Mahindra XUV 3XO: दो वेरिएंट की Demand इतनी, मिल रहा लम्‍बा Waiting Period, पछताने से पहले जान लें पूरी जानकारी

Mahindra XUV 3XO Demand: Demand for two variants is so much, getting long waiting period, know complete information before regretting.

  • एंट्री लेवल वेरिएंट की देरी से होगी डिलीवरी
  • सबसे ज्‍यादा पसंद आ रहे ग्राहकों दो कलर

Mahindra Xuv 3xo Waiting Period: महिन्‍द्रा ने अपनी एक्‍सयूवी 3XO की बुकिंग को लेकर हाई डिमांड देखने को मिली है। कम्‍पनी अपने ग्राहकों डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड (Waiting Period) का समय दे रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा ने अपनी नई एसयूवी महिन्‍द्रा XUV 3XO को लॉन्‍च किया था। लॉन्‍च होने के बाद से इसकी काफी ज्‍यादा मांग (Mahindra XUV 3XO Demand ) हो रही है। हालांकि अभी Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी 26 मई शुरू (Delivery Start) कर गई है।

वहीं कम्‍पनी अब तक लगभग इस एसयूवी की 50 हजार से ज्‍यादा बुकिंग (Booking For Sale) प्राप्‍त कर चुकी है। कम्‍पनी के लिए डिलीवरी दकदम शुरू करना सम्‍भवना नहीं होगा। इसलिए कम्‍पनी अपने ग्राहकों को बुकिंग करते समय वेटिंग पीरियड अवधि दे रही है। यदि आप भी महिन्‍द्रा की इन कारों को खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए Mahindra XUV 3XO की Demand और mahindra xuv 3xo Waiting Period जानना बहुत जरूरी है।

Mahindra XUV 3XO Grey colour Design

XUV 3XO के कौन से वेरिएंट और कलर सबसे ज्‍यादा डिमांड में (Mahindra XUV 3XO Demand in Variant And Colour And Specification)

महिन्‍द्रा के डीलरों से मिली जानकारी के अनुसार, Mahindra XUV 3XO के दो वेरिएंट की सबसे डिमांग (Demand)  देखी गई है, जिसमें AX5 और AX5 L वेरिएंट शामिल है।

Mahindra XUV 3XO AX5 Variant: महिन्‍द्रा की इस एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और कनेक्‍टेड कार टेक्‍नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा इसमें 16 इंच मंड कट अलॉय व्‍हील के साथ इलैक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल विंग मिरर और TPMS मिलता है। वहीं बात करें Mahindra XUV 2024 के इस नये मॉडल की कीमत (Price) की तो यह 10.69 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) में मिलना शुरू हो जाती है।

Mahindra XUV 3XO Sunroof

Mahindra XUV 3XO AX5 L Variant: महिन्‍द्रा के AX5 L वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, इलैक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्‍ड ग्‍लव बॉक्‍स के साथ-साथ इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक भी मिलती है। वहीं इस वेरिएंट की कीमत (Price) की शुरूआत 11.99 लाख रुपये से (एक्‍स शोरूम) है।

बता दें कि इन दोनों वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा उपलबध नहीं है। और वहीं XUV 3XO के दूसरे टॉप स्‍पेक वेरिएंट AX7 और AX7 L में सनरूफ दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट ने कुछ शहरों अच्‍छी खासी बुकिंग प्राप्‍त की है। इसके अलावा ग्राहक मिड स्‍पेक AX5 L और AX5 में एवरेस्‍ट व्‍हाइट और नेबुला ब्‍लू कलर (Colour) को ज्‍यादातर पसंद किया जा रहा है।  

डिलीवरी के लिए कितना करना पड़ रहा इंतजार (mahindra xuv 3xo waiting period)

मिली जानकारी के अनुसार, Mahindra SUV 2024 मिड-स्पेक AX5, AX5 L, MX3 और MX3 प्रो ट्रिम्‍स  वेरिएिंट की डिलीवरी 26 मई से शुरू कर दी गई है। वहीं इसके अन्‍य एंट्री लेवल वेरिएंट MX1, MX2 और MX2 प्रो ट्रिम्स और टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L वेरिएंट के लिए डिलीवरी की शुरूआत जून और जुलाई के मध्‍य होने की सम्‍भावना है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिन्‍द्रा की इस एसयूवी की मांग (Mahindra XUV 3XO Demand) ज्‍यादा होने की वजह से कम्‍पनी की ओर से कहा जा रहा है, कि एंट्री लेवल ट्रिम्‍स वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 6 महीने का डिलीवरी समय दिया जा रहा है। वहीं टॉप स्‍पेक वेरिएंट AX7 और AX7 L ग्राहकों को तीन महीने के लिए बोला जा रहा है।

इन्‍हें भी पढें….

Leave a comment