EMPS Scheme 2024: भारत की केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों के लिए नई Electric Mobility Promotion Scheme (EMPS Scheme 2024) स्कीम लेकर आई है। इसके अन्तर्गत सरकार ने 500 करोड़ रुपये का बजट पास किया है।

इस स्कीम के जरिए ग्राहक कम कीमत पर Electric Vehicle की खरीदारी कर सकता है। इस स्कीम का लाने का सरकार का मकसद थ्री व्हीलर और टू व्हीलर की सेल को बढ़ाना है और इससे टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों की दाम सस्ते होंगे। यह योजना 1 अप्रैल 2024 से लागू होने जा रही है।
EMPS Scheme 2024 के बढ़ेगी ईवी की बिक्री
EMPS Scheme 2024: हैवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय के अनुसार EMPS Scheme के अन्तर्गत 500 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। सरकार ने FAME-2 स्कीम के तहत 11500 करोड़ का बजट का आवंटन किया था, वहीं इससे पहले इस स्कीम पर 10,000 करोड का बजट पास किया गया था।
सरकार इतना बड़ा बजट पेश ग्राहकों को Electric Vehicle खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए कर रही है। भारी उध्योग मंत्रालय के मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने बताया कि EMPS Scheme 2024 उन ईवी व्हीकल्स पर लागू होगी जो 31 मार्च 2024 तक खरीदे गये हैं।

Fame India Scheme बजट
Fame India Scheme के तहत सरकार ने बजट को संशोधित करते हुए 7048 करोड़ रुपये का बजट पास किया था। जिसके अन्तर्गत 4048 करोड़ रुपये इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन और ईवी बस बनाने को बजट बनाया गया था और वहीं बाकी का बजट इलैक्ट्रिकल टू व्हीकल्स बनाने के लिए दिया गया था। फेम इंडिया स्कीम के तहत अपने ही देश में ईवी पार्ट्स का निर्माण करना, चार्जर्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सब्सिडी देकर ईवी सेक्टर को बढ़ावा देना है।

Fame 2 Scheme के तहत ईवी ग्राहकों को मिला 5829 करोड़़ का फायदा
बता दें कि, Fame 2 Scheme के तहत सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के कारण देश में ईवी वाहनों के खरीदारों की संख्या में वृद्धि हुई है। Fame 2 scheme की शुरूआत 2019 में हुई थी। इस योजना के तहत 5829 करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सिडी का फायदा ईवी ग्राहकों को हो चुका है। जिसके अन्तर्गत 1.41 लाख थ्री व्हीलर, 12 लाख इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर और 16991 फोर व्हीलर्स इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स शामिल हैं।
Rs 500 cr Electric Mobility Promotion Scheme to support:
— Parikshit Luthra (@Parikshitl) March 13, 2024
3.37 lakh e2w. Incentive – Rs 5000/KWH. Cap at Rs 10000
41306 e3w. Incentive Rs 5000/KWH. Capped at Rs 25000
13590 e ricks. Incentive Rs 5000/KWH. Cap at Rs 25000
25238 L5 e3w. Incentive Rs 5000/kwh. Cap at Rs 50000 👇 https://t.co/blVNtTBmWR
इस स्कीम के तहत ईवी और पेट्रोल व्हीकल्स की कीमत में आया अन्दर
एक रिपोर्ट की माने तो एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक और बजाज मार्केट बाजार ईवी व्हीकल्स की सप्लाई कर रहे हैं। सरकार की इस स्कीम से पेट्रोल चालित टू व्हीलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत के अंतर को कम करने में मदद मिली है। और ईवी वाहन सेक्टर में की बिक्री लगातार बढ़ोत्तरी भी देखने के मिल रही है। यह Face 2 Scheme ईवी सेक्टर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
इन्हें भी पढ़ें…
Hyundai Creta EV की सीक्रेट छवि आई सामने, हुई टैस्टिंग, जानें बेहतरीन फीचर्स
Xiaomi SU7 EV हुई लॉन्च, कम कीमत पर Tesla और BYD को देगी मात