ने किया नई कार का खुलासा
Porsche Macan EV rear side

Porsche Macan EV कीमत

कम्‍पनी द्वारा लॉन्‍च दो नए वेरिएंट की कीमत (Price) की शुरूआत 1.22 करोड़ रुपये (एकस शोरूम) से होती है। इसका एंट्री लेवल Porsche Macan EV वेरिएंट 1.22 करोड़ रुपये (एक्‍स शोरूम), Porsche Macan 4S EV की कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं पहले लॉन्‍च किया जा चुका Porsche Macan Turbo EV वेरिएंट की कीमत 1.68 करोड़ रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

ModelPrice (Ex-Showroom)
Porsche Macan EV Rs 1.22 Crore
Porsche Macan 4S EVRs 1.39 Crore
Porsche Macan Turbo EVRs 1.68 Crore
इन्‍हें भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment