निशान ने पेश की धांसू New Nissan Kicks 2024 SUV, स्‍पोर्टी डिजाइन और फीचर्स से घबराई XForce

Nishan introduces stunning new Nissan Kicks 2024 SUV

  • न्‍यू निशान किक्‍स पहले के वेरिएंट से बेहतर और अधिक स्‍पोर्टी
  • Nissan Kicks जल्‍द हो सकती है लॉन्चिंग
  • चारों पहियों की पावर के साथ काफी शक्तिशाली है ये एसयूवी

निशान कम्‍पनी ने अपनी SUV कार New Nissan Kicks 2024 को पेश कर दिया है और Nissan जल्‍द ही इसे लॉन्‍च करने वाली है। कम्‍पनी ने इसे ‘न्‍यूयॉर्क मोटर शो 2024’ में पेश किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह New Nissan Kicks Car का मॉडल मित्‍सुबिशी XForce से मिलता-जुलता दिखाई देता है। निशान का यह नया मॉडल काफी बेहतरीन है और इसे पूरा स्‍पोर्टी लुक दिया गया है।

बता दें कि, Nissan ने Kicks एसयूबी के पुराने वर्जन को पहले भारत में लॉन्‍च किया था लेकिन भारत से बिक्री को लेकर अच्‍छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर इसे बाजार से बाहर कर दिया था। लेकिन अब ये Nissan Kicks का न्‍या मॉडल पेश (unveiling) किया गया है जिसकी भारत में Launch को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं है।

New Nissan Kicks 2024 Design & Exterior

New Nissan Kicks 2024 काफी हद तक XForce SUV से मेल खाती है। निशान किक्‍स में छत और डोर एक्‍स फोर्स से मिलते हैं। न्‍यू निशान किक्‍स का Size पुराने वेरिएंट से थोड़ा बड़ा दिया गया है।   कूल टेपरिंग रूफलाइन नई निशान किक्‍स में ग्‍लासहाउस भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 19 इंच का अलॉय व्‍हील लगा हुआ है। वहीं आगे की तरफ ग्रिल के चोरों ओर LED लाइट को शामिल किया गया है।

— New Nissan Kicks Exterior & Design

और इसके रियर में एलईडी टैल लाइट को ब्‍लैक ट्रिम के साथ मिलते हैं  और इसकी छत पर एक छोटो और आकर्षक एंटीना भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें... Upcoming SUV car in 2024: इस साल Launch होने वाली है ये 4 धाकड़ SUV

New Nissan Kicks Features And Cabin

New Nissan Kicks Features की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का बड़ा इंन्‍फोटेनमेंट स्‍क्रीन मिलता है और साथ में क्‍लाइमेट कंट्रोल, चार यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग सिस्‍टम और वायरलैस एप्‍पल कारप्‍ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी दिये गये हैं। इसके अलावा Nissan Kicks में टच सेंसिटिव कंट्रोल और माउंटेड बॉक्‍स स्‍पीकर भी दिये गये हैं। साथ ही इसमें पार्किंग सेंसर, इंजन स्‍टार्ट- स्‍टॉप बटन, मल्‍टीफंगशन स्‍टीयरिंग, रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स कार को और अधिक बेहतर और लक्‍जरी बनाते हैं।

— New Nissan Kicks Cabin

वहीं इसका Cabin को काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसमें लैदर सीट्स दी गई हैं और साथ ही इसका डैशबोर्ड डबल लेयर स्‍टाइल में मिलता है। इसके अलावा इसका स्‍क्रीन और एसी वेंट एक्‍सफोर्स काफी बेहतर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Nissan Kicks SUV Engine

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता हैं, जिसमें चार सिलेंडर दिये गये हैं। इसका इंजन 190 एनएम का पीक टॉर्क और 141 एचपी का पावर जनरेटर करता है। और साथ ही Nissan Kicks Engine कार के चारों पहियों को पावर देता है, जिससे एसयूवी को कहीं भी ड्राइव आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्‍नो मोड भी मिलता है।

New Nissan Kicks Price

न्‍यू Nissan Kicks प्राइस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन पुराने वेरिएंट के आधार New Nissan Kicks Price 9.50 लाख रुपये से लेकर 14.90 तक हो सकता है।

ये भी पढ़ें...

Hyundai i20 N Line FaceLift का आया नया धांसू Update version, और भी ज्‍यादा Sporty अंदाज के साथ Launch

गदर डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition हुआ Launch

Leave a comment