Ultraviolette Launched SUPERNOVA DC Fast Charging Station: देशभर में बढ़ती Electrical Vehicle की मांग को देखते हुए Ultraviolette कम्पनी ने SUPERNOVA चार्जिंग स्टेशनों की शुरूआत कर दी है। पहले चरण में कम्पनी ने 100 Charging Station को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
देश में अब लगातार Electrical Vehicle व्हीकल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऑटो व्हीकल कम्पनियों में ईवी वाहन पेश करने के लिए होड़ मची हुई है। लेकिन वहीं EV निर्माता कम्पनी सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल की ही पेशकश नहीं कर रहे बल्कि वे Charging Stations के लिए विस्तार करने पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसी के चलते बेगलुरू की कम्पनी Ultraviolette नामक कम्पनी ने इसक Launch कर दिया है।
इन्हें भी पढ़ें… फोन जितनी जल्दी होगी फुल चार्ज ये Hyundai Kona Electric Car, जल्द होगी Launch
अल्ट्रावाइलेट यह एक Electrical Vehicle स्टार्टअप कम्पनी है। इस कम्पनी ने SUPERNOVA DC फास्ट चार्जिग स्टेशनों की शुरूआत की है। Ultraviolette ने कनार्टक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु SUPERNOVA DC फास्ट चार्जिग बनाये हैं।
अल्ट्रावाइलेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कम्पनी का लक्ष्य 100 से अधिक फास्ट चार्जिंग बनाने का है। अभी तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाये जा चुके है। कम्पनी ने यह भी बताया कि वह उसने यह प्रोजक्ट ग्राहकों को इंटरसिटी राइड प्रदान करने के लक्ष्य के आधार पर लॉन्च किया गया है।
SUPERNOVA DC Fast Charging Station Specification
Ultraviolette ने सुपरनोवा चार्जिंग स्टेशन 6 कनेक्टर के साथ उपलब्ध होगा, जिसके अन्तर्गत 12kw (2x6kw) और 6kw (2x3kw) DC चार्जिंग स्टेशन उपलबध होंगे। इन चार्जिंग स्टेशन से फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। मात्र 40 से 60 मिनट में यह DC चार्जिंग प्वाइंट F77 Recon जैसी बाइकों को 20% से 80% तक चार्ज कर सकता हैं।
SUPERNOVA Charging Station Name
अल्ट्रावाइलेट ने चार्जिंग स्टेशनों को उनके किलो वाट के हिसाब अलग अलग नाम दिया गया है। 12 किलोवाट के चार्जर को SUPERNOVA PLUS का नाम दिया गया है। और वहीं 6 किलोवाट वाले चार्जर को SUPERNOVA नाम से जाना जायेगा।
- SUPERNOVA Charging Station – इस चार्जिंग स्टेशन में 6 चार्जिंग कनेक्टर मौजूद होंगे। यह 6 किलोवाट की क्षमता का होगा, जिसमें दो डीसी चार्जिंग गन होगी जो कि 3 किलोवाट की होगी।
- SUPERNOVA PLUS Charging Station – यह चार्जिंग कनेक्टर 12 किलोवाट की क्षमता के साथ उपलब्ध होगा। जिसमें 6 किलोवाट की दो गन मौजूद होगी।
कम्पनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Ultraviolette पहले चरण में 100 चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करेगी। जिसके कई चार्जिंग स्टेशनों को तैनात भी कर दिया गया है। कम्पनी ने यह भी बताया कि उसके 10 चार्जिंग स्टेशन पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले से ही कार्यरत है।
वहीं कम्पनी और चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। ये चार्जिंग स्टैशन कैफे, ढावे और राजमार्गों पर लगाये जायेंगे। इस तरह की जगह पर चार्जिंग स्टेशन होने से बाइक चार्जिंग के दौरान बाइकर्स आराम भी कर सकते हैं। Ultraviolette के चार्जिंग स्टेशनो की लॉन्चिंग के दौरान सीईओ नारायण सुब्रमण्यम ने बताया कि Ultraviolette सुपरनोवा चार्जिंग स्टेशनों की शुरूआत के कारण बाइकर्स को बुनियादी स्ट्रक्चर मिलेगा।