Upcoming SUV car in 2024: इस साल Launch होने वाली है ये 4 धाकड़ SUV

upcoming SUV car in 2024: भारतीय बाजार में जल्‍द ही एक से बढ़कर एक एसयूबी कारें लॉन्‍च होने वाली है। जिसके अन्‍तर्गत सिट्रोएन C3X, हुंडई जैसे बड़े ब्रांड शामिल हो सकते हैं। आगामी समय आने वाली कारे दमदार इंजन और बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ उपलब्‍ध होंगी। तो चलिए जानते हैं आगामी कारों के बारे में।

Lotus Car 2024

— Lotus Car

Upcoming SUV car in 2024: Lotus कार महंगी स्‍पोर्ट कारों में से एक है। इसकी कीमत (Lotus Price) की बात करें तो यह लगभग 3 करोड़ रुपये तक हो सकती है। लोटस कार 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 4 सिलेंडर के साथ उपलब्‍ध होगी। साथ ही इसे 8 स्‍पीड DCT के साथ जोड़ा है। वहीं यह कार 3.5 लीटर सुपरचार्ज्‍ड बी 6 इंजन के विकल्‍प में उपलब्‍ध होगी, जो कि 6 स्‍पीड मैनुअल या फिर आटॉमेटिक ट्रांसमिशन के उपलबध होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इसके फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले, पावर्ड ORVM, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, स्‍पोर्टी फ्लैट बॉटम स्‍टीयरिंग व्‍हील, 10 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम दिया जायेगा। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए एक्‍सीडेंट कंट्रोलर, 6 एयरबैग और ADAS फीचर्स मिलते हैं।

Tata Cruvv Car 2024

—Tata Cruvv Car

upcoming car in 2024: टाटा कम्‍पनी ने हाल के समय में भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2024 में कर्व डिजाइन वैरिएंट को पेश किया था। और माना जा रहा इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट 2024 में ही लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके बाद आईसीई समकक्ष हो सकता है। ICE मॉडल में 1.2 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 225 nm का टॉर्क जनरेट करता है और साथ ही 125ps की पावर देगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्‍शन भी मिलने वाला है, जो 260 nm टॉर्क जनरेट करेगा और 115 पावर क्षमता होगी।

ये भी पढ़ें..First McLaren 750S car delivered to India: भारत पहुंची 5.91 करोड़ की पहली McLaren 750S कार, देखें वीडियो

वहीं ग्राहक पेट्रोल और डीजल इंजन के बीच मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी चुन पायेगा। Tata Cruvv कार का कॉम्‍पीटीशन एमजी एस्‍टोर, फॉक्‍सवैगन ताइगुन, किया सेल्‍टोस, स्‍कोडा कुशाक जैसी कारों से होने वाला है।

वहीं Tata Cruvv के Price की बात करें तो यह कार 10.50 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये में उपलब्‍ध हो सकती है।

Volkswagen Tiguan Car 2024

—Volkswagen Tiguan Car.

upcoming car in 2024: हाल ही में Volkswagen Tiguan 2024 को यूएसए के बाजार में परीक्षण करते हुए देखा गया था। इसका परीक्षण बेहद सीक्रेट तरीके से किया गया है। माना जा रहा Volkswagen Tiguan 2024 के मध्‍य में Launch हो सकती है। इस कार को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है।

वहीं इसके बाहरी आवरण में मौजूदा Volkswagen Tiguan के मुकाबले इसमें हैडलाइट और टैल लाइट में बदलाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा इसके इंटीरियर के बारे में खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन माना जा रहा है इसमें वर्तमान Tiguan जैसा इंटीरियर और इंजन मिलने वाला है, बस इसमें कुछ छोटे बदलाव किये जा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान Tiguan के अनुमान के आधार पर नई Tiguan में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता सकता है। साथ ही 7 स्‍पीड DSG ट्रांसमिशन बरकरार रह सकता है। साथ ही इसके अन्‍य स्‍पेशिफिकेशन में शानदार इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, पैनोरमिक सनरूफ, बेहतरीन साउंड सिस्‍टम मिल सकता है और इसमें ADAS तकनीक का भी प्रयोग किया जा सकता है। वहीं Volkswagen Tiguan price की बात करें तो यह कार 25 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये तक हो सकती है।

Hyundai Tucson Facelift Car 2024

—Hyundai Tucson Facelift Car

Hyundai ने वर्तमान की टक्‍सन फेसलिफ्ट में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं नवम्‍बर 2024 में इसके लॉन्‍च होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। यह SUV 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्‍ध हो सकती है। वहीं Hyundai Tucson Facelift के हैडलैम्‍प में बदलाव किया गया है और साथ ही इसमें अलॉय व्‍हील देखने को मिलेगा।

वहीं कार के अन्‍दर 2 स्‍क्रीन इंटीग्रेट किया गया है जिसमें एक ड्राइवर के लिए और एक इंफोटेनमेंट कार्यों के लिए। इसके अलावा इसमें एक नया स्‍टीरियरिंग दिया गया है। इसके केबिन को मौजूदा Tucson से काफी बेहतर बनाया गया है। वहीं इसके Hyundai Tucson Facelift Price की बात करें तो इसकी कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होकर 35.94 लाख रुपये तक होने सम्‍भावना है। है।               

इन्‍हें भी पढ़ें…

Xiaomi SU7 EV हुई लॉन्‍च, कम कीमत पर Tesla और BYD को देगी मात  

गदर डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition हुआ Launch

Leave a comment