
- 44 वाट के फास्ट चार्जिंग का मिल सपोर्ट सिस्टम
- ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीदें
Vivo Y58 5G : स्मार्टफोन की दिग्गज कम्पनी Vivo ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए नया ‘वीवो वाई58 5जी’ (Vivo Y58 5G) को भारतीय मार्केट में लॉन्च (Launched) कर दिया है। कम्पनी ने इस फोन को शानदार फीचर्स और दमदार लुक से साथ बाजार में उतारा है। साथ ही, यह किफायती दाम में भी उपलब्ध हो रहा है।
Vivo Y58 5G मोबाइल फोन में 8GB रैम मिल रही है और 50MP पिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन में लम्बे बैकअप के लिए हाई पावर बैटरी उपलब्ध कराई जा रही है। इस फोन के लॉन्च होते ही ऑनलाइन मार्केट में तेजी के साथ बुकिंग देखी गई है।
यदि आप भी वीवो के मोबाइल फोन में चिलचस्पी रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। तो चलित जानते हैं Vivo Y58 5G फीचर्स (Features) और कीमत (Price) के साथ अन्य डिटेल के बारे में है।
Vivo Y58 5G हाईलाइट
कैमरा | 50Mp |
बैटरी | 6000mAh |
रैम | 8GB |
चार्जिंग पावर | 44W |
ये भी पढ़ें…सबको ठिकाने लगाने OPPO Reno 12 और 12 Pro ग्लोबली हुए लॉन्च, धांसू कैमरे के साथ मिल रही 5000mAh की बैटरी
Vivo Y58 5G स्पेशिफिकेशन
Display : वीवो के इस नए फोन की डिस्पले को 6.72 इंच के साथ काफी बड़े आकार में रखा गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz के रिफ्रेश और 2408 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में मूवी देखने और गेमिंग के समय अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Processor: ‘वीवो वाई58 5जी’ (Vivo Y58 5G) में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि 4 जनरेशन का प्रोसेसर है। और इसमें 2.3Hz की क्लॉक स्पीड मिलती है।
Storage And Ram : वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं बात करें रैम की तो इसमें 8GB की रैम उपलब्ध कराई गई है। यदि आप चाहे तो इसमें फोन में 16GB तक रैम एक्सपेंड करा सकते हैं।
Camera : Y58 मोबाइल फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP पिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ में 2 MP का दूसरा सेंसर उपलब्ध कराया गया है। वहीं सेल्फी हेतु 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें कि 8MP के फ्रंट कैमरा द्वारा काफी शानदार सेल्फी ली जा सकती है।
Battery : वीवो के फोन को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष तौर बैटरी बैकअप ध्यान दिया गया है। इसमें 6000mAh हाई पावर बैटरी दी गई है, जिससे ग्राहक लम्बे समय फोन को इस्तेमाल कर सकता है।
Charging : इस फोन की हाई बैकअप बैटरी को चार्ज करने के लिए 44 वाट तक का फास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Processor : वीवो Y58 में मोबाइल फोन में फनटच OS 14 प्रोससर का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर एंड्रायड 14 पर बेस्ड है।
Other Features : इस फोन में अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो यह Vivo Y58 5G फोन 4जी और 5जी दोनों तकनीक आधारित है। इसमें साइड फिंगर प्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ और वाईेफाई के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलता हैं। साथ ही, इसमें खास बात यह भी है कि इसको IP64 रेटिंग वाली कई खूबियों से सुसज्जित किया गया है।
Vivo Y58 5G कीमत और कलर वेरिएंट
बात करें वीवो वाई57 की कीमत (Vivo Y58 5G Price) की तो यह मात्र19,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कम्पनी इस फोन को 2 कलर वेरिएंट (Colour Variant) के साथ लेकर आई है, जिसमें हिमालयन ब्लू (Himalayan Blue) और सुन्दरबन ग्रीन (Sundarbans Green) कलर शामिल हैं। वीवो Y58 मोबाइल फोन को ऑनलाइन या ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।