Upcoming New Mercedes Benz AMG Electric SUV Car: अब मर्सिडीज नई और दमदार इलैक्ट्रिक SUV का निर्माण करने जा रही है। इस नई एसयूवी को कम्पनी 2026 के आस-पास लॉन्च (Launch) कर सकती है।
- मर्सिडीज बैंज की नई इलैक्ट्रिक एसयूवी 2026 में हो सकती है लॉन्च
- AMG Vision जैसी होगी इसकी लम्बाई और चौड़ाई
Upcoming New Mercedes Benz AMG Electric SUV: जर्मन कार निर्माता कम्पनी Mercedes Benz की कारें दुनियांभर के देशों में लक्जरी कारों के लिए जानी जाती है। वहीं सभी जान-मानी हस्तियां चाहें वह फिल्म इंडस्ट्री से हो या कोई राजनेता सभी मर्सिडीज बेंज के कारों के दीवानें हैं। भारत में भी इसकी लोकप्रियता देखी जाती है। देश में बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारें मर्सिडीज बेंज की कारों का इस्तेमाल करते हैं। इनकी काफी महंगी भी होती है।
वहीं अब मर्सिडीज बैंज ऐसी New Electric Car को मार्केट में उतारने जा रही है जो काफी शक्तिशाली हो और जयादा माइलेज देती हो। UPComing New Mercedes Benz AMG Electric SUV पर काम कर रही है। ब्रिटिश ऑटोमोटिव पब्लिकेशन ऑटोकार के अनुसार, मर्सिडीज बैंज द्वारा New SUV इलैक्ट्रिक कार काफी पावरफुल होने जा रही है, जो लगभग 1000 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। मर्सिडीज द्वारा इस नई इलैक्ट्रिक एसयूवी को 2026 में लॉन्च (Launch Date)होने की उम्मीद जताई जा रही है।
एक रिपोर्ट की माने तो, मर्सिडीज बैंज अब दमदार EV का निर्माण करने पर काम कर रही है। Mercedes Benz New Electric SUV कम्पनी की पहले से मौजूद किसी भी एसयूवी पर आधारित नहीं होगी ये मॉडल एकदम नया होने जा रहा है। यह कार AMG आधारित होगी और साथ AMG Vision जैसी इसकी लम्बाई और चौड़ाई होगी। AMG Electric Car का व्हीलबेस 118 इंच का हो सकता है और साथ ही इसकी चौड़ाई 200 इंच की मिल सकती है।
इन्हें भी पढ़ें… Electricle Vehicle के लिए सरकार लाई EMPS Scheme 2024, अब ग्राहकों मिलेगा भारी Discount
Mercedes Benz AMG Electric SUV पावरट्रेन
Powertrain: मर्सिडीज बैंज की ये नई इलैक्ट्रिक कार AMG फ्लैगशिप के अन्तर्गत होगी। हालांकि इसके इंजन (Engine) और फीचर्स को लेकर जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इसमें ऑल व्हील ड्राइव सेटअप (AWD) मिलने की सम्भावना है और Axel की दो पावर मिल सकती है। इसके अलावा इसमें एक नये लेवल की वेरिएबल ट्रैक्शन मिलने की सम्भावन है। इस कार के इंजन में लगभग 1000 bhp का शक्तिशाली इंजन मिलने की सम्भावना जताई जा रही है।
बता दें कि, Mercedes Benz ने फीचर्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इसके अलावा न ही इसके नाम के लिए कोई घोषणा की है। वहीं कम्पनी द्वारा जर्मनके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में में बदलाव भी देखने को मिला है। कम्पनी इस एसयूवी के लिए तैयारियों जुटी हुई है।