Vivo X Fold 3 Pro फोल्‍डेबल फोन 32 Mp सेल्‍फी कैमरा और 5700 mAh की बैटरी के साथ लॉन्‍च, जानें कीमत के साथ सभी फीचर्स   

देश में Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्‍च कर दिया गया है। यह नया शानदार फोन वनप्‍लस, टेक्‍नो और सैमसंग कम्‍पनियों के स्‍मार्टफोन को  कड़ी टक्‍कर देने जा रहा है।

Vivo X Fold 3 Pro foldable phone launched with 32 Mp selfie camera and 5700 mAh battery, know all the features along with the price

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • इसमें मिलती 8.03-इंच AMOLED मुख्य बड़ी डिस्प्ले
  • 24 महीने की आसान किस्‍तों पर मिल रहा फोन

Vivo X Fold 3 Pro Launch: अब भारत के बाजार में एक और फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन ने जगह बना ली है। देश में Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्‍च कर दिया गया है। यह नया शानदार फोन वनप्‍लस, टेक्‍नो और सैमसंग कम्‍पनियों के स्‍मार्टफोन को  कड़ी टक्‍कर देने जा रहा है। इस फोन में काफी पतला डिजाइन दिया गया है। इस 11.2 mm डिजाइन वाले फोल्‍डेबल फोन में कई शानदार फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये हैं।

Vivo X Fold 3 Pro Price in india

Vivo X Fold 3 Pro का यह फोन सिंगल स्‍टोरेज विकल्‍प में भारत में उपलब्‍ध कराया जा रहा है। यह फोन सिंगल वेरिएंट 16 GB रैम और 512 GB स्‍टोरेज पर भारत में 1,59,999 रुपये की कीमत (Price in India) में लॉन्‍च किया गया है।

Vivo X Fold 3 मोबाइल फोन की ई कॉमर्स स्‍टोर फ्लिपकार्ट, अेमजन पर प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। और साथ ही यह स्‍लीम-ट्रीम फोन आसान EMI पर भी उपलब्‍ध है, यह 24 महीने के लिए 6,666 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।  

इन्‍हें भी पढ़ें… भारत का पहला वाटरप्रूफ OPPO F27 Pro+ 5G इस दिन होगा लॉन्‍च, फीचर्स का हुआ खुलासा

Vivo X Fold 3 Pro Features

Display: वी एक्‍स फोल्‍ड के इस फोन में एक्‍स्‍टर्नल स्‍क्रीन एमोलेड 6.53 इंच स्‍क्रीन और 2480 x 2200 का पिक्‍सल का रिजोल्‍यूशन मिलता है। इसका इंटरनल डिस्‍पले 8.03 इंच इमोलेड पैनल, 2748 x 1172 का पिक्‍सल रिजोल्‍यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस उपलब्‍ध होती है।

SpecificationFeatures
डिस्प्ले8.03-इंच AMOLED
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 3 
रैम16GB
स्टोरेज512GB
कैमराट्रिपल 50MP 
बैटरी5700mAh
चार्जिंग100W

Processor : वीवो का यह नया फोन क्‍वालकॉम चिपसेट स्‍नेपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ मिल रहा है। Vivo X Fold 3 Pro मोबाइल में बड़े स्‍टोरेज वाले गेम के साथ सभी बड़े कामों को आसानी से किया जा सकता है।

Storage : इस फोन में 16 GB की LPDDR5x रेम (Ram) और 512 GB UFS 4.0 का इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Camera: Vivo X Fold 3 Pro में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए रियर में 3 कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50Mp का OV50H प्राइमरी, 50MP अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस, 3x ऑप्‍टीकल जूम और 70 मिमी फोकस लेंस और 64 MP पेरिस्‍कोप लेंस उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा सेल्‍फी का ध्‍यान रखते हुए 32Mp का कैमरा मिलता है।

Battery : X Fold 3 Pro में 5700 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, इसमें 100 वाट की फास्‍ट चार्जिंग स्‍पीड और 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग स्‍पीड मिलती है।

Operating System : यह फोन Origin OS 4 ऑपरेटिंग सिस्‍टम्‍ के साथ आता है।

Other Features : इस फोन में वायरलेस लॉसलेस हाईफाई ऑडियो, वाईफाई-7, स्‍टीरियो स्‍पीकर और डुअल सिम 5 जी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आईआर ब्‍लास्‍टर एनएफसी, धूल और पानी से सुरक्षा हेतु IPX8 रेटिंग और साथ ही इसे AI फीचर्स से भी लैस किया गया है।

Leave a comment